12 मिनट ऑनलाइन बैठकर पाइए नौकरी

By Rahul
|

कहते हैं लोगों को कई जूते घिसने पड़ते है तब कहीं जाकर नौकरी मिलती है, लेकिन ऑनलाइन की दुनिया में अब घर बैठे नौकरी भी मिलना शुरू हो चुकी है। स्‍पीड हायरिंग नाम का एक नया कांसेप्‍ट इस समय मेट्रो सिटीज़ में काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें 12 मिनट के एक छोटे से इंटरव्‍यू की मदद से ये परखा जाता है कि आपमें कितनी काबलियत है।

 

पढ़ें: ऑनलाइन कैसे भरें अपना इनकम टैक्‍स ?

 
12 मिनट ऑनलाइन बैठकर पाइए नौकरी

पढ़ें: गूगल सीईओ सुंदर पिचाई कभी दो कमरों के मकान में रहा करते थे

खासकर स्‍पीड हायरिंग का कांसेप्‍ट ई कामर्स कंपनियां ज्‍यादा अपना रही हैं। इंटरव्‍यू के इस फार्मेट को कोक्यूब्स टेक्नोलॉजी ने तैयार किया है जिसे कोगनिटिव एबिलिटी टेस्ट (कास्ट) का नाम दिया गया है।

टेस्‍ट में 50 ऑब्‍जेक्‍टिव प्रश्न दिए गए हैं जिनके सहीं जवाबों के आधार पर नौकरी तय कि जाती है। इसमें इंग्‍लिश, रेशियो और परसेंट से जुड़े सवाल रहते हैं। इससे न सिर्फ कंपनियों का समय बचता है बल्‍कि इंटरव्‍यू देने वाले को भी कंफर्म हो जाता है कि उसकी नौकरी पक्‍की हो गई है।

 
Best Mobiles in India

English summary
job street just got into fast lane with a new concept called ‘speed hiring’, wherein suitable candidates are filtered out in flat 12 minutes.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X