2013 के सबसे चर्चित अविष्‍कार

|

2013 में टेक्‍नालॉजी की दुनियां में कई ऐसे अविष्‍कार और नई तकनीक आईं जिन्‍होंने हमें काम करने का बेहतर और आसान प्‍लेटफार्म दिया आज आपको कुछ ऐसे ही अविष्‍कारों के बारे में विस्‍तारपूर्वक बताएंगे जिन्‍होंने 2013 के टॉप अविष्‍कारों में अपना नाम दर्ज किया।

 

पढ़ें: भारत में पहली बार की गई गूगल ग्‍लास से सर्जरी

आईफोन 5एस फिंगरप्रिंट आई स्‍कैनर
एप्‍पल ने पिछले साल अपने 5एस स्‍मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्‍कैनर का ऑप्‍शन दिया जिसकी मदद से आप अपना फोन अनलॉक कर सकते हैं ये 2013 के सबसे बेहतरीन मोबाइल फीचरों में से एक था।

पढ़ें: भारत में पहली बार की गई गूगल ग्‍लास से सर्जरी

आईफोन 5एस फिंगरप्रिंट आई स्‍कैनर

आईफोन 5एस फिंगरप्रिंट आई स्‍कैनर

एप्‍पल ने पिछले साल अपने 5एस स्‍मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्‍कैनर का ऑप्‍शन दिया जिसकी मदद से आप अपना फोन अनलॉक कर सकते हैं ये 2013 के सबसे बेहतरीन मोबाइल फीचरों में से एक था।

द ब्‍लू कॉलर रोबोट

द ब्‍लू कॉलर रोबोट

बैक्‍स्‍टर नाम का ये रोबोट खासतौर से साधारण इंसान की तरह काम करने के लिए डिजाइन किया गया था। ये सुरक्षित तरीके से काम करता है और काम करने के तरीके को जल्‍दी सीखता भी है। 2013 में बैक्‍स्‍टर भी तकनीक क्षेत्र के सबसे उम्‍दा अविष्‍कारों में से एक रहा।

स्‍मार्टवॉच
 

स्‍मार्टवॉच

अगर आपको लगता है बार-बार जब से फोन निकालने में आपको दिक्‍कत होती है तो इसके लिए स्‍मार्टवॉच ले लीजिए। पिछले साल यानी 2013 में पेबल, सैमसग, नेक्‍सस ने बाजार में स्‍मार्टवॉच लांच की जिनकी मदद से आप कॉल, टेक्‍ट और स्‍काइप का प्रयोग भी कर सकते हैं। बस इन्‍हें साधारण घड़ी की तरह अपने हाथ में बांधे रहिए।

सोशल मीडिया

सोशल मीडिया

प्राइवेसी काफी जरूर है खासकर जब आप किसी को सोशल मीडियो की मदद से मैसेज भेज रहे हो। स्‍नैपचैट जैसी मोबाइल एप्‍लीकेशनें प्राइवेसी के मामले में काफी उम्‍दा है इसमें आप किसी को अगर कोई मैसेज भेजते हैं तो कुछ समय बाद वो ऑटोमेटिक अपने आप डिलीट हो जाता है।

आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस

आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस

गूगल रे कर्जविल ने एक ऐसा सॉफ्टवेयर डेवलप किया है तो आपकी सोंच, इमेज, साउंड और दूसरे डेटा को कॉपी करके सीखता है। आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस के मामले में ये एक बेहतरीन उपलब्‍धी है।

हाईवोल्‍टेज सुपरग्रिड

हाईवोल्‍टेज सुपरग्रिड

अभी तक हाईवोल्‍टेड डीसी केवल एक जगह से लेकर दूसरी जगर तक लाइन की मदद से पॉवर देती थी लेकिन अब ऐसी हाईवोल्‍टेज डीसी आ चुकी हैं जो पानी के अंदर भी कई किलोमीटर तक बिजली पहुंचा सकेंगी।

प्रीनेंटल डीएनए सीक्‍वेंसिंग

प्रीनेंटल डीएनए सीक्‍वेंसिंग

अगर आप जानना चाहते हैं आप के होने वाले बच्‍चें का चेहरा कैसा दिखेगा तो पेरेंटल डीएनए की मदद से उसे भी देख सकते हैं।

