मोबाइल पर नौकरी ढूँढनी है तो डाउनलोड करें ये फ्री एप

|

हर साल हजारों स्‍टूडेंट अपनी पढ़ाई पूरी तरके नौकरी की तलाश में बाहर निकलते हैं, कुछ का तो कैंपस सलेक्‍शन हो जाता है तो कुछ बिजनेस करना शुरु कर देते हैं।

 

पढ़ें: नेट न्यूट्रैलिटी क्‍या है, इससे हमें क्‍या फायदा होगा ?

बाकी बचे स्‍टूडेंट को नौकरी ढूँढने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ऐसे में नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोग ठग भी लिए जाते हैं। ऑनलाइन की इस दुनिया में अब सब इंटरनेट पर मिलता है।

पढ़ें: अपने फोन में कैसे छुपाएं पर्सनल फोटो और मैसेज

बस एक क्‍लिक से अब आप अपने मोबाइल में ढेरों नौकरियां सर्च कर सकते हैं। इसके लिए मोबाइल में कुछ एप्‍लीकेशन डाउनलोड करनी होंगी, ये सभी एप्‍लीकेशनें बिल्‍कुल फ्री हैं इसके लिए आपको एक भी चार्ज नहीं देना होगा।

Naukri

Naukri

नौकरी जॉब मोबाइल एप में आपको क्‍लीन इंटरफेज़ मिलेगा जिससे जॉब्‍स सर्च करने में ज्‍यादा दिक्‍कत नहीं महसूस होती। इसके अलावा एप में आप अपना रेज्‍यूमे भी अपलोड कर सकते हैं।

Glassdoor

Glassdoor

जॉब सर्च के लिए ग्‍लासडोर भी एक पॉपुलर टूल है , इसमें आप अलग-अलग कंपनियों की सैलरी, काम करने की प्रोफाइल और रिव्‍यू भी देख सकते हैं।

Monster Jobs
 

Monster Jobs

अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो मॉनेस्‍टर जॉब एप फोन में डाउनलोड कर सकते हैं, इसमें भारत के बाहर यानी विदेशों में भी जॉब के कई ऑफर आपको मिल जाएंगे। इसके अलावा यूजर एप में ही अपली प्रोफाइल भी बना सकता है।

Freelancer

Freelancer

अगर आप फुल टाइम जॉब नहीं चाहते हैं तो फ्रीलांसर में अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं। पार्ट टाइम से लेकर प्रोजेक्‍ट बेस कई जॉब आपको इस साइट में मिल जाएंगी।

Jagran Josh Sarkari Naukri

Jagran Josh Sarkari Naukri

अगर आप सरकारी नौकरी सर्च कर रहे हैं तो जागरण जोश सरकारी नौकरी एप में आपको ढेरों सरकारी जॉब्‍स ऑफर मिल जाएंगे।

Shine

Shine

शाइन एप हिन्‍दुस्‍मान टाइम्‍स द्वारा बनाई गई एप्‍लीकेशन है, जिसमें सोशल नेटवर्किंग कनेक्‍शन के साथ कई जॉब दी गईं हैं। बेस्‍ट जॉब्‍स एप में शाइन भी शामिल है।

LinkedIn Job Search

LinkedIn Job Search

लिंक्‍डइन प्रोफेशनल्‍स का सबसे बड़ा नेटर्वक है जहां पर जॉब सर्च के अलावा कई दूसरे टूल्‍स भी दिए गए हैं। इसमें आप अपनी प्रोफेशनल प्रोफाइल भी मैंटेन कर सकते हैं।

Letsintern Now

Letsintern Now

अगर आप स्‍कूल में हैं और गर्मियों की छु‍ट्टियों में कुछ काम करना चाहते हैं तो Letsintern Now एप में आपको कई पार्ट टाइम जॉब्‍स मिल जाएंगी।

Quikr Sure

Quikr Sure

क्‍विकर के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे, पुराना सामान बेंचने और खरीदने के लिए के अलावा क्‍विकर में आप जॉब भी सर्च कर सकते हैं।

OLX

OLX

क्‍विकर की तरह ओलेक्‍ट में भी सामान के अलावा जॉब सर्च की जा सकती है इसमें आपको ढेरों छोटी-बड़ी जॉब्‍स मिल जाएंगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Best Resume Tips That old staple of the job search process, the ... Have we missed any other Android apps that can be helpful to job hunters?

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X