सोनी एक्‍सपीरिया ज़ी 3 या फिर ये 10 फोन : जानिए क्‍यों बेहतर ये वॉटरप्रूफ स्‍मार्टफोन

|

इस साल स्‍मार्टफोन बाजार में ढेरों डिवाइस लांच हुई, भारत में बढ़ते हुए स्‍मार्टफोन निर्माताओं की वजह से बाजार में प्रतिस्पर्धा का माहौल भी काफी बढ़ा है। हालाकि एचटीसी, सैमसंग, एपल काफी पहले से भारतीय स्‍मार्टफोन बाजार में काबिज़ हैं लेकिन जापानी मोबाइल मेकर सोनी के खासकर जेड 3 स्‍मार्टफोन आने के बाद से स्‍मार्टफोन बाजार में काफी बदलाव देखने को मिला है।

 

सोनी एक्‍सपीरिया ज़ी 3 को 51,990 रुपए में पेश किया गया था जिसमें न सिर्फ बेहतरीन डिज़ाइन दी गई है बल्‍कि इसका हार्डवेयर भी सबसे लेटेस्‍ट है। हालाकि सोनी के इस बेस्‍ट हाईइंड स्‍मार्टफोन को अब आप 49,990 रुपए के अकर्षक दामों में खरीद सकते हैं।

सोनी एक्‍सपीरिया ज़ी 3 में दिए गए खास फीचर

सोनी एक्‍सपीरिया ज़ी 3 की बेहतरीन डिज़ाइन इसे न सिर्फ अगली पीढ़ी का स्‍मार्टफोन बनाती है बल्‍कि इसमें दिया गया हार्डवेयर दूसरे स्‍मार्टफोन के मुकाबले काफी पॉवरफुल है। एक्‍सपीरियर ज़ी 3 में 5.2 इंच की फुल एचडी ( 1920 x 1080) स्‍क्रीन दी गई है जो 424 पिक्‍सल पर इंच सपोर्ट करती है। फोन की स्‍क्रीन अपने पिछले मॉडल ज़ी 2 की स्‍क्रीन के मुकाबले 20 प्रतिशत ज्‍यादा चमकदार और प्रभावशाली भी है जिसकी वजह से तेज रोशनी में भी स्‍क्रीन में सब कुछ साफ-साफ देखा जा सकता है।

एक्‍सपीरिया ज़ी में 2.5 गीगाहर्ट क्‍लॉक स्‍पीड का स्‍नैपड्रैगन 801 क्‍वॉड कोर प्रोसेसर लगा हुआ है, यही प्रोसेसर आपको ज़ी 2 में भी मिलेगा। ज़ी 3 में एंड्रायड का 4.4 किटकैट ओएस के साथ 3,100 एमएएच की बैटरी दी गई है। एक्‍सपीरिया ज़ी में लगा 20.7 मेगापिक्‍सल का कैमरा स्‍मार्टफोन बाजार में सबसे बेहतरीन कैमरा फोन्‍स में से एक है जिसमें 12800 आईएसओ त‍क की लाइट सेंस्‍टीविटी दी गई है।

जबकि मार्केट में मौजूद दूसरे स्‍मार्टफोन्‍स में आईएसओ 800 तक की लाइट सेंस्‍टिविटी दी गई है जिसका मतलब ज़ी 3 से ली गई तस्‍वीरें न सिर्फ शार्प होंती हैं बल्‍कि ये नॉयस फ्री भी होंती हैं। इसके अलावा ज़ी 3 के पिछले भाग में दिए गए कैमरे से 4के रेज्‍यूलूशन क्‍वालिटी के वीडियो रिकार्ड किए जा सकते हैं जिसकी वजह से एक्‍सपीरिया स्‍मार्टफोन बाजार में जाने जाते हैं।

इसके अलावा इसमें पीएस4 रिमोट प्‍ले का दूसरा फीचर दिया गया जिसकी मदद से आप हाईक्‍वालिटी पीएस 4 गेम वाईफाई की मदद से खेल सकते है इसके लिए आप पीएस 4 कंट्रोलर को फोन से कनेक्‍ट कर सकते हैं। ज़ी 3 स्‍मार्टफोन न सिर्फ अपने पिछले मॉडल से ज्‍यादा पॉवरफुल और हल्‍का है बल्‍कि ये वॉटर रजिस्‍टेंट भी है। अपने अगले स्‍मार्टफोन को अपग्रेड करने से पहले आईए नजर डालते हैं क्‍यों ज़ी 3 सबसे बेस्‍ट स्‍मार्टफोन है।

