बच्‍चों को गर्मियों में दीजिए ये टॉप 5 गैजेट

|

गर्मियां अपने पूर शवाब पर है ऐसे में बच्‍चों की गर्मियों की छुट्टियां बेकार हो जाती है, वे बाहर आउटडोर गेम जैसे बैडमिंटन, क्रिकेट नहीं खेल पाते ऊपर से बीमारी होने का खतरा वो अलग। आजकल छुट्टियों के दौरान बच्‍चों में एक्‍ट्रा एक्‍टीविटीज का चलन तेजी से बढ़ रहा है, एक्‍ट्राकेरिकुलम एक्‍टिविटीज से न सिर्फ बच्‍चों का मानसिक विकास होता है बल्‍कि वे छु्ट्टियों के दौरान बोर भी नहीं होते।

 

लेकिन बाहर के मौसम को देखकर शायद ही आपका और आपके बच्‍चों का मन बाहर जाने का करता हो ऐसे में ज्‍यादा बच्‍चों की छुट्टियां बेकार चली जातीं हैं। अगर आप चाहें तो अपने बच्‍चों को छुट्टियों का पुरा मजा दे सकते हैं इसके लिए हिन्‍दी गिजबोट आज कुछ ऐसे गैजेट लाए हैं जिनकी मदद से आप अपने बच्‍चों की छुट्टियों मजेदार बना सकते हैं। ये गैजेट मार्केट में आसानी से उपलब्‍ध भी हैं और साथ ही इनसे वे कुछ क्रिएटिव काम कर सकते हैं।

एचपी इंक एडवांटेज प्रिंटर

अगर आप एक मां हैं तो आपको पता होगा कि ज्‍यादातर बच्‍चे अपना होमवर्क करना भूल जाते हैं ये एक साधारण सी बात है लेकिन असली परेशानी तो तब शुरु होती है जब छुट्टियों के कुछ दिन पहले ही याद आता की स्‍कूल को होमर्वक भी पूरा करना है, ऐसे में बच्‍चों से ज्‍यादा चिंता होती होगी क्‍योंकि ढेर सारे प्रोजेक्‍ट के प्रिंट आउट निकालना इसके बाद उन्‍हें मैनेज करना कोई आसान काम नही।

लेकिन अगर आपके पास एचपी इंकजेट प्रिंटर है तो आपको कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं, आजकल एचपी के इंकजेट प्रिंटर काफी पसंद किए जा रहे हैं खासतौर पर एचपी इंक एडवांटेज सीरीज जिसमें आप कम कीमत में ज्‍यादा प्रिंट आउट निकाल सकते हैं। नए एडवांटेज प्रिटरों में वॉयरलैस डायरेक्‍ट और ईप्रिंट की सुविधा दी गई है। जिसकी मदद से आप किसी भी डिवाइस जैसे मोबाइल, पीसी या फिर टैबलेट से प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

  HP Ink Advantage Printer

HP Ink Advantage Printer

अगर आप एक मां हैं तो आपको पता होगा कि ज्‍यादातर बच्‍चे अपना होमवर्क करना भूल जाते हैं ये एक साधारण सी बात है लेकिन असली परेशानी तो तब शुरु होती है जब छुट्टियों के कुछ दिन पहले ही स्‍कूल का होमवर्क करने का ध्‍यान आता, ऐसे में बच्‍चों से ज्‍यादा आपको दिक्‍कत होती होगी क्‍योंकि ढेर सारे प्रोजेक्‍ट के प्रिंट आउट निकालना इसके बाद उन्‍हें मैनेज करना कोई आसान काम नही। लेकिन अगर आपके पास एचपी इंकजेट प्रिंटर है तो आपको कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं, आजकल एचपी के इंकजेट प्रिंटर काफी पसंद किए जा रहे हैं खासतौर पर एचपी इंक एडवांटेज सीरीज जिसमें आप कम कीमत में ज्‍यादा प्रिंट आउट निकाल सकते हैं। डेस्‍कजेट के नए एडवांटेज प्रिटरों में वॉयरलैस डायरेक्‍ट और ईप्रिंट की सुविधा दी गई है। जिसकी मदद से आप किसी भी डिवाइस जैसे मोबाइल, पीसी या फिर टैबलेट से प्रिंट आउट निकाल सकते हैं। अगर प्रिंट आउट की कीमत पर नजर डालेंगे तो मार्केट के दामों से ये आपको सस्‍ते पड़ेगे। एचपी इंकजेट एडवांटेड प्रिंटर कार्टेज की कीमत 449 रुपए जिससे एक बार में आप 550 प्रिंट आउट निकाल सकते हैं। तो देर मत करिए आज ही जाइए और अपने बच्‍चों के क्रिएटिव प्रोजेक्‍ट को एचपी इंकजेट प्रिंटर के साथ पूरा करिए।

