'स्‍मार्ट साइलेंट एप' जो चुपचाप रखेगी आपको एलर्ट

By Rahul
|

स्‍मार्ट साइलेंट एप अब आपको फोन साइलेंट होने पर भी जरूरी कॉल की जानकारी देगी। अगर आप अपने फोन से साइलेंट मोड हटाना भूल गए हैं तो टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं स्‍मार्ट साइलेंट एप ऑटोमेटिंग आपका फोन साइलेंट मोड से हटा देगी। यानी आप अपना फोन आराम से पॉकेट में रखकर बेफ्रिक होकर ट्रेवल कर सकते हैं। Smart silent app मार्केट में (21st Mar 2015) लांच हो चुकी है यानी इसे आप गूगल प्‍ले में जाकर फ्री डाउनलोड कर सकते हैं।

 

एप्‍लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए क्‍लिक करें

 

स्‍मार्ट साइलेंट मोड एप में दिए गए फीचर

ऑटो रिस्‍पांस
फोन को साइलेंट मोड पर करने के बाद एप ऑटोमेटिक यूजर को फोन कॉल करने पर एक मैसेज भेज देती है जिससे फोन करने वाले को ये समझ में आ जाए कि फोन साइलेंट में होने की वजह से आप उसे उठा नहीं पा रहे हैं।

जरूरी कॉल
अगर कॉल करने वाले व्‍यक्ति को कोई जरूरी बात करनी है तो वो दोबारो मैसेज में URGENT लिखकर जैसे ही आपके फोन में भेजेगा, एप्‍लीकेशन आपको इसके बारे में एलर्ट कर देगी।

ऑटोमेटिक स्‍विच ऑफ
अगर आप फोन को साइलेंट मोड में रखकर भूल जाते हैं तो एप्‍लीकेशन में साइलेंट मोड से फोन को हटाने का टाइम पहले से सेट कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
With Smart Silent, never again will you have to worry about missing emergency calls during the silent mode, or forget to switch back from silent mode or let the caller know that your phone is in a silent mode.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X