स्‍पाइस का ड्रीम उनो H, यहां पर सब कुछ हिन्‍दी में मिलेगा आपको

|

अगर आपको अंग्रेजी में फोन के फीचर समझ में नहीं आते तो स्‍पाइस ने आपकी मुश्‍किल को दूर करते हुए ड्रीम उनो एच नाम का नया स्‍मार्टफोन लांच किया है जिसमें सबकुछ हिन्‍दी में दिया गया है।

राष्ट्रपति भवन घूमना चाहते हैं तो यहां से बुक करें ऑनलाइन टिकट

6,499 रुपए में स्‍पाइस ड्रीम उनो एच फ्लिपकार्ट के अलावा देश के दूसरे एक्‍सक्‍लूसिव स्‍टोर में बिक्री के लिए उपलब्‍ध है। हिन्‍दी भाषियों को ध्‍यान में रखते हुए लांच किए गए ड्रीम उनो में हिन्‍दी कीबोर्ड के अलावा गूगल की क्रोम सर्च, यू ट्यूब, गूगल मैप जैसी सेवाएं हिन्‍दी में दी गई हैं साथ ही कई दूसरे एप्‍लीकेशन भी प्री लोडेड हैं। आईए नजर डालते हैं ड्रीम उनो में दिए गए कुछ दूसरे फीचरों पर,

India’s First Truly Hindi Smartphone

India’s First Truly Hindi Smartphone

स्‍पाइस ड्रीम उनो भारत का पहला ऐसा स्‍मार्टफोन है जो पूरी तरह से हिन्‍दी भाषा पर आधारित है, यहां तक आप इसमें वाट्स ऐप, चैट और सर्च के अलावा मैप भी हिन्‍दी में प्रयोग कर सकते हैं।

Type in Hindi

Type in Hindi

फोन में हिन्‍दी टाइप करने के लिए आपको बस हिन्‍दी इनपुट ऐप प्‍लेस्‍टोर से डाउनलोड करनी होगी जिसके बाद आप फोन में (Hinglish) भाषा टाइप कर सकते हैं।

Voice Search in Hindi

Voice Search in Hindi

ड्रीम उनो में हिन्‍दी कीबोर्ड के अलावा हिन्‍दी और इंग्‍लिश वॉयस सर्च कमांड दी गईं हैं।

Explore Maps in Hindi

Explore Maps in Hindi

अगर आपको अंग्रेजी में रास्‍तों के नाम समझने में दिक्‍कत होती है तो ड्रीम उनो में हिन्‍दी मैप सपोर्ट दिया गया है यानी आप हिन्‍दी में मैप प्रयोग कर सकते हैं।

Youtube Search in Hindi

Youtube Search in Hindi

बॉलिवुड हो या फिर हॉलिवुड यू ट्यूब में आपको सब मिलेगा, अब आप यू ट्यूब में अपनी मनपसंद मूवी या फिर गानें हिन्‍दी में सर्च कर सकते हैं।

Android 4.4 Kitkat

Android 4.4 Kitkat

स्‍पाइस के ड्रीम उनो एच में एंड्रायड का 4.4 किटकैट ओएस दिया गया है इसके अलावा हिन्‍दी वर्जन सपोर्ट इसे न सिर्फ ज्‍यादा यूजर फ्रेंडली बनाता है बल्‍कि किटकैट को एंड्रायड लॉलीपॉप में अपग्रेड भी कर सकते हैं।

1.3 GHz Quadcore Processor

1.3 GHz Quadcore Processor

मेल चेक करना हो या फिर आपको गेम्‍स खेलना हो, ड्रीम उनो एच में 1.3 गीगाहर्ट का क्‍वॉड कोर प्रोसेसर लगा हुआ है जो रियल स्‍मार्टफोन एक्‍सपीरियंस देता है।

Camera

Camera

ड्रीम उनो में 5 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है जिससे आप हाई क्‍वालिटी वीडियो रिकार्डिंग भी कर सकते हैं।

Screen

Screen

स्‍पाइस ड्रीम उनो में 4.5 इंच की FWVGA स्‍क्रीन दी गई है साथ ही इसका साइज में पॉकेट फ्रेंडली है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Spice has launched a variant of its Dream Uno Android One smartphone, called the Dream Uno H, which comes with complete Hindi language support.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X