ऐसे अविष्‍कार जो चौंकाने के लिए काफी है

By Rahul
|

एडवांस टेक्‍नालॉजी हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्‍सा बन चुकी है, हम चाहे जहां भी जाए हमारे पास कोई न कोई गैजेट जरूर रहेगा। मोबाइल, एमपी 3 प्‍लेयर, टार्च या फिर कॉफी मशीन, टोस्‍टर। ऐसे कई आम गैजेट है जो आप अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में प्रयोग करते हैं।

इन सब के अलावा ऐसे कई दूसरे गैजेट्स भी हैं जो आपके काफी काम आ सकते हैं। नीचे दी गई स्‍लाइड में हम ऐसे 14 गैजेटों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिन्‍हें देखकर आप थोड़ा हैरान जरूर होंगे मगर ये सभी गैजेट किसी न किसी रूप में आपके काम जरूर आएंगे।

Small tile

Small tile

फोन के नोटिफिकेशन पेनल में आप टाइल्‍स लगा सकते हैं जिसमें अपनी चाबी और जरूरी चीजों के नोटिफिकेशन सेव कर सकते हैं। 

A rearview mirror with no blind spots

A rearview mirror with no blind spots

कार में दिया गया रियर व्‍यू मिरर कैमरा आपको सीट पर बैठे बैठे पीछे का पूरा व्‍यू दिखाता है। 

A solar-powered backpack
 

A solar-powered backpack

सोलर पॉवर बैकपैक ट्रैकिंग या फिर पिकनिक वगैरह के लिए काफी उपयोगी है। इसकी मदद से आप अपने छोटे गैजेट कभी भी चार्ज करी सकते हैं। 

magnetic light switch cover

magnetic light switch cover

इस मैगनेटिक स्‍विच कवर में मैगनेट लगा हुआ है जिसमें आप अपनी लोहे की चाबिया टांग सकते हैं। 

Laser-Guided Scissors

Laser-Guided Scissors

इसमें लगी लेजर लाइट आपको कपड़ा काटते टाइम सहीं डायरेक्‍शन बताती है। 

A watch that counts down to your estimated time of death

A watch that counts down to your estimated time of death

ये कोई आम घड़ी नहीं है बलकि इसमें चल रहा टाइम आपके मरने का टाइम बताती है। 

undershirt that improves your posture

undershirt that improves your posture

ये अंडरशर्ट आपकी बॉडी का सहीं शेप में लाती है। 

solar-powered gardening system

solar-powered gardening system

ये आपके गार्डेन की मिट्टी में नमी वगैरह की जानकारी देता है। 

Digital measuring cup

Digital measuring cup

इस कप में आप जो भी लिक्‍विड डालेंगे इसके हैंडल में लगी स्‍क्रीन में उसकी मात्रा दिखने लगेगी। 

An umbrella that can withstand winds up to 100 kilometers per hour

An umbrella that can withstand winds up to 100 kilometers per hour

इस छाते की खासियत है ये 100 किलोमीटी प्रति घंटे की रफ्तार में उड़ता नहीं है। 

fully functional virtual keyboard

fully functional virtual keyboard

वर्चुअली कीबोर्ड को आप पॉकेट में रखकर कहीं भी ले जा सकते हैं। बस इसे फोन से कनेक्‍ट करके वर्चुअल कीबोर्ड को यूज कर सकते हैं। 

 
Best Mobiles in India

English summary
The technological advances that are being made have resulted in some really cool inventions making their way to the market.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X