सैमसंग गैलेक्‍सी स्‍टार प्रो: 5,949 रुपए का नया एंड्रायड स्‍मार्टफोन

|

साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग की सेल में धीरे-धीरे कमी आने लगी है वहीं जियोमी जैसी कई दूसरी चाइनीज कंपनियों ने सैमसंग की चिंताएं और बढ़ा दी हैं। सैमसंग ने लो इंड मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने के इरादे से नया स्‍टार प्रो GT-S7262 लांच किया है। इंट्री लेवल सेगमेंट के अंदर लांच किए गए इस नए फोन को ग्रीन, व्‍हाइट और रेड कलर में लांच किया है।

वहीं इसके फीचरों पर नजर डालें तो फोन में 4 इंच की टीएफटी स्‍क्रीन दी गई है जो 480 x 800 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है। सिंगल कोर प्रोसेसर पर चलने वाले स्‍टार प्रो जीटी -S7262 में 512 एमबी की रैम दी गई है।

सैमसंग गैलेक्‍सी स्‍टार प्रो: 5,949 रुपए का नया एंड्रायड स्‍मार्टफोन

अगर मार्केट में इस रेंज के दूसरे स्‍मार्टफोन्‍स पर नजर डालें तो सैमसंग जीटी प्रो में कुछ ऐसा खास नहीं है जिसकी वजह से इसे खरीदा जाए। हां अगर आप ब्रांड के पीछे भागते हैं तो इसे खरीद सकते हैं। फोन के कैमरे पर नजर डालें तो स्‍टार जीटी प्रो में 2 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा दिया गया है। फोन कनेक्‍टीविटी के लिए वाईफाई, माइक्रोएसडी कार्ड जैसे दूसरे फीचर मौजूद हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung seems to be on a wild launching spree right now. Just yesterday, the South Korean tech titan made the Galaxy Core 2 available in in India, and today yet again, the company has made its new low-end smartphone - the Galaxy Star Pro GT-S7262 available via official online store at the price of Rs. 6,110.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X