5 स्‍मार्टफोन एप्‍लीकेशन जो इस हफ्ते हैं "ऐप ऑफ द वीक"

By Rahul
|

रोज ढेरों मोबाइल एप्‍लीकेशने लांच होती हैं जिनमें सबसे ज्‍यादा संख्‍या गूगल प्‍ले स्‍टोर ऐप की है। अगर आप अपने मोबाइल में इंस्‍टॉल एप्‍लीकेशनों पर नजर डालें तो एक बात आपको कॉमन लगेगी, ये एप्‍लीकेशनें ज्‍यादा स्‍मार्टफोन में आप को मिल जाएंगी। फिर वो चाहे आईफोन हो, एंड्रायड फोन या फिर किसी दूसरे ओएस पर चलने वाला स्‍मार्टफोन ही क्‍यों न हो। इनमें फेसबुक, ट्विटर, लिंक्‍डइन के अलावा फोटो एडीटिंग जैसी ऐप शामिल हैं।

आज हम आपके लिए 5 बिल्‍कुल नई एप्‍लीकेशनें लाए हैं जिन्‍हें हमने ऐप ऑफ द वीक चुना है आईए नजर डालते हैं इन एप्‍लीकेशनों पर

Inbox

Inbox

गूगल ने हाल ही में इनबॉक्‍स के फीचर को लांच किया है, फिलहाल ये एप्‍लीकेशन सिर्फ इंनविटेशन पर आप प्रयोग कर सकते हैं। इसमें आप अपॉइंटमेंट, फ्लाइट बुकिंग और पैकेज डिलिवरी के अलावा कई दूसरे फीचर प्रयोग कर सकते हैं। अगर आप इनबॉक्‍स करना चाहते हैं तो [email protected] में अपनी रिक्‍वेस्‍ट भेज सकते हैं।

DROP

DROP

ड्रॉप एक म्‍यूजिक ऐप हैं जिसकी मदद से आप न सिर्फ म्‍यूजिक सुन सकते हैं बल्‍कि उसे ट्विट और शेयर भी कर सकते हैं। ड्रॉप को ऐप स्‍टोर से फ्री डाउनलोड किया जा सकता है।

Openfolio

Openfolio

यू ट्यूब में आपको हजारों ऐसे वीडियो मिल जाएंगे जो शेयर मार्केट की बारीकियों के बारे में सारी जानकारी देते हैं, लेकिन जब आप स्‍टॉक इनवेस्‍टमेंट की आती है तो ओपेन फोलियो ऐप आपकी काफी मदद कर सकती है इसमें आप अपना एक अलग इनवेस्‍टर नेटर्वक बना सकते हैं और ये सीख सकते हैं लोग कैसे इनवेस्‍ट करते हैं। आपेनफोलियो को ऐप स्‍टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

Slideshare

Slideshare

स्‍लाइड शेयर आपके द्वारा बनाए गए प्रेजेंटेशन को 60 मिलियन लोगों तक पहुंचाता है। इसे आप अपने फोन पर भी एक्‍सेस कर सकते हैं। स्‍लाइड शेयर को एप स्‍टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

Pixelmator

Pixelmator

अगर आप डेस्‍कटॉप पर फोटोशॉप यूज़ करते हैं तो मोबाइल में पिक्‍सलमेटर किसी फोटोशॉप से कम नहीं है। इसकी ऐप आप अपने मोबाइल में फ्री डाउनलोड करके अपने तस्‍वीरों में ढेरों इफेक्‍ट दे सकते हैं।

Slideshare

Slideshare

स्‍लाइड शेयर आपके द्वारा बनाए गए प्रेजेंटेशन को 60 मिलियन लोगों तक पहुंचाता है। इसे आप अपने फोन पर भी एक्‍सेस कर सकते हैं। स्‍लाइड शेयर को एप स्‍टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X