अकेलापन न महसूस हो इसलिए बना डाला सेल्‍फीआर्म

By Rahul
|

ऑनलाइन रोज हजारों सेल्‍फी पोस्‍ट की जाती हैं, ग्रुप सेल्‍फी, सिंगल सेल्‍फी, लव सेल्‍फी, सैड सेल्‍फी के अलावा इसे कई नामों से बुलाया जाता है। इसके अलावा सेल्‍फी के लिए कई डिवाइससे भी मार्केट में अब मिलना शरु हो चुकी हैं।

पढ़ें: जब आसमान में उड़े ड्रोन वाले हनुमान

अकेले सेल्‍फी पोस्‍ट करना थोड़ा अजीब लगता है, दोस्‍त में ऐसी सेल्‍फी में मजाक भरे कमेंट करते हैं, सिंगल सेल्‍फी को डबल सेल्‍फी में बदलने के लिए Artists Justin Crowe और Aric Snee ने एक सेल्‍फी आर्म बनाया है। जिससे सेल्‍फी खींचने पर कोई ये नहीं कह सकता कि आपने ने अकेले सेल्‍फी ली हैं।

पढ़ें: सेल्‍फी लेना चाहते हैं तो ये रहे सबसे बेस्‍ट टूल

नीचे दी गई तस्‍वीर में आप खुद ही देख सकते हैं कि सेल्‍फी लेने के बाद फोटो में ऐसा व्‍यू आता है जैसे आप किसी का हाथ थामें हुए हैं। ये साधारण सेल्‍फी स्‍टिक की तरह काम करता है बस स्‍टिक की जगह इसमें एक नकली हाथ दिया गया है। ये न सिर्फ भार में हल्‍का है बल्‍कि इसमें कई तरह के स्‍मार्टफोन फिट किए जा सकते हैं। हालाकि अभी इसका सिर्फ कांसेप्‍ट प्रोडेक्‍ट की बनाया गया है।

1

1

ये देखने में बिल्‍कुल असली हाथ जैसा लगता है। 

2

2

इसका भार काफी कम है जिसे एक हाथ से भी उठा सकते हैं। 

3

3

इसमें लगभग सभी तरह के स्‍मार्टफोन मॉडल फिट हो जाते हैं। 

4

4

इसे आप साधारण स्‍टिक की तरह प्रयोग कर सकते हैं। 

5

5

सेल्‍फी आर्म को Artists Justin Crowe और Aric Snee ने डिजाइन किया है।

6

6

अभी इसका सिर्फ कांसेप्‍ट प्रोडेक्‍ट तैयार किया गया है। 

7

7

सेल्‍फी आर्म से फोटो लेने के बाद आप चाहें तो इसका कलर इंस्‍ट्राग्राम में बदल सकते हैं जो आपके कलर से मैच करें। 

 
Best Mobiles in India

English summary
Everyone loves posting thousands of flattering selfies online, but what happens when your fans and followers begin to suspect you have no friends? Artists Justin Crowe and Aric Snee have devised a creation to put an end to this affliction — the Selfie Arm.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X