सैमसंग का लो-बजट फोन गैलेक्सी J1 Ace भारत में लॉन्च

By Agrahi
|

सैमसंग ने अपने लो बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी J1 Ace को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस हैंडसेट की कीमत 6,300 रुपए रखी है। आपको बता दें कि इस हैंडसेट के बारे में सबसे पहले जानकारी मुंबई के एक रिटेल स्टोर द्वारा दी गई थी।

सैमसंग का लो-बजट फोन गैलेक्सी J1 Ace भारत में लॉन्च

कंपनी ने अपने इस लो बजट स्मार्टफोन को खासकर उन यूज़र्स के लिए लिए पेश किया है जो गैजेट्स आदि में ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं। सैमसंग गैलेक्सी J1 Ace डुअल सिम सपोर्ट करता है।

फ्री सेवा देने के बाद भी हर मिनट लाखों कमाता है गूगलफ्री सेवा देने के बाद भी हर मिनट लाखों कमाता है गूगल

फीचर्स-
1-इस हैंडसेट में 4.3 इंच का सुपर Amoled डिस्प्ले है इसके अलावा ये फोन 480*800 पिक्सल का रेजोल्यूशन क्वालिटी देता है।
2-सैमसंग का यह नया फोन एंड्रॉइड किटकैट 4.4 ओएस पर काम करता है।
3-इस फोन में 1.3 GHz का डुअल कोर प्रोसेसर सिया गया है।
4-इसमें 521 MB रैम है। मेमोरी की बात की जाए तो गैलेक्सी J1 Ace में 4 GB इंटरनल मेमोरी है। कंपनी का दावा है कि मेमोरी को माइक्रो एसडी स्लॉट की मदद से 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है।

अनोखे मगर बेहद काम के गैजेट्सअनोखे मगर बेहद काम के गैजेट्स

5-सैमसंग ने अपने इस लो बजट स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2 मेगापिक्लस का फ्रंट कैमरा दिया है।
6-सैमसंग के इस हैंडसेट में 1800 mAh पावर की बैटरी है।
7-कनेक्टिविटी के लिए इस हैंडसेट में Wi-Fi, ब्लूटूथ, A-GPS, GPRS/ EDGE, 3G और Micro-USB जैसे ऑप्शन हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
samsung launched its low-budget smartphone galaxy ace j1. it is a 3G phone. it runs on 4.4 kitkat android. it has a 5mp camera.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X