 Sony Xperia Z3 Vs Apple iPhone 6

Sony Xperia Z3 Vs Apple iPhone 6

एपल आईफोन 6 से ज़ी 3 की तुलना करें तो आईफोन 6 में 4.7 इंच की रेटिना एचडी लिड स्‍क्रीन दी गई है जबकि सोनी ज़ी 3 में 5.2 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जो 1,920 x 1,080 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है इसके अलावा इसमें बड़ी और बेहतर स्‍क्रीन दी गई है साथ में 2.5 गीगाहर्ट का क्‍वॉड कोर स्‍नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर, 3जीबी रैम आईफोन 6 में दिए गए 1.4 गीगाहर्ट के ड्युल कोर ए8 चिपसेट और 1 जीबी रैम से ज्‍यादा बेहतर प्रोससिंग पॉवर देते हैं।

Sony Xperia Z3 Vs Samsung Galaxy S5
 

Sony Xperia Z3 Vs Samsung Galaxy S5

सैमसंग गैलेक्‍सी एस 5 भले ही एक्‍सपीरिया ज़ी 3 के कुछ फीचरों के बराबर हो लेकिन सैमसंग गैलेक्‍सी एस 5 में दी गई 2,800 एमएएच बैटरी सोनी के ज़ी 3 में दी गई 3,100 एमएएच बैटरी से मुकाबला नहीं कर सकती। इसके अलावा गैलेक्‍सी एस 5 में लगा 16 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा एक्‍सपीरिया ज़ी 3 के 20.7 मेगापिक्‍सल कैमरा से बेहतर नहीं है।

Sony Xperia Z3 Vs  Samsung Galaxy Alpha7

Sony Xperia Z3 Vs Samsung Galaxy Alpha7

सैमसंग गैलेक्‍सी अल्‍फा में भले ही मेटल बॉडी दी गई हो लेकिन फीचर के मामले में ज़ी 3 बाजी मार लेता है, सैमसंग गैलेक्‍सी अल्‍फा में 4.7 इंच की सुपर एमोल्‍ड स्‍क्रीन दी गई है जो 720 पिक्‍सल सपोर्ट करती है जबकि सोनी एक्‍सपीरिया ज़ी 3 में 5.2 इंच की बड़ी 1920 x 1080 ट्राइल्‍यूमिनियस स्‍क्रीन दी गई है। क्‍वॉड कोर प्रोसेसर से मिल कर बने हुए है साथ में 1.8 गीगाहर्ट का क्‍वॉड कोर कार्टेक्‍स ए 15 और 1.2 गीगाहर्ट का क्‍वॉड कोर कार्टेक्‍स ए7 वन के साथ 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है लेकिन फिर भी ये ज़ी 3 के जि़पी क्‍वॉड कोर प्रोसेसर से मुकाबला नहीं कर सकते।

Sony Xperia Z3 Vs HTC One (M8)

Sony Xperia Z3 Vs HTC One (M8)

हालाकि एचटीसी वन एम 8 में 4 मेगापिक्‍सल का अल्‍ट्रापिक्‍सल मेन कैमरा और 5 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है लेकिन सोनी ज़ी 3 में 20.7 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा और 2.2 मेगापिक्‍सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है इसके अलावा ज़ी 3 का कैमरा 4 के क्‍वालिटी की वीडियो रिकार्डिंग भी करता है। वहीं दूसरी ओंर एचटीसी वन एम 8 में सोनी ज़ी 3 की तरह आईपी 65 और आई 68 रेटिंग नहीं दी गई है जो इसे वॉटरप्रूफ और डस्‍टप्रूफ बनाती है।

Sony Xperia Z3 Vs Moto X ( 2014)

Sony Xperia Z3 Vs Moto X ( 2014)

सोनी एक्‍सपीरिया ज़ी 3 में 3,100 एमएएच की बैटरी लगी हुई जबकि मोटो एक्‍स में 2300 एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इसका दूसरा फीचर है इसमें दी गई मैमोरी ज़ी 3 में 3 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं। जबकि मोटो एक्‍स में ये सपोर्ट नहीं दिया गया है।

