सैमसंग जल्द पेश करेगी Z 1 स्‍मार्टफोन

By Rahul
|

सैमसंग जल्‍द भारत में Tizen OS बेस स्‍मार्टफोन बनाने की योजना बना रहा है। दक्षिण कोरिया कंपनी सैमसंग ने कुछ समय पहले ही टाइजेन ओएस स्‍मार्टफोन भारत में लांच किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सैमसंग उत्तर प्रदेश के नोएडा में बने अपने संयंत्र में नए स्‍मार्टफोन का निर्माण कर सकता है कंपनी ने हर महिने 40 लाख मोबाइल बनाने का लक्ष्‍य रखा है।

पढ़ें: सेल्‍फी लेने के शौकीन हैं तो ले आइए बेस्‍ट सेल्‍फी स्‍मार्टफोन

सैमसंग जल्द पेश करेगी Z 1 स्‍मार्टफोन

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग इस समय दुनिया की सबसे बड़ी स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी है जिसने सिर्फ भारत में ही टाइजेन बेस समार्टफोन लांच किया है। इसकी कीमत 5700 रुपए रखी गई है, हो सकता है सैमसंग इसे अगले महिने तक बांग्‍लादेश में भी लांच करे। सूत्रों के अनुसार सैमसंग ने अभी तक टाइजेन फोन के करीब 50,000 से लेकर 55,000 हैंडसेट बेंच डाले हैं।

पढ़ें: ये 10 स्‍मार्टफोन आपको देंगे सबसे ज्‍यादा बैटरी बैकप

सैमसंग जल्द पेश करेगी Z 1 स्‍मार्टफोन

टाइजेन बेस सैमसंग जेड 1 के फीचरों पर नजर डालें तो इसमें 1.2 गीगाहर्ट ड्युल कोर प्रोसेसर, 768 एमबी रैम और 4 जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ 64 जीबी तक मैमोरी एक्‍पेंड करने का ऑप्‍शन दिया गया है।

सैमसंग जल्द पेश करेगी Z 1 स्‍मार्टफोन

फोन में 3.1 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा और वीजिए सेकेंडरी कैमरा लगा हुआ है। पिछली साल सैमसंग ने अपने डेवलपर कांफ्रेंस के दौरान जेड 1 को शोकेस किया था। इससे पहले सैमसंग बाडा ओएस आधारित हैंडसेट उतार चुकी है तो मार्केट में चल नहीं पाए।

 
Best Mobiles in India

English summary
The South Korean firm, which is the world’s largest smartphone player, had launched the device earlier this month in India.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X