सैमसंग गैलेक्‍सी टैब एस 8.4: एपल आईपैड मिनी का बाप है ये

|

सैमसंग ने इस साल अब तक का सबसे थिन टैब एस 8.4 कुछ ही दिनों पहले बाजार में उतारा है, कंपनी ने टैब को दो स्‍क्रीन साइज मॉडल के साथ बाजार में उतारा है। जिसमें 10.5 इंच स्‍क्रीन और 8.4 इंच के स्‍क्रीन साइज ऑप्‍शन दिया गया है। टैब एस की सबसे खास बात है इसका साइज 6.6 एमएम है जो आईपैड मिनी से भी पतला है। टैब एस के दोनों मॉडलों का वेट हल्‍का है साथ ही इनमें एमोल्‍ड स्‍क्रीन दी गई है वहीं इनका स्‍क्रीन साइज 2,560 x 1,600 रेज्‍यूलूशन है जो इस स्‍क्रीन साइज में बेस्‍ट रेज्‍यूलूशन है।

डिजाइन
टैब एस 8.4 की मोटाई 6.6 एमएम है जो इसे नेक्‍सस 7 और आईपैड मिनी रेटिना से भी पतला टैबलेट बनाती है। इसका वेट मात्र 294 ग्राम है जिसकी वजह से इसे आप एक हाथ से बड़े आराम से पकड़ सकते हैं। सैमसंग के नए टैब की डिज़ाइन इस जनरेशन के स्‍मार्टफोन से प्रेरित लगती है। हालाकि इसकी पूरी बॉडी प्‍लास्‍टिक की बनी हुई है। डिवाइस के साइड में गोल्‍ड फ्रेम फिनिश दी गई है।

स्‍क्रीन
टैब एस 8.4 में दी गई स्‍क्रीन 2560 x 1600 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करता है जिसका कांट्रास्‍ट रेशियो अच्‍छा है, अगर इसकी स्‍क्रीन क्‍वालिटी की बात करें तो अभी के टैब में ये बेस्‍ट स्‍क्रीन दिखी है।

डिजाइन

डिजाइन

टैब एस 8.4 की मोटाई 6.6 एमएम है जो इसे नेक्‍सस 7 और आईपैड मिनी रेटिना से भी पतला टैबलेट बनाती है। इसका वेट मात्र 294 ग्राम है जिसकी वजह से इसे आप एक हाथ से बड़े आराम से पकड़ सकते हैं। सैमसंग के नए टैब की डिज़ाइन इस जनरेशन के स्‍मार्टफोन से प्रेरित लगती है। हालाकि इसकी पूरी बॉडी प्‍लास्‍टिक की बनी हुई है। डिवाइस के साइड में गोल्‍ड फ्रेम फिनिश दी गई है।

स्‍क्रीन

स्‍क्रीन

टैब एस 8.4 में दी गई स्‍क्रीन 2560 x 1600 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करता है जिसका कांट्रास्‍ट रेशियो अच्‍छा है, अगर इसकी स्‍क्रीन क्‍वालिटी की बात करें तो अभी के टैब में ये बेस्‍ट स्‍क्रीन दिखी है।

ओएस
 

ओएस

एंड्रायड 4.4 किटकैट के साथ टैब एस 8.4 में टचविज यूआई दिया गया है जिसमें वीडियो प्‍ले करते समय या स्‍क्रॉल करते समय कोई दिक्‍कत नहीं होती। इसके अलावा टैबलेट के होम बटन में फिंगरप्रिंट स्‍कैनर का ऑप्‍शन दिया गया है जिसकी मदद से आप टैब में लॉगइन कर सकते हैं।

प्रोसेसर

प्रोसेसर

सैमसंग गैलेक्‍सी टैब एस 8.4 में 3 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 128 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं जो एपल आईपेड रेटिना मिनी को कड़ी टक्‍कर देगा। इसके अलावा सैमसंग ने कुछ सलेक्‍टेड मार्केट में इसका क्‍वॉड कोर स्‍नैपड्रैगन 800 चिप मॉडल भी बाजार में उतारा है।

कैमरा और वीडियो

कैमरा और वीडियो

सैमसंग 8.4 में 8 मेगापिक्‍सल का रियर फेसिंग कैमरा और 2 मेगापिक्‍सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है जिसे प्रयोग करन पर हमने पाया इसमें वीडियो रिकार्डिंग करने में दूसरे टैबलेट के मुकाबले ज्‍यादा सहूलियम रहती है। इसमें आप फुल एचडी वीडियो 1080 पिक्‍सल क्‍वालिटी के साथ रिकार्ड कर सकते हैं।

ओएस
एंड्रायड 4.4 किटकैट के साथ टैब एस 8.4 में टचविज यूआई दिया गया है जिसमें वीडियो प्‍ले करते समय या स्‍क्रॉल करते समय कोई दिक्‍कत नहीं होती। इसके अलावा टैबलेट के होम बटन में फिंगरप्रिंट स्‍कैनर का ऑप्‍शन दिया गया है जिसकी मदद से आप टैब में लॉगइन कर सकते हैं।

प्रोसेसर
सैमसंग गैलेक्‍सी टैब एस 8.4 में 3 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 128 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं जो एपल आईपेड रेटिना मिनी को कड़ी टक्‍कर देगा। इसके अलावा सैमसंग ने कुछ सलेक्‍टेड मार्केट में इसका क्‍वॉड कोर स्‍नैपड्रैगन 800 चिप मॉडल भी बाजार में उतारा है।

कैमरा और वीडियो
सैमसंग 8.4 में 8 मेगापिक्‍सल का रियर फेसिंग कैमरा और 2 मेगापिक्‍सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है जिसे प्रयोग करन पर हमने पाया इसमें वीडियो रिकार्डिंग करने में दूसरे टैबलेट के मुकाबले ज्‍यादा सहूलियम रहती है। इसमें आप फुल एचडी वीडियो 1080 पिक्‍सल क्‍वालिटी के साथ रिकार्ड कर सकते हैं।

सैमसंग टैब 8.4 इंच मॉडल इंडियन मार्केट में 37,800 रुपए में लांच किय गया है।

 

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X