सोनी x55: बेस्‍ट ब्‍लूटूथ स्‍पीकर हैं ये

By Super
|

आज के समय में तकनीक तेज गति से आगे भाग रही है। प्रत्येक चीज में नई-नई सुविधाएं रोज आ रही है। ऐसे में, अनेक कंपनियों और उनके उत्पादों में से बेस्ट का चुनाव करना बहुत ही मुश्किल काम होता है। यूजर अनेक कंपनियों के उत्पादों और उनके फीचर्स को जानकर कंफ्यूज भी हो जाता है। अगर आप भी अपने लिए बेस्ट ब्लूटूथ स्पीकर की तलाश कर रहे हैं और चुन नहीं पा रहे हैं तो चलिए हम आपकी मदद किए देते हैं।

आज बाजार में अनेक कंपनियों के ब्लूटूथ स्पीकर उपलब्ध हैं जबकि यदि बात विश्वास की आती है तो उपभोक्ता प्रसिद्ध कंपनियों पर ही भरोसा करते हैं। विशेषरूप से जो कंपनी अपने क्षेत्र में ज्यादा प्रसिद्ध हो। बाजार में सोनी के म्यूजिक सिस्टम, टी.वी., मोबाईल आदि आते हैं। सोनी भी एक ऐसा ही नाम है जोकि फिक्चर, स्पीकर या साउंड क्वालिटी के लिए विशेषकर जानी जाती है।

सोनी के ब्लूटूथ स्पीकर्स भी उपलब्ध हैं। सोनी एसआरएस एक्स5 ब्लूटूथ स्पीकर बेहतर कनेक्टिविटी और शानदार आवाज के साथ बाजार में उपस्थित है। सोनी स्पीकर का यह ब्लूटूथ स्पीकर यूजर के लिए थोड़ा सा महंगा जरूर है। इसकी कीमत 11,957 रुपए है। हालांकि, इसको लेने के बाद शायद आप कीमत पर ध्यान न दें।

1

1

सोनी के नए स्‍पीकर स्पीकर्स लाल, काले और सफेद रंगों में आते हैं।

2

2

आपको बताते चले कि सोनी एसआरएस एक्स5 ब्लूटूथ फीचर्स, आवाज और बेहतर क्वालिटी के साथ आता है। इसके प्रमुख फीचर्स हैं-ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, साफ/स्पष्ट/शानदार आवाज, पोर्टेबल स्पीकर, एनएफसी कनेक्टिविटी, मोशन टच स्विच।

3

3

सोनी के ये पोर्टेबल ब्लूटूथ 1.2 किलोग्राम के हैं पंरतु इसके बावजूद भी इन स्पीकर्स को यूजर्स कहीं भी सरलता से कैरी करके ले जा सकता है। सोनी ने इसमें 2.1 इंच के तीन पोर्टेबल स्पीकर दिए हैं जिनका कुल आउटपुट 20वाट है। अच्छी गुणवत्तायुक्त साउंड के लिए इसमें दो फुल रेंज स्पीकर्स एवं एक वूफर दिया गया हैं। इससे आवाज क्लियर और दमदार साउंड आती है। वूफर से बैलेंस बास अच्छा रहता है और उपभोक्ता द्वारा ज्यादा तेज आवाज करने पर भी साउंड बिल्कुल साफ-स्पष्ट रहता है।

4

4

कंपनी की माने तो इसमें रिचार्जेबल बिल्ट-इन बैटरी दी हुई है जोकि आठ घंटे का बैकअप दे देती है। उन्हें चार्ज करने के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी उपलब्ध है। इसके साथ 5.25 फीट लंबी चार्जिंग तार भी आती है।

5

5

जहां तक लुक एवं डिजाइन की बात यह है इसमें यह बेहतरीन हैं। इसमें डीएसईई तकनीक का उपयोग किया गया है जोकि साफ, स्पष्ट और शानदार गुणवत्तायुक्त आवाज देती है। सोनी का यह ब्लूटूथ स्पीकर एडवांस तकनीक-एसबीसी, एएसी, एपीटीएक्स फीचर्स के साथ आता है जिससे यह प्रत्येक ब्लूटूथ वाले डिवाइस के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाता है। आजकल मोबाईल, टैब, लैपटॉप, म्यूजिक सिस्टम से भी कनेक्ट कर सकते हैं। बाजार में उपलब्ध अधिकांश स्मार्टफोन में आजकल एनएफसी तकनीक इस्तेमाल हो रही है। इस स्पीकर्स की भी यह सबसे बड़ी विशेषता है एनएफसी अर्थात् नियर फील्ड कम्युनिकेशन तकनीक। इससे यह उन दूसरे डिवाइस से भी कनेक्ट हो जाता है जिसमें यह फीचर होता है।

6

6

ब्लूटूथ स्पीकर के आगे वाले पैनल में टच मोशन स्विच दिया गया हैं। इसमें नेटवर्क, पेयरिंग, ऑडियो इन, पावर के साथ वॉल्यूम कंट्रोल के स्विच भी होते हैं। यह सभी स्विच टच मोशन पर वर्क करते हैं। इसके साथ, चार्ज और लिंक के लिए इंडिकेटर एलईडी भी दी गई है। दूसरी तरफ, नीचे की ओर इसमें ऑडियो इन जैक भी उपलब्ध करवाया गया है। डिवाइस को चार्ज करने के लिए डीसी आउटपुट भी लगा हुआ है। इससे आप अपना मोबाईल या टैबलेट चार्ज भी कर सकते हैं। फंक्शन को रिसेट करने के लिए इसमें एक स्विच दिया है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Sony has launched two new portable speakers in India, the SRS-X11 Rs. 5,490 and the SRS-X55 Rs. 16,990. Both speakers feature Bluetooth and NFC connectivity, using Bluetooth 3.0 with A2DP compatibility.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X