स्पाइसजेट मोबाइल एप से कैसे बुक करें टिकट

|

विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने बुधवार को एंड्रायड और आईओएस स्मार्टफोन के लिए एप लांच किया। कंपनी ने कहा कि इस एप से यात्री कभी भी बुकिंग कर सकते हैं, उड़ान कार्यक्रमों में होने वाली तब्दीली, ताजा स्थिति, रद्दीकरण या विशेष ऑफर की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

पढ़ें: हुवावे ऑनर 4 सी से टक्‍कर लेंगे ये 10 स्‍मार्टफोन

पहली बार बुकिंग और भुगतान करने के बाद एप ग्राहकों की सूचनाएं सुरक्षित कर लेता है, जिससे अगली बार भुगतान में सुविधा होती है। इस एप के सहारे ग्राहक सरलता से सीमा से अधिक सामानों की बुकिंग करा सकते हैं।

1

1

अगर आप अपने मोबाइल में स्‍पाइस जेट की एप्‍लीकेशन इंस्‍टॉन करना चाहते हैं जो एंड्रायड के लिए गूगल प्‍ले पर जाकर स्‍पाइस जेट एप्‍लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आईओएस वाले हैंडसेट में स्‍पाइस जेट एप्‍लीकेशन उपलब्‍ध है। 

2

2

एप्‍लीकेशन इंस्‍टॉल करने के बाद उसे ओपन करने पर आपको फ्लाइट बुकिंग, अपनी पुरानी बुकिंग देखने के अलावा, फ्लाइट स्‍टेट्स और डील के ऑप्‍शन दिखेंगे। 

3

3

फ्लाइट बुकिंग ऑप्‍शन पर क्‍लिक करने के बाद आपके सामने राउंड ट्रिप यानी दोनों तरफ के यात्रा टिकट और वन वे ट्रिप यानी एक तरफ का यात्रा टिकट बुक करने के अलावा तारीख सेट करने का ऑप्‍शन दिखेगा। यहां पर आप एक जगह से दूसरी जगह के टिकट सर्च कर सकते हैं। 

4

4

टिकट सलेक्‍ट करने के बाद आप एक्‍ट्रा फीचर भी एप्‍लीकेशन में चुन सकते हैं जैसे यात्रा के दौरान खाने का चुनाव, एक्‍ट्रा लगेज या फिर अपनी पसंद की सीट चुन सकते हैं। 

5

5

एप्‍लीकेशन में आप बुक किए हुए टिकट में परिवर्तन भी कर सकते हैं। जैसे अगर आपको यात्रा केंसिल करनी है या फिर उसे आगे बढ़ाना है। 

 
Best Mobiles in India

English summary
No-frills carrier SpiceJet today launched a new mobile app to help its customers make and manage bookings, check flight status and avail exclusive offers on their mobile devices with just a few taps on the screen.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X