1980 में आ चुकी थी पहली सेल्‍फी स्‍टिक

|

क्या आपको पता है कि पहली सेल्फी स्टिक का आविष्कार कब हुआ? भले ही यह पिछले कुछ वर्षो से ही चलन में है, लेकिन हिरोशी यूएदा नाम के एक शख्‍स ने कैमरा कंपनी मे काम करते हुए इसका अविष्‍कार किया था। ने 1980 में ही इसका आविष्कार कर लिया था।

 

पढ़ें: इंस्टाग्राम एपल वॉच पर भी उपलब्ध

 

समाचार चैनल बीबीसी के अनुसार, यूएदा ने उस समय कैमरा निर्माता कंपनी मिनोल्टा के लिए काम करते हुए सेल्फी स्टिक को विकसित किया। यूएदा खुद फोटोग्राफी के शौकीन हैं।

1980 में आ चुकी थी पहली सेल्‍फी स्‍टिक

बीबीसी की वेबसाइट पर प्रसारित रपट में यूएदा के हवाले से कहा गया है, "एक बार जब मैं पेरिस के लोउवरे संग्रहालय मे था तो मैंने एक बच्चे से हमारी तस्वीर खींचने के लिए कहा था। लेकिन उसे कैमरा थमाकर जैसे ही मैं पीछे आया वह मेरा कैमरा लेकर भाग चुका था।" यूएदा ने इसके बाद बढ़ाई जा सकने योग्य एक स्टिक का निर्माण किया, जिसमें आगे की ओर ट्राई पॉड स्क्रू फिट किया।

पढ़ें: सस्‍ता स्‍मार्टफोन लेने जा रहे हैं तो इन 5 बातों का ख्‍याल रखें

यूएदा ने यह एक्सटेंडर स्टिक नए छोटे कैमरों के लिए इजाद की थी। यूएदा ने कैमरे के आगे एक छोटा आइना लगाया, जिससे फोटो खींचने वाले को पता लग सके कि वह कैसी तस्वीर खींच रहा है। इस एक्सटेंडर स्टिक का 1983 में पेटेंट करवाया गया, लेकिन इस खोज को व्यापारिक सफलता नहीं मिल सकी, क्योंकि उस समय इसे अनावश्यक खोज माना गया।

1980 में आ चुकी थी पहली सेल्‍फी स्‍टिक

तीन दशक बाद आज वही सेल्फी स्टिक इतना लोकप्रिय हो चुका है कि उसे संग्रहालयों, कला वीथिकाओं एवं सम्मेलनों में ले जाने पर रोक लगा दी गई है। सेल्फी स्टिक को वर्तमान लोकप्रियता दिलाने का श्रेय हालांकि कनाडा के वेन फ्रॉम को दिया जा सकता है। वेन 21वीं शताब्दी के शुरुआत में क्विक पॉड नाम से बड़ा किए जा सकने योग्य एक हाथ में पकड़ी जाने वाली स्टिक को विकसित किया। सबसे रोचक यह है कि वेन, यूएदा द्वारा खोजे गए एक्स्टेंडर स्टिक से नावाकिफ थे।

वेन ने अपने पेटेंट में यूएदा की एक्सटेंडर स्टिक का 'पूर्व प्रचलित कला' के रूप में जिक्र किया है, लेकिन उनका मानना है कि सेल्फी स्टिक को मिली मौजूदा लोकप्रियता उनके द्वारा विकसित किए गए मॉडल के कारण है। वेन का कहना है, "यह मेरी खोज का नतीजा है, और मैं इसका लिखित प्रमाण दे सकता हूं।" वेन द्वारा विकसित सेल्फी स्टिक को खूब खरीदा गया, लेकिन उसी डिजाइन से सस्ते स्टिक बनाकर दूसरी कंपनियां भी खूब कमाई करने लगी हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
They have become one of the most irritating accessories carried by tourists in recent years, but it appears the selfie stick has been a nuisance for three decades.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X