फेसबुक मेसेंजर से चुका सकेंगे खाने का बिल

By Rahul
|

मनी ऑर्डर तो आप सबको याद ही होगा एक जगह से दूसरी जगह पैसे भेजने के लिए कई दिन का लंबा इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब कुछ सेकेंड में भी आप दुनिया के किसी भी कौने में अपने पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। बैंकों के अलावा सोशल प्‍लेटफार्म में भी इसकी सुविधा आनी शुरु हो गई ।

पढ़ें: वाट्स एप में कैसे बदलें अपना फोन नंबर

इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस फेसबुक ने शुरुआत करते हुए इंस्टैंट मनी की सुविधा शुरु की है। यानी आप फोटो, मैसेज के साथ अब फेसबुक से पैसे भी भेज सकते हैं। हालाकि फिलहाल ये सुविधा केवल अमेरिकी यूजर्स के लिए शुरु की गई है । इसे फेसबुक की मैसेंजर एप में प्रयोग किया जा सकता है इस फीचर की मदद से उपभोक्‍ता रूम का बिल्स, किराया, खाने का बिल पे कर सकता है।

कैसे भेजे फेसबुक से पैसे

फेसबुक मेसेंजर से चुका सकेंगे खाने का बिल

सबसे पहले जिस दोस्‍त को पैसे भेजने हैं उसके मैसेज बॉक्‍स में जॉकर $ का निशान बनाकर उसके आगे जितने पैसे भेजने हैं उसे लिखें, जैसे $100

फेसबुक मेसेंजर से चुका सकेंगे खाने का बिल

इसके बाद किनारे की ओर डेबिट कार्ड की डिटेल भरें।

फेसबुक मेसेंजर से चुका सकेंगे खाने का बिल

डेबिट कार्ड की डीटेल भरने के बाद Pay ऑप्‍शन पर क्‍लिक कर दें।

 
Best Mobiles in India

English summary
Today facebok adding a new feature in Messenger which gives people a more convenient and secure way to send or receive money between friends. This feature will be rolling out over the coming months in the US.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X