11 भाषाओं में टाइप कर सकेंगे मोबाइल मैसेज, जानिए कैसे ?

By Rahul
|

स्‍विफ्टकी एंड्रायड और आईओएस स्‍मार्टफोन की पॉपुलर कीबोर्ड एप्‍लीकेशन एप्‍लीकेशन हैं जिसमें आप अब 11 अन्‍य भारतीय भाषाओं में भी टाइपिंग कर सकेंगे। हो सकता है आपमें से कई लोग स्‍विफ्टकी के बारे में न जानते हों तो उन्‍हें हम बता दें, इस ऐप की मदद से आप अपने फोन में न सिर्फ फास्‍ट टाइपिंग कर सकते हैं। बल्‍कि इसमें ऑटोकैरेक्‍शन, हिंग्‍लिश टाइपिंग का फीचर भी दिया गया है।

पढ़ें: दिवाली ऑफर: टॉप 10 सैमसंग स्‍मार्टफोन जिनमें मिल रहा है भारी डिस्‍काउंट

इतना ही नहीं अगर आप लिखें गए मैसेज को सोशल नेटवर्किंग साइटों में शेयर करना चाहते हैं तो उसका ऑप्‍शन भी दिया गया है यानी अब आप ट्विटर में हिन्‍दी मैसेज भी अपने फोन से टाइप करके ट्विट कर सकते हैं।

पढ़ें: स्‍क्रीनशॉट लेने के कुछ आसान तरीके

11 भाषाओं में टाइप कर सकेंगे मोबाइल मैसेज, जानिए कैसे ?

स्‍विफ्टकी में जो नए भाषाएं जोड़ी गई हैं वे हैं, आसमी, बंगाली, गुजराती, कनड़ा, मलयालम, मराठी, उडि़या, पुजाबी, तमिल, तेलगू, उरदू, नेपाली। इसके अलावा कंपनी ने मोबाइल कीबोर्ड के लिए कई थीम भी पेश की है जिनके इस दिवाली आप अलग रंग का कीबोर्ड अपने मोबाइल में सेट कर सकते हैं। स्‍विफ्टकी ऐप को एपल डिवाइस के साथ एंड्रायड प्‍लेटफार्म पर चलने वाली डिवाइसेस में फ्री डाउनलोड किया जा सकता है।

एंड्रायड डिवाइसेस में स्‍विफ्टकी डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
आईओएस डिवाइसेस में स्‍विफ्टकी डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
If you are a speaker of India’s many languages then you are in for a treat. After many of you requested more Indian languages....

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X