सैमसंग ने उतारा 13 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्लिम फोन A7

By Rahul
|

सैमसंग ने अपनी मिड रेंज सीरीज के अंदर एक नया हैंडसेट लांच किया है, सैमसंग ने गैलेक्‍सी ए 7 को 30,499 रुपए में रुपए उतारा है। सैमसंग के ऑनलाइन ई स्‍टोर में गैलेक्‍सी ए 7तीन कलर ऑप्‍शन के साथ बिक्री के लिए उपलब्‍ध है। एंड्रायउ 4.4 किटकैट ओएस के साथ फोन में टचविज़ यूनीक इंटरफेज दिया गया है। जब आप 30,499 रुपए में खर्च कर रहे हैं तो उसमें

कैमरा भी अच्‍छा होना चाहिए। सैमसंग गैलेक्‍सी ए 7 में 5.5 इंच की फुल एचडी सुपर एमोल्‍ड स्‍क्रीन दी गई है साथ में मेटल फ्रेम इसके प्रोफेशनल लुक देता है। फोन की पॉवर पर नजर डालें तो इसमें 1.5 गीगाहर्ट का क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 615 ऑक्‍टाकोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन में कनेक्‍टीविटी के लिए 3जी, 4जी, जीआरएस, एनएफसी, ब्‍ल्‍टूथ, ड्युल सिम जैसे फीचर दिए गए हैं।

Screen

Screen

फोन में 5.5 इंच की फुल एचडी सुपर एमोल्‍ड स्‍क्रीन दी गई है।

Camera

Camera

फोन में 13 मेगापिक्‍सल का कैमरा लगा हुआ है, वहीं सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्‍सल का है।

SOFTWARE

SOFTWARE

फोन में एंड्रायड 4.4 ओएस के साथ टच विज़ यूआई और जावा सपोर्ट दिया गया है। 

CONNECTIVITY
 

CONNECTIVITY

फोन के कनेक्‍टीविटी फीचरों पर नजर डालें तो इसमें वाईफाई, जीपीएस, ब्‍लूटूथ जैसे फीचर दिए गए हैं।

Processor

Processor

फोन में 1 गीगाहर्ट का ऑक्‍टाकोर प्रोसेसर और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X