सैमसंग गैलेक्‍सी के जूम: कैमरे और स्‍मार्टफोन का मज़ा लीजिए साथ-साथ

By Rahul
|

दक्षिण कोरिया की हैंडसेट कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स ने आज भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन गैलेक्सी के जूम पेश किया। अमेजन डॉट इन पर के जूम को 29,999 रुपए में प्री ऑर्डर कर सकते हैं। इसके अलावा के जूम स्‍मार्टफोन कैमरा को सैमसंग स्‍टोर से भी खरीदा जा सकता है। अमेजन पहले के 1000 के जूम कैमरा स्‍मार्टफोन कस्‍टमर को 6000 रुपए का ऑफर भी दे रहा है।

गैलेक्‍सी के जूम में 4.8 इंच की सुपर एमोल्‍ड एचडी स्‍क्रीन दी गई है जो 1280×720 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है। हेक्‍सा कोर एसओसी प्रोसेसर पर रन करने वाले के जूम में एंड्रायड का 4.4 किटकैट ओएस दिया गया है। के जूम को खासतौर से उन लोगों के लिए बनाया गया है जो एक अच्‍छा कैमरा स्‍मार्टफोन लेना चाहते हैं इसमें 20.7 मेगापिक्‍सल का बीएसआई सेंसर कैमरा दिया गया है जो 10 एक्‍स जूम सपोर्ट करता है साथ में इमेज स्‍टेबलाइजेशन, आटो फोकस, लिड, जिनॉन फ्जैश, लो लाइट शॉट जैसे फीचर दिए गए हैं।

खास विशेष प्रकार के 10 एक्स जूम कैमरा वाले इस हैंडसेट की कीमत 29,999 रुपये है। गैलेक्सी के जूम कल से उपलब्ध होगा। 4.8 इंच स्क्रीन वाले इस हैंडसेट में हेक्साकोर प्रोसेसर लगा है और यह नए एंड्रायड किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।

आईए देखते हैं के जूम में दिए गए फीचर

1

1

के जूम में 4.8 इंच की एमोल्‍ड स्‍क्रीन दी गई है जो 1280×720 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है।

2

2

के जूम को खासतौर से उन लोगों के लिए बनाया गया है जो एक अच्‍छा कैमरा स्‍मार्टफोन लेना चाहते हैं इसमें 20.7 मेगापिक्‍सल का बीएसआई सेंसर कैमरा दिया गया है जो 10 एक्‍स जूम सपोर्ट करता है साथ में इमेज स्‍टेबलाइजेशन, आटो फोकस, लिड, जिनॉन फ्जैश, लो लाइट शॉट जैसे फीचर दिए गए हैं।

3

3

के जूम में हेक्‍सा कोर प्रोसेसर दिया गया है जिससे इसमें आप मल्‍टीटास्‍किंग काम कर सकते हैं साथ ही स्‍मूद यूआई और गेम्‍स भी स्‍मूद रन करते हैं।

4

4

फोन में एंड्रायड का किटकैट 4.4 वर्जन दिया गया है साथ में 2 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे बढ़ा सकते हैं।

5

5

सैमसंग के जूम में 6 महिने की एसेसरीज में और डिवाइस में 1 साल की वारंटी दे रही है। पॉवर बैकप के लिए स्‍मार्टफोन कैमरा में 2430 एमएएच की बैटरी दी गई है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Like Motorola, Samsung has also signed a deal with another e-commerce site- Amazon.in to sale its latest Galaxy K Zoom in India. The smartphone, which went up for pre-order earlier this month at the price of Rs. 29,999 can now be bought at the same price. It will start shipping in black, white and blue color variants from today

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X