ये ऑनलाइन एक्टिविटीज आपको पहुंचा सकती हैं जेल!

By Agrahi
|

ऑनलाइन होना मजेदार होता है। आज घर पर बैठकर कोई बोर नहीं हो सकता यदि आपके पास टेक्नोलॉजी का थोड़ा साथ हो। एक लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन आपका दिन बना सकता है। ऑनलाइन होने के बाद आपको किसी और चीज की जरुरत नहीं है। लेकिन ऑनलाइन होने के साथ आपको कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरुरी है।

घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई करें वोटर आईडी कार्ड!

हर देश के कुछ अपने नियम कानून होते हैं। भारत में भी इंटरनेट इस्तेमाल करने के कई नियम हैं। इन नियमों की अनदेखी आपको जेल भी पहुंचा सकती है, साथ ही आपको फाइन भी चुकाना पड़ सकता है।

आईफोन की इससे सस्ती डील नहीं मिलेगी आपको!

आज हम बात करेंगे इन्हीं 10 नियमों की जिन्हें ऑनलाइन होते हुए जरुर ध्यान में रखना चाहिए। वरना 'लेने के देने' पड़ सकते हैं। आईए जानते हैं कौन से हैं वो 10 नियम-

ओपन वाई-फाई

ओपन वाई-फाई

ओपन वाई-फाई कनेक्शन किसी के लिए भी मुसीबत हो सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इससे कई रिस्क होते हैं। जैसे हो सकता है कि कोई टेररिस्ट, प्रिडेटर्स व कोई अन्य किसी अपराध को अंजाम देने कि साजिश कर रहे हों। इसीलिए अपने वाई-फाई में पासवर्ड सेट करना हमेशा ही सेफ माना जाता है।

सर्च हिस्ट्री डिलीट करना

सर्च हिस्ट्री डिलीट करना

सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने में भले ही आपको आम बात लगे व इसमें कुछ गलत न नजर आए। लेकिन डेविड कर्नेल के केस में ऐसा नहीं हुआ। यूएस में डेविड को सर्च हिस्ट्री डिलीट करने के लिए अरेस्ट कर लिया गया था। वह तत्कालीन वाईस प्रेसिडेंट कैंडिडेट सारह पालिन के याहू अकाउंट को हैक करने के लिए शक के घेरे में थे।

भड़कीले ट्वीट व पोस्ट
 

भड़कीले ट्वीट व पोस्ट

ट्विटर व फेसबुक पोस्ट करने से पहले थोड़ा सोच लें। यह आपके लिए मुसीबत भी बन सकती है। कई लोगों को भड़कीले व अपमानजनक पोस्ट करने के लिए भरी कीमत चुकानी पड़ी है। उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी है।

वीओआईपी

वीओआईपी

इथियोपिया में वीओआईपी सेवा का इस्तेमाल प्रतिबंधित है। इसमें स्काइप जैसी सेवाएं भी शामिल हैं।

विडियो में डांस

विडियो में डांस

ईरान में यह एक ऑफेंस माना जाता है। वहां छह लोगों को एक विडियो में डांस करने के लिए अरेस्ट कर लिया गया था। वे हैप्पी नाम के एक गाने पर डांस कर रहे थे।

इंटरनेट कमेंट्स

इंटरनेट कमेंट्स

इंटरनेट पर कंट्रोवर्शियल कमेंट करना आपके लिए बुरा हो सकता है। लेकिन सीरिया में यह थोड़ा हटके है। वहां कई स्ट्रिक्ट सेंसरशिप नियम हैं। वहां इंटरनेट पर कमेंट करना ही प्रतिबाधित है।

प्राइम मिनिस्टर के खिलाफ लिखना

प्राइम मिनिस्टर के खिलाफ लिखना

थाईलैंड में एक अमेरिकन सिटीजन को गिरफ्तार कर लिया गया था। उसने एक ट्रांसलेशन फेसबुक पोस्ट किया था। जो कि उनके अनुसार थाईलैंड के राजा के खिलाफ था।

गैंबलिंग

गैंबलिंग

कई देशों में ऑनलाइन गैंबलिंग प्रतिबंधित है। इसमें वो गेम्स भी शामिल हैं जो गैंबलिंग को प्रमोट करते हैं, जैसे पोकर व ब्लैकजैक।

फाइल शेयर करना

फाइल शेयर करना

टोरेंट और फाइल शेयरिंग कई देशों में एक मुद्दा रहा है। टोरेंट डाउनलोड करना व बिना परमिशन के म्यूजिक, मूवीज आदि के फाइल शेयर करना कई देशों में नियम के खिलाफ है।

फेसबुक पर गाने के बोल पोस्ट करना

फेसबुक पर गाने के बोल पोस्ट करना

गाने के बोल को फेसबुक पर पोस्ट करना भले ही अपराध न हो लेकिन यूएस में एक स्कूली बच्चे को इसलिए गिरफ्तार कर लिया गया था। दरअसल बच्चे ने एक रैप के कुछ बोल बोल फेसबुक पर लिखे, जो कि डराने वाले लग रहे थे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Being online is a fun. We all love to spend time online. But do you know there are some law for online activities. These 10 online activities can get you arrested. check out here.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X