सउदी अरब में ब्‍लॉक हो सकती है वाट्स एप्‍प

|

सउदी अरब में जल्‍द मैसेजिंग एप्‍लीकेशन वॉट्सएप्‍प ब्‍लॉक कर दी जाएगी। सउदी अरब के कंम्‍यूनिकेशन एंड इंफार्मेशन टेक्‍नालॉजी कमीशन (CITC) हाल ही में वाइबर नाम की एप्‍लीकेशन पर भी बैन लगाया है जो वॉट्सएप्‍प की तरह ही मैसेजिंग एप्‍लीकेशन है। सीआईटीसी के अनुसार वे टेलिकॉम कंपनियां इन एप्‍लीकेशन की कॉल, टेक्‍ट मैसेज पर नजर नहीं रख पा रही थी जिससे इनके रेवन्‍यू का अंदाजा लगाने में काफी दिक्‍कत होती है।

सीआईटीसी के गवर्नर ने अरब न्‍यूज को जानकारी देते हुए बताया पिछले हफ्ते वाइबर को ब्‍लॉक किया गया है अब उनकी लिस्‍ट में स्‍काईप और वाट्स एप्‍प है। वाट्एप्‍प सउदिया में काफी प्रयोग की जाती है खासकर रमजान के महिने में जो 9 जुलाई से शुरु होता है।

सउदी अरब में ब्‍लॉक हो सकती है वाट्स एप्‍प

सउदी अरब की तीन बड़ी टेलिकॉम कंपनियों जैन सउदी,सउदी टेलिकॉम कंपनी और इतियात इतिसलेट ने सीआईटीसी से कहा है कि या तो उन्‍हें इन एप्‍लीकेशनों को मॉनीटर करने की सुविधा दी जाए या फिर इन्‍हें ब्‍लॉक कर दिया जाए।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X