3डी प्रिंटिंग

3डी प्रिंटिंग

मेकरबोट की तरह कई मैन्‍यूफैक्‍चर 2009 से 3डी प्रिंटिंग के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। हाल ही में इन्‍होंने 3डी प्रिंटिंर पेश किए हैं जिनमें कैमरा भी लगा हुआ है तो ऑब्‍जेक्‍ट को देख कर हूबहू उसी के जैसी 3डी प्रिंट आपके सामने बना देगा यहा तक आप वाईफाई की मदद से डेटा भी इसमें ट्रांसफर कर सकते हैं।

अल्‍ट्रा एफीशियंट सोलर पॉवर

अल्‍ट्रा एफीशियंट सोलर पॉवर

2013 में सोलर पॉवर तकनीक के क्षेत्र में कई विकास हुए। पिछले साल ऐसी डिवाइस बाजार में आईं जो सुरज की दिशा को ट्रेक करके उसी दिशा में एडजस्‍ट हो जाती है इससे ज्‍यादा सोलर एनर्जी का प्रयोग किया जा सकता है।

द ब्‍लू कॉलर रोबोट
बैक्‍स्‍टर नाम का ये रोबोट खासतौर से साधारण इंसान की तरह काम करने के लिए डिजाइन किया गया था। ये सुरक्षित तरीके से काम करता है और काम करने के तरीके को जल्‍दी सीखता भी है। 2013 में बैक्‍स्‍टर भी तकनीक क्षेत्र के सबसे उम्‍दा अविष्‍कारों में से एक रहा।

स्‍मार्टवॉच
अगर आपको लगता है बार-बार जब से फोन निकालने में आपको दिक्‍कत होती है तो इसके लिए स्‍मार्टवॉच ले लीजिए। पिछले साल यानी 2013 में पेबल, सैमसग, नेक्‍सस ने बाजार में स्‍मार्टवॉच लांच की जिनकी मदद से आप कॉल, टेक्‍ट और स्‍काइप का प्रयोग भी कर सकते हैं। बस इन्‍हें साधारण घड़ी की तरह अपने हाथ में बांधे रहिए।

सोशल मीडियो
प्राइवेसी काफी जरूर है खासकर जब आप किसी को सोशल मीडियो की मदद से मैसेज भेज रहे हो। स्‍नैपचैट जैसी मोबाइल एप्‍लीकेशनें प्राइवेसी के मामले में काफी उम्‍दा है इसमें आप किसी को अगर कोई मैसेज भेजते हैं तो कुछ समय बाद वो ऑटोमेटिक अपने आप डिलीट हो जाता है।

आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस
गूगल रे कर्जविल ने एक ऐसा सॉफ्टवेयर डेवलप किया है तो आपकी सोंच, इमेज, साउंड और दूसरे डेटा को कॉपी करके सीखता है। आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस के मामले में ये एक बेहतरीन उपलब्धि है।

हाईवोल्‍टेज सुपरग्रिड
अभी तक हाईवोल्‍टेड डीसी केवल एक जगह से लेकर दूसरी जगर तक लाइन की मदद से पॉवर देती थी लेकिन अब ऐसी हाईवोल्‍टेज डीसी आ चुकी हैं जो पानी के अंदर भी कई किलोमीटर तक बिजली पहुंचा सकेंगी।

प्रीनेंटल डीएनए सीक्‍वेंसिंग
अगर आप जानना चाहते हैं आप के होने वाले बच्‍चें का चेहरा कैसा दिखेगा तो पेरेंटल डीएनए की मदद से उसे भी देख सकते हैं।

3डी प्रिंटिंग
मेकरबोट की तरह कई मैन्‍यूफैक्‍चर 2009 से 3डी प्रिंटिंग के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। हाल ही में इन्‍होंने 3डी प्रिंटिंर पेश किए हैं जिनमें कैमरा भी लगा हुआ है तो ऑब्‍जेक्‍ट को देख कर हूबहू उसी के जैसी 3डी प्रिंट आपके सामने बना देगा यहा तक आप वाईफाई की मदद से डेटा भी इसमें ट्रांसफर कर सकते हैं।

अल्‍ट्रा एफीशियंट सोलर पॉवर
2013 में सोलर पॉवर तकनीक के क्षेत्र में कई विकास हुए। पिछले साल ऐसी डिवाइस बाजार में आईं जो सुरज की दिशा को ट्रेक करके उसी दिशा में एडजस्‍ट हो जाती है इससे ज्‍यादा सोलर एनर्जी का प्रयोग किया जा सकता है।

 

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X