हैक हुआ शाहिद कपूर का फेसबुक अकाउंट

By Agrahi
|

बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय शाहिद कपूर का फेसबुक अकाउंट हैक हुआ। खुद शाहिद कपूर ने रविवार को पने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से यह सूचना दी। शाहिद ने अपने

16 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगा iPhone6s और iPhone6s plus16 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगा iPhone6s और iPhone6s plus

हैक हुआ शाहिद कपूर का फेसबुक अकाउंट

फैन्स को यह सूचना देते हुए ट्विटर पर लिखा कि, ' मेरा फेसबुक अकाउंट हैक हुआ है। आशा है कि अकाउंट को जल्द ही रीस्टोर कर लिया जाएगा। अगर किसी को कुछ अजीब या अटपटा दिखे तो समझ जाएं कि वो मैं नहीं।' हालांकि सोमवार को शाहिद ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से सभी फैन्स को बताया कि अकाउंट रीस्टोर कर लिया गया है।

ये हैं 10 सिक्‍योरिटी टिप्‍स जो आपके फेसबुक को रखेंगी सुरक्षित--

1

1

फेसबुक एकाउंट बनाते समय सदैव एक स्ट्रॉंग पासवर्ड का ही प्रयोग करना चाहिए। याद रखें कि पासवर्ड बनाते समय उसमें लेटर, नंबर और सिम्बल तीनों का उपयोग करने से पासवर्ड स्‍ट्रॉंग बन जाता है।

2

2

फेसबुक में लॉगिन करने के बाद एकाउंट सेटिंग में जाकर एकाउंट सिक्‍योरिटी ऑप्‍शन चूनें और वहां पर बने ईमेल नोटिफिकेशन बॉक्‍स में क्लिक कर दें, इससे अगर कोई दूसरा व्‍यक्ति अपने पीसी से आपकी आईडी डालकर बार बार गलत पासवर्ड डालकर एकाउंट ओपेन करने की काशिश करेगा तो आपकी मेल आईडी में एक मेल नोटिफिकेशन आ जाएगा कि कोई आपका एकाउंट ओपेन करने की कोशिश कर रहा है।

3

3

फेसबुक एक्‍सेस करने का सबसे अच्‍छा तरीका है आप जब भी लॉगइन करें फेसबुक के यूआरएल के शुरुआत में HTTPS (हाईपर टेक्‍ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल सिक्‍योर) को चेक करना न भूलें। उदाहरण के लिए फेसबुक लॉगइन यूआरएल https://www.facebook.com/ होना चाहिए जिसका मतलब है आपका एकाउंट सेफ है।

4

4

जब भी फेसबुक बंद करें उसे लॉग आउट जरूर करें खासकर जब फेसबुक किसी दूसरे के पीसी या फिर लैपटॉप में खोलें। इससे हैकर आपके एकाउंट को आसानी से हैक नहीं कर पाएंगे।

5

5

कुछ वायरस ऐसे होते हैं तो हमारे पीसी में सेव हो जाते हैं और जैसे ही हम कोई भी एकाउंट में लॉगिन करते हैं उसे वे वॉयरस हैक कर लेते हैं। इसलिए सबसे पहले अपने पीसी को वॉयरस से सुरक्षित रखने के लिए उसमें फायरवॉल प्रोटेक्‍शन रखें ओर कोई अच्‍छा सा एंटीवॉयरस इंसटॉल कर लें।

6

6

स्‍टेट्स स्मरण रखें कि जिसमें आप अपने फेसबुक एकांउट का उपयोग करते हों उस मोबाईल या कंप्यूटर का का ब्राउजर हमेंशा अपडेट करते रहें।

7

7

यदि कोई फ्रेंड रिकवेस्ट आती है तो सोच-समझ कर ही स्वीकार करें। सभी की फ्रेंड रिकवेस्ट न स्वीकारें। केवल उन्हीं लोगों की फ्रेंड रिकवेस्ट स्वीकारें जो आपको जानते हों।

8

8

फेसबुक पर कोई भी लिंक या कुछ भी डाउनलोड करने से पहले अच्छे से जांच-परख लें।

9

9

यदि आप सार्वजनिक या अन्य लोगों के साथ शेयर कम्प्यूटर का प्रयोग कर रहे हो तो फेसबुक से लॉग आउट कर लें तो बेहतर रहेगा।

10

10

अपने फेसबुक अकाउंट के लिए आपके निजी मोबाइल नंबर का ही इस्तेमाल करें और इस नंबर की पुष्टि भी करें।

 
Best Mobiles in India

English summary
shahid kapoor facebook account has been hacked. actor shahid himself gave this information to his fans on twitter.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X