HP Pavilion 23-f201in All-in-One
 

HP Pavilion 23-f201in All-in-One

आजकल ऑलइनवन पीसी भी काफी ट्रेंड में हैं, ये न सिर्फ आपके घर में जगह की बचत करते हैं बल्‍कि इन्‍हें बड़ों के साथ-साथ बच्‍चे भी प्रयोग कर सकते हैं। एक तरह से ऑल इन पीसी लैपटॉप का अच्‍छा विकल्‍प भी हैं। नए ऑलइनवन पीसी माइक्रोसॉफ्ट टच फ्रेंडली विंडो 8 के साथ बाजार में उपलब्‍ध हैं, ऑलइनवन पीसी में दिए गए नए टच इंटरफेस की मदद से आप आसानी से मौसम और नई खबरें स्‍क्रीन पर देख सकते हैं जिससे न सिर्फ आपका समय बचेगा बल्‍कि आपके बच्‍चे भी नए टच इंटरफेस डिवाइस से रूबरू हो सकेंगे।

एचपी ने हाल ही में टच स्‍मार्टपीसी की नई रेंज पेश की है जिसकी शुरुआती कीमत 39,990 रुपए है, कंपनी नई सीरीज में 3 साल की ऑनसाइट वारंटी भी दे रही है। इसी रेंज के अंतर्गत आने वाले एचपी पवेलियन 23-f201 टच स्‍मार्ट ऑलइन वन पीसी के फीचरों पर नजर डालें तो इसमें 23 इंच की फुल एचडी टच स्‍क्रीन के साथ 1 टीबी इनबिल्‍ड स्‍टोरेज दिया गया है, फास्‍ट प्रोसेसिंग पॉवर के लिए पीसी में इंटल कोर आई3-3240 3.3 गीगाहर्ट प्रोसेसर, इंटल एच 77 चिपसेट और विंडो 8 ओएस दिया गया है। मार्केट में एचपी पवेलियन 23-f201 टच स्‍मार्ट ऑलइन वन पीसी 58,990 रुपए में उपलब्‍ध है। इसके अलावा टच स्‍मार्ट एआईओ के पैकेज में 4 जीबी डीडीआर3 रैम इनबिल्‍ड है जिसकी मदद से पीसी में फास्‍ट मल्‍टीटास्‍किंग काम किए जा सकते हैं। वहीं एचपी पवेलियन 23 में इन सब के अलावा वाईफाई, 3.0 वर्जन के 2 यूएसबी पोर्ट, 2.0 वर्जन के 4 यूएसबी, 6 इन 1 मैमोरी कार्ड रीडर, इंबिल्‍ड माइक, वॉयरलैस कीबोर्ड, ऑप्‍टिकल माउस, स्‍पीकर जैसे कई फीचर दिए गए हैं। ये सभी फीचर आपके बच्‍चों के विकास में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

 

Pen drive

Pen drive

पेन ड्राइव आजकल हर किसी के लिए एक जरूरी डिवाइस बन चुकी है, फिर चाहे आप स्‍कूल में हों या कालेज में। पेन ड्राइव में आप आसानी से अपना डेटा सेव करके रख सकते हैं, इससे आप का डेटा भी सेव रहेगा और उसे कैरी करने में कोई परेशानी भी नहीं होगी। मार्केट में कई रेंज की पेन ड्राइव उपलब्‍ध हैं

Mp3 player

Mp3 player

ज्‍यादातर बच्‍चे म्‍यूजिक सुनना पसंद करते हैं, कितना अच्‍छा हो अगर आप अपने बच्‍चें को एक सरप्रराइज म्‍यूजिक प्‍लेयर गिफ्ट करें, खासकर गर्मियों में जब घर में बच्‍चे कभी-कभी बोर होते हैं, हो सकता है आगे चलकर इन्‍हीं से कोई अगला रॉक स्‍टार बने।

Smart TV

Smart TV

अगर आपके पास स्‍मार्टफोन है तो घर में स्‍मार्टटीवी क्‍यो नहीं जी हां दोस्‍तों स्‍मार्टफोन टीवी का कांसेप्‍ट तेजी से फैल रहा है। स्‍मार्टटीवी में आप ढेर सारी एप्‍लीकेशन एक्‍सेस कर सकते हैं साथ ही आपके बच्‍चे स्‍मार्टटीवी में लाइव वीडियो देखकर अपना प्रोजेक्‍ट भी बना सकते हैं।

अगर प्रिंट आउट की कीमत पर नजर डालेंगे तो मार्केट के दामों से ये आपको सस्‍ते पड़ेगे। एचपी इंकजेट एडवांटेड प्रिंटर कार्टेज की कीमत 449 रुपए जिससे एक बार में आप 550 प्रिंट आउट निकाल सकते हैं। तो देर मत करिए आज ही जाइए और अपने बच्‍चों के क्रिएटिव प्रोजेक्‍ट को एचपी इंकजेट प्रिंटर के साथ पूरा करिए।

