क्‍या आप जानते हैं सोनी की नई स्‍मार्टवॉच क्‍या कमाल कर सकती है ?

By Rahul
|

बर्लिन में चल रहे टेक शो आईएफए 2014 के दौरान सोनी ने अपने कई गैजेट्स एनाउंस किए है जिसमें से सोनी स्‍मार्टवॉच 3 और स्‍मार्टबैंड टॉक वियरेबल डिवाइस की रेंज में सोनी ने पेश किए हैं। सोनी की स्‍मार्टवॉच 3 गूगल एंड्रायड वियर प्‍लेटफार्म पर रन करने वाली स्‍मार्टवॉच है, इससे पहले एलजी, सैमसंग और आसुस भी एंड्रायड वियर स्‍मार्टवॉच लांच कर चुके हैं। इसके अलावा उम्‍मीद की जा रही है मोटोरोला भी अपनी मोटो 360 इस हफ्ते के आखिरी तक बाजार में उतार देगा। चलिए बात करते हैं दोनों सोनी की दोनों वियरेबल डिवाइसेस में दिए गए फीचरों के बारे में,

 

पढ़ें: क्‍या आपको लगता है कि सही मौके पर खींची गईं हैं ये फोटोग्राफ ?

स्‍मार्टवॉच 3
स्‍मार्टवॉच 3 में 1.6 इंच की एलसीडी स्‍क्रीन दी गई है जिसमें 320×320 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करता है। इसमें 1.2 गीगाहर्ट का प्रोसेसर और 512 एमबी रैम के साथ 4 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। कनेक्‍टीविटी के लिए सोनी स्‍मार्टवॉच 3 में एनएफसी, ब्‍लूटूथ ऑप्‍शन दिए गए हैं। अगर आप वॉच के पॉवर बैकप को लेकर टेंशन ले रहे हैं तो इसके लिए इसमें 420 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें पानी और धूल का कोई असर नहीं होता इसके लिए स्‍मार्टवॉच 3 को आईपी 68 वॉटरप्रूफ और डस्‍टप्रूफ सर्टिफिकेशन दिया गया है।

पढ़ें: कैसे आईफोन 6 से टक्‍कर लेगा सैमसंग का गैलेक्‍सी अल्‍फा स्‍मार्टफोन ?

कीमत- €229.99 (18,200 रुपए)

स्‍मार्टबैंड टॉक
स्‍मार्टबैंड टॉक एक फिटनेस ट्रैकर है जिसमें आप अपनी फिटनेस डेटा ट्रेक कर सकते हैं, इसमें कॉल हैंडल करने के साथ साउंड भी कंट्रोल कर सकते हैं। इसके दूसरे फीचरों पर नजर डालें स्‍मार्टबैंड टॉक में 1.4 इंच की स्‍क्रीन के साथ 32 बिट का एआरएम कार्टेक्‍स एम 4 प्रोसेसर दिया गया है। स्‍मार्टबैंड टॉक की इंटरनल मैमोरी 2 एमबी है वहीं पॉवर बैकप के लिए 70 एमएएच की बैटरी दी गई है। स्‍मार्टबैंड को एनएफसी, ब्‍लूटूथ 4.0, माइक्रोयूएसबी की मदद से फोन में कनेक्‍ट कर सकते हैं।

स्‍क्रीन

स्‍क्रीन

स्‍मार्टवॉच 3 में 1.6 इंच की एलसीडी स्‍क्रीन दी गई है जिसमें 320×320 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करता है।

प्रोसेसर

प्रोसेसर

स्‍मार्टवॉच 3 में 1.2 गीगाहर्ट का प्रोसेसर और 512 एमबी रैम के साथ 4 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है।

कनेक्‍टीविटी

कनेक्‍टीविटी

कनेक्‍टीविटी के लिए सोनी स्‍मार्टवॉच 3 में एनएफसी, ब्‍लूटूथ ऑप्‍शन दिए गए हैं।

फिटनेस ट्रैकर
 

फिटनेस ट्रैकर

स्‍मार्टबैंड टॉक एक फिटनेस ट्रैकर है जिसमें आप अपनी फिटनेस डेटा ट्रेक कर सकते हैं।

प्रोसेसर

प्रोसेसर

स्‍मार्टबैंड में कॉल हैंडल करने के साथ साउंड भी कंट्रोल कर सकते हैं। इसके दूसरे फीचरों पर नजर डालें स्‍मार्टबैंड टॉक में 1.4 इंच की स्‍क्रीन के साथ 32 बिट का एआरएम कार्टेक्‍स एम 4 प्रोसेसर दिया गया है।

इंटरनल मैमोरी

इंटरनल मैमोरी

स्‍मार्टबैंड टॉक की इंटरनल मैमोरी 2 एमबी है वहीं पॉवर बैकप के लिए 70 एमएएच की बैटरी दी गई है। स्‍मार्टबैंड को एनएफसी, ब्‍लूटूथ 4.0, माइक्रोयूएसबी की मदद से फोन में कनेक्‍ट कर सकते हैं।

 

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X