सैमसंग का नया गैलेक्सी एक्टिव नियो लॉन्च, कीमत 10,800 रुपए

By Agrahi
|

सैमसंग ने अपना नया फोन गैलेक्सी एक्टिव नियो लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह फोन एक बजट स्मार्टफोन है। इसकी कीमत 10,800 रूपए रखी गयी है। गैलेक्सी एक्टिव नियो डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट फोन भी है। इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन के साथ 4.5 WVGA डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी ने फ़िलहाल यह फोन जापान में लॉन्च किया है। अभी इसके भारत में लॉन्च होने को लेकर कोई जानकारी नहीं है।

सैमसंग का नया गैलेक्सी एक्टिव नियो लॉन्च, कीमत 10,800 रुपए

फीचर्स:

48,902 रुपए में खरीद रहे हैं 15,408 रुपए का स्‍मार्टफोन48,902 रुपए में खरीद रहे हैं 15,408 रुपए का स्‍मार्टफोन

- सैमसंग गैलेक्सी एक्टिव नियो में 4.5 WVGA डिस्प्ले है, जिसकी रिजॉल्यूशन 480x800 है।
-इस फोन का रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल है वहीं फ्रंट फेसिंग 2 मेगापिक्सल है।
-इस फोन में 2 जीबी रैम दी गई है।

सैमसंग का नया गैलेक्सी एक्टिव नियो लॉन्च, कीमत 10,800 रुपए

6.8 इंच का ये फैबलेट भारत में हुआ लॉन्च6.8 इंच का ये फैबलेट भारत में हुआ लॉन्च

- एक्टिव नियो की इंटरनल मैमोरी 16 जीबी है जिसे बढ़ा कर 128 जीबी तक किया जा सकता है।
-गैलेक्सी एक्टिव नियो में 1.2GHz 64 बिट क्वॉर्ड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 410 है।
-इसमें 2200mAh की बैटरी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
samsung has launched a new smartphone galaxy active neo. Company has launched this phone in Japan. Its price is 10,800 rupees. This phone comes with dust and water resistance.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X