Sony Xperia Z3 Vs Nokia Lumia 930

Sony Xperia Z3 Vs Nokia Lumia 930

नोकिया का लेटेस्‍ट 930 स्‍मार्टफोन भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्‍ध हो चुका है जिसमें शायद की कोई नया फीचर दिया गया हो। देखने में लूमिया 930 एक साधारण हैंडसेट दिखता है जबकि एक्‍सपीरिया ज़ी 3 में प्रीमियम मेटेरियल का प्रयोग किया गया है। लूमिया 930 में 2.2 गीगाहर्ट का क्‍वॉड कोर स्‍नैपड्रैगन 800 प्रोसेसर लगा हुई है जिसके मुकाबले सोनी ज़ी 3 में लगा 2.5 गीगाहर्ट क्‍वॉड स्‍नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर ज्‍यादा तेज काम करता है। मोटो एक्‍स की तरह नोकिया लूमिया 930 में भी 2,420 एमएएच बैटरी दी गई है जैसा ही पहले भी हम बता चुके हैं जो सोनी ज़ी 3 में दी गई 3,100 एमएएच बैटरी से मुकाबला नहीं कर सकती।

Sony Xperia Z3 Vs Google Nexus 5

Sony Xperia Z3 Vs Google Nexus 5

गूगल नेक्‍सस 5 में लगा हुआ 2.3 गीगाहर्ट का क्‍वॉड कोर स्‍नैपड्रैगन 800 प्रोसेसर और 5 इंच की एफएचडी स्‍क्रीन ज़ी 3 की स्‍क्रीन से छोटी है इसके अलावा नेक्‍सस 5 में 2,300 एमएएच की बैटरी और 8 मेगापिक्‍सल का मेन, 1.3 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा लगा हुआ है। जब‍कि सोनी ज़ी 3 में जिप्‍पी प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और 20.7 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया गया है जो इंट्री लेवल डीएसएलआर की तरह तस्‍वीरें खींचता है।

Sony Xperia Z3 Vs  LG G3 Stylus

Sony Xperia Z3 Vs LG G3 Stylus

भले ही एलजी जी 3 स्‍टायलस में 5.5 इंच की बड़ी स्‍क्रीन दी गई हो साथ में 1.3 गीगाहर्ट का क्‍वॉड कोर स्‍नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर और 1 जीबी रैम लेकिन इसमें दिया गया 13 मेगापिक्‍सल का कैमरा ज़ी 3 के 20.7 मेगापिक्‍सल कैमरा के सामने नहीं टिकता।

Sony Xperia Z3 Vs Samsung Galaxy Grand Prime

Sony Xperia Z3 Vs Samsung Galaxy Grand Prime

सैमसंग ग्रांड प्राइम में 5 इंच की क्‍यूएचडी स्‍क्रीन दी गई है जो 960 x 540 पिक्‍सल सपोर्ट करती है साथ में 1.2 गीगाहर्ट का क्‍वॉड कोर स्‍नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 2600 एमएएच बैटरी लगी हुई है, वहीं इसमें सिर्फ 8 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा और खराब क्‍वालिटी का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है जो सोनी ज़ी 3 के फीचरों से कहीं भी मेल नहीं खाता है।

Sony Xperia Z3 Vs HTC One (E8)

Sony Xperia Z3 Vs HTC One (E8)

एचटीसी वन (E8) जरूरी सोनी एक्‍सपीरिया ज़ी 3 से थोड़ा मेल खाता है, जैसे वन (E8) में 4 ली की फास्‍ट एलटीई कनेक्‍टीविटी दी गई है जिसके मुकाबले सोनी ज़ी 3 में वॉटर और डस्‍ट रजिस्‍टेंट कैपेबिलिटी दी गई है जो हाईइंड एंड्रायड स्‍मार्टफोन की रेंज में इसे बेस्‍ट बनाती है।

<center><iframe width="100%" height="450" src="//www.youtube.com/embed/G85l8AjwWqg?list=UUhpms81A8ItnbXTHgJzx5pg" frameborder="0" allowfullscreen></iframe></center>

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X