भारत में 8 अक्टूबर को लॉन्च होगा 120mp कैमरा क्वालिटी वाला Elife E8

By Agrahi
|

स्मार्टफोन का तेजी से बढ़ता मार्केट साफ़ दर्शाता है कि लोगों में स्मार्टफोन के प्रति रुझान बढ़ता जा रहा है। मोबाइल कंपनियां भी अपने यूज़र्स की जरुरत को ध्यान में रख कर बेहतर स्मार्टफोन पेश कर रही हैं। चीन की कंपनी जिओनी भी अपना एक और शानदार फ़ोन Elife E8, 8 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रही है। हालांकि कंपनी ने औपचारिक रूप से इस बात का एलान नहीं किया है।

भारत में 8 अक्टूबर को लॉन्च होगा 120mp कैमरा क्वालिटी वाला Elife E8

वनप्लस लाएगी सस्ते मोबाइलवनप्लस लाएगी सस्ते मोबाइल

जिओनी ने Elife E8 स्मार्टफोन में काफी शानदार फीचर्स दिए हैं। इस फ़ोन का सबसे दमदार फीचर है इसका 24mp का रियर कैमरा। कंपनी का दावा है कि यह फोन 120mp कैमरा क्वालिटी वाली फोटोज देगा।

भारत में 8 अक्टूबर को लॉन्च होगा 120mp कैमरा क्वालिटी वाला Elife E8

दिवाली में लॉन्च हो सकते हैं ये धमाकेदार फोनदिवाली में लॉन्च हो सकते हैं ये धमाकेदार फोन

जिओनी Elife E8 के फीचर्स:
-फोन की स्क्रीन QHD स्क्रीन है। फोन में 6 इंच का डिस्प्ले होगा, जिसकी रिजॉल्यूशन 2560 x 1440 है।
-इस फोन में 24mp का रियर कैमरा और 8mp का फ्रंट कैमरा है।
-Elife E8 में 3GB रैम दी गई है।
-इस फ़ोन का प्रोसेसर 2GHz का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर होगा।
-इस फोन में 64जीबी की इंटरनल मैमोरी है जिसे 128 GB तक कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
-कनेक्टीविटी के लिए फोन में एनएफसी, वाई-फाई, 3जी और 4जी एलटीई सपोर्ट भी है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Chinese smartphone company Gionee is going to launch its new smartphone Elife E8. This smartphone has 24 mp rear camera and 8 mp front camera. which is said to have 100mp camera quality.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X