सोनी ने लिनोवो से टक्‍कर लेने के लिए उतारा Xperia E 4जी

|

सोनी का नया इ 4जी स्‍मार्टफोन इंडियन ऑनलाइन साइट में लिस्‍टेड हो गया है, सोनी की साइट में इसकी कीमत 13,290 रुपए दिख रही है हालाकि फोन की कीमत को लेकर अभी कंपनी ने कोई घोषणा नहीं की है।

पढ़ें: अपना गूगल एकाउंट कैसे डिलीट करें ?

साइट में दिए गए फीचरों के अनुसार इ4जी में ड्युल सिम 4जी सपोर्ट दिया गया है। हैंडसेट में लेटेस्‍ट 4.4.4 किटकैट ओएस के साथ 4.7 इंच की क्‍यूएचडी स्‍क्रीन लगी हुई है जो 540 x 960 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है। इसमें लगे फ्रंट 5 मेगापिक्‍सल कैमरे में इमेज स्‍टेबलाइजेशन, जियो टैगिंग, ऑटो सीन रिकॉग्‍नाइजेशन जैसे फीचर दिए गए हैं।

पढ़ें: क्‍या आपके पीसी में सेव फोल्‍डर नहीं मिल रहा है ?

1.5 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर मीडियाटेक MT6732 प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम दी गई है जो आपको थोड़ा निराश कर सकती है। हालाकि 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी को 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं। फोन में सेल्‍फी के लिए 2 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा लगा हुआ है।

पढ़ें: किसी को बताइएगा नहीं ये फेसबुक सीक्रेट

सोनी इ 4जी स्‍मार्टफोन में दिए गए फीचर

1

1

फोन में 4.7 इंच की क्‍यूएचडी स्‍क्रीन लगी हुई है जो 540 x 960 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है।

2

2

इ4जी में ड्युल सिम के साथ 4जी नेटर्वक सपोर्ट दिया गया है

3

3

फोन में 4.4.4 किटकैट ओएस दिया गया है जो काफी पुराना हैं। कंपनी ने अपडेट को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया है।

4

4

सोनी की ऑनलाइन साइट में इसकी कीमत 13290 रुपए दिख रही है मगर सोनी ने आधिकारिक रूप से इसकी कीमत का अभी कोई खुलासा नहीं किया है।

5

5

ई4जी में 5 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा लगा हुआ है साथ में लिड फ्लैश की मदद से कम रोशनी में भी फोटो खींच सकते हैं। 

6

6

फोन में दी गई 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी को 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Sony has listed the Xperia E4g Dual smartphone on its Indian website for Rs. 13,290. However, there is no official announcement of its availability. But, as it is listed now, we expect its release soon.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X