स्‍मार्टफोन हो या पीसी सभी में चलेगा माइक्रोसॉफ्ट का 'सिंगल विंडो'

By Rahul
|

माइक्रोसॉफ्ट एक ऐसे ओएस प्‍लेटफार्म पर काम कर हा है जिसे स्‍मार्टफोन, पीसी और टैबलेट के अलावा माइक्रोसॉफ्ट की दूसरी डिवाइसेस में प्रयोग कर सकेंगे यानी एक ओएस सभी में प्रयोग किया जा सकेगा।

पढ़ें: जरा सोंचिए अगर आपकी नाक लंबी और मुंह गायब हो जाए तो

अभी तक माइक्रोसॉफ्ट के खेमें में स्‍मार्टफोन के लिए अलग और पीसी के लिए अलग ओएस मौजूद हैं। इसे कंपनी सिंगल विंडो के नाम से बनाएगी, माइक्रोसॉफ्ट का कहना है 2015 तक विंडो 9 ओएस सभी डिवाइसेस में प्रयोग कर सकेंगे।

स्‍मार्टफोन हो या पीसी सभी में चलेगा माइक्रोसॉफ्ट का 'सिंगल विंडो'

अगर माइक्रोसॉफ्ट ऐसा ओएस बना लेती है तो पहली ऐसी कंपनी होगी जिसका ओएस किसी भी डिवाइस में प्रयोग कर सकेंगे। सूत्रों के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट विंडो 9 को दो वर्जन के साथ बाजार में लांच कर सकती है।

जिसमें पहला वर्जन बेसिक और दूसरा वर्जन प्रो होगा। हम आपको बता दें अभी कुछ दिनों पहले माइक्रोसॉफ्ट ने रेवेन्‍यू बढ़ाने के लिए कंपनी से कई लोगों की छटनी करने की घोषणा की थी। सत्‍या नडेला के माइक्रोसॉफ्ट ज्‍वाइंन करने के बाद से कंपनी में कई बड़े फेरबदल किए जा रहे हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Microsoft is doing away with multiple operating softwares for its multiple devices. Now, there will be be just one Windows for all platforms phone, PC, tablet and even Xbox.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X