सोनी ने लांच किया अब तक का सबसे पतला टैबलेट

|

जापानी कंपनी सोनी ने मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस 2014 में एक्‍सपीरिया सीरीज के तहत तीन नई डिवाइस लांच की है। जिसमें दो स्‍मार्टफोन और एक टैबलेट शामिल है। सोनी ने एमडब्‍लूसी 2014 में एक्‍सपीरिया जेड 2 स्‍मार्टफोन, एक्‍सपीरिया जेड 2 टैबलेट के अलावा एक्‍सपीरिया एम 2 स्‍मार्टफोन लांच किया है। अगर देखा जाए तो सोनी की एक्‍सपीरिया डिवाइसेस में कोई खास अंतर नहीं है। सोनी एक्‍सीनिया की जेड 2 डिवाइस मार्च तक बाजार में बिक्री के लिए उपलब्‍ध हो जाएंगी। आईए बात करते हैं इनमें दिए गए फीचरों के बारे में,

सोनी एक्‍सपीरिया जेड 2 स्‍मार्टफोन
सोनी एक्‍सपीरिया जेड 2 स्‍मार्टफोन सोनी द्वारा लांच किए गए एक्‍सपीरिया जेड 1 का सक्‍सेसर है, एक्‍सपीरिया जेड 2 के फीचरों पर नजर डालें तो इसमें और जेड 1 में कोई खास अंतर नहीं हैं। जेड 2 में 5.2 इंच की ट्रायल्‍यूमियस स्‍क्रीन दी गई है तो 1080 पिक्‍सल सपोर्ट करती है। जेड 2 स्‍मार्टफोन पूरी तरह से वॉटरप्रूफ है जो 2.26 गीगाहर्ट MSM8974AB स्‍नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर पर रन करता है। अगर जेड से इसका कंपेरिज़न करें तो इसमें जेड 1 में 2 जीबी रैम दी गई थी वहीं जेड 2 में 3 जीबी रैम और 3200 एमएएच बैटरी दी गई है। दूसरे फीचरों पर नजर डालें तो जेड 2 में 20.4 मेगापिक्‍सल का कैमरा लगा हुआ है। इसके अलावा इसमें एस फोर्स साउंड का फीचर भी दिया गया है।

Sony Xperia Z2 Smartphone

Sony Xperia Z2 Smartphone

सोनी एक्‍सपीरिया जेड 2 स्‍मार्टफोन सोनी द्वारा लांच किए गए एक्‍सपीरिया जेड 1 का सक्‍सेसर है, एक्‍सपीरिया जेड 2 के फीचरों पर नजर डालें तो इसमें और जेड 1 में कोई खास अंतर नहीं हैं। जेड 2 में 5.2 इंच की ट्रायल्‍यूमियस स्‍क्रीन दी गई है तो 1080 पिक्‍सल सपोर्ट करती है। जेड 2 स्‍मार्टफोन पूरी तरह से वॉटरप्रूफ है जो 2.26 गीगाहर्ट MSM8974AB स्‍नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर पर रन करता है। अगर जेड से इसका कंपेरिज़न करें तो इसमें जेड 1 में 2 जीबी रैम दी गई थी वहीं जेड 2 में 3 जीबी रैम और 3200 एमएएच बैटरी दी गई है। दूसरे फीचरों पर नजर डालें तो जेड 2 में 20.4 मेगापिक्‍सल का कैमरा लगा हुआ है। इसके अलावा इसमें एस फोर्स साउंड का फीचर भी दिया गया है।

Sony Xperia Z2 Tablet
 

Sony Xperia Z2 Tablet

सोनी एक्‍सपीरिया जेड 2 टैबलेट में 10.1 इंच की 1080 पिक्‍सल सपोर्ट ट्राइल्‍यूमिनिस स्‍क्रीन दी गई है। पॉवर के लिए 2.26 गीगाहर्ट MSM8974AB स्‍नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर दिया गया है। जेड 2 टैब में 8.1 मेगापिक्‍सल एक्‍समोर कैमरा और फ्रंट में 2.2 मेगापिक्‍सल कैमरा दिया गया है।

Sony Xperia M2

Sony Xperia M2

सोनी एक्‍सपीरिया एम 2 स्‍मार्टफोन में 4.8 इंच की क्‍यूएचडी स्‍क्रीन दी गई है साथ में 1.2 गीगाहर्ट का MSM8926 कार्टेक्‍स ए7 प्रोसेसर दिया गया है। एम 2 में 1 जीबी की रैम के साथ 8 मेगापिक्‍सल का एक्‍समोर कैमरा और 8 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा सोनी एम 2 स्‍मार्टफोन के वर्जन मार्केट में उतारेगा जिसमें से एक ड्युल वर्जन होगा।

Sony Xperia Z2 Tablet

Sony Xperia Z2 Tablet

सोनी एक्‍सपीरिया जेड 2 वाटरप्रूफ टैबलेट है जिसमें पानी और धूल मिट्टी का कोई असर नहीं होता।

सोनी एक्‍सपीरिया जेड 2 टैबलेट
सोनी एक्‍सपीरिया जेड 2 टैबलेट में 10.1 इंच की 1080 पिक्‍सल सपोर्ट ट्राइल्‍यूमिनिस स्‍क्रीन दी गई है। पॉवर के लिए 2.26 गीगाहर्ट MSM8974AB स्‍नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर दिया गया है। जेड 2 टैब में 8.1 मेगापिक्‍सल एक्‍समोर कैमरा और फ्रंट में 2.2 मेगापिक्‍सल कैमरा दिया गया है।

सोनी एक्‍सपीरिया एम 2
सोनी एक्‍सपीरिया एम 2 स्‍मार्टफोन में 4.8 इंच की क्‍यूएचडी स्‍क्रीन दी गई है साथ में 1.2 गीगाहर्ट का MSM8926 कार्टेक्‍स ए7 प्रोसेसर दिया गया है। एम 2 में 1 जीबी की रैम के साथ 8 मेगापिक्‍सल का एक्‍समोर कैमरा और 8 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा सोनी एम 2 स्‍मार्टफोन के वर्जन मार्केट में उतारेगा जिसमें से एक ड्युल वर्जन होगा।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X