एचपी पवेलियन 23-f201ऑल इन वन पीसी (HP Pavilion 23-f201in All-in-One)

आजकल ऑलइनवन पीसी भी काफी ट्रेंड में हैं, ये न सिर्फ आपके घर में जगह की बचत करते हैं बल्‍कि इन्‍हें बड़ों के साथ-साथ बच्‍चे भी प्रयोग कर सकते हैं। एक तरह से ऑल इन पीसी लैपटॉप का अच्‍छा विकल्‍प भी हैं। नए ऑलइनवन पीसी माइक्रोसॉफ्ट टच फ्रेंडली विंडो 8 के साथ बाजार में उपलब्‍ध हैं, ऑलइनवन पीसी में दिए गए टच इंटरफेस की मदद से आप आसानी से मौसम और खबरें स्‍क्रीन पर देख सकते हैं जिससे न सिर्फ आपका समय बचेगा बल्‍कि आपके बच्‍चे भी नए टच इंटरफेस डिवाइस से रूबरू हो सकेंगे।

बच्‍चों को गर्मियों में दीजिए ये टॉप 5 गैजेट

एचपी ने हाल ही में टच स्‍मार्टपीसी की नई रेंज पेश की है जिसकी शुरुआती कीमत 39,990 रुपए है, कंपनी नई सीरीज में 3 साल की ऑनसाइट वारंटी भी दे रही है। इसी रेंज के अंतर्गत आने वाले एचपी पवेलियन 23-f201 टच स्‍मार्ट ऑलइन वन पीसी के फीचरों पर नजर डालें तो इसमें 23 इंच की फुल एचडी टच स्‍क्रीन के साथ 1 टीबी इनबिल्‍ड स्‍टोरेज दिया गया है, फास्‍ट प्रोसेसिंग पॉवर के लिए पीसी में इंटल कोर आई3-3240 3.3 गीगाहर्ट प्रोसेसर, इंटल एच 77 चिपसेट और विंडो 8 ओएस दिया गया है। मार्केट में एचपी पवेलियन 23-f201 टच स्‍मार्ट ऑलइन वन पीसी 58,990 रुपए में उपलब्‍ध है। इसके अलावा टच स्‍मार्ट एआईओ के पैकेज में 4 जीबी डीडीआर3 रैम इनबिल्‍ड है जिसकी मदद से पीसी में फास्‍ट मल्‍टीटास्‍किंग काम किए जा सकते हैं।

वहीं एचपी पवेलियन 23 में इन सब के अलावा वाईफाई, 3.0 वर्जन के 2 यूएसबी पोर्ट, 2.0 वर्जन के 4 यूएसबी, 6 इन 1 मैमोरी कार्ड रीडर, इंबिल्‍ड माइक, वॉयरलैस कीबोर्ड, ऑप्‍टिकल माउस, स्‍पीकर जैसे कई फीचर दिए गए हैं। ये सभी फीचर आपके बच्‍चों के विकास में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

पेन ड्राइव
पेन ड्राइव आजकल हर किसी के लिए एक जरूरी डिवाइस बन चुकी है, फिर चाहे आप स्‍कूल में हों या कालेज में। पेन ड्राइव में आप आसानी से अपना डेटा सेव करके रख सकते हैं, इससे आप का डेटा भी सेव रहेगा और उसे कैरी करने में कोई परेशानी भी नहीं होगी। मार्केट में कई रेंज की पेन ड्राइव उपलब्‍ध हैं

एमपी 3 प्‍लेयर
ज्‍यादातर बच्‍चे म्‍यूजिक सुनना पसंद करते हैं, कितना अच्‍छा हो अगर आप अपने बच्‍चें को एक सरप्रराइज म्‍यूजिक प्‍लेयर गिफ्ट करें, खासकर गर्मियों में जब घर में बच्‍चे कभी-कभी बोर होते हैं, हो सकता है आगे चलकर इन्‍हीं से कोई अगला रॉक स्‍टार बने।

स्‍मार्टटीवी
अगर आपके पास स्‍मार्टफोन है तो घर में स्‍मार्टटीवी क्‍यो नहीं जी हां दोस्‍तों स्‍मार्टफोन टीवी का कांसेप्‍ट तेजी से फैल रहा है। स्‍मार्टटीवी में आप ढेर सारी एप्‍लीकेशन एक्‍सेस कर सकते हैं साथ ही आपके बच्‍चे स्‍मार्टटीवी में लाइव वीडियो देखकर अपना प्रोजेक्‍ट भी बना सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X