वक़्त के साथ छोटी मगर जरुरी होते गए ये टेक्नोलॉजी गैजेट्स!

By Agrahi
|

टेक्नोलॉजी का हमारे जीवन में काफी महत्व है। अपने आस पास आपको टेक्नोलॉजी ही टेक्नोलॉजी नजर आएगी। हर दिन की जरुरत की छोटी से छोटी चीज ही ले लीजिए। किचन में रखा फ्रिज हो, हॉल में रखा टीवी या फिर स्टडी रूम में कंप्यूटर सब कुछ टेक्नोलॉजी की देन है। चलिए सब भूल जाइए और 24 घंटे अपने हाथों में मौजूद उस छोटे से स्मार्टफोन को देख लीजिए। है न टेक्नोलॉजी! लेकिन क्या आप जानते हैं कि वक़्त के साथ साथ कई टेक गैजेट्स अब काफी छोटे हो गए हैं।

 

ऐसे ही कुछ गैजेट्स की हम आज बात करेंगे। जो जब इन्वेंट हुए थे तब तो काफी बड़े थे, इतने बड़े कि उन्हें केवल लैब में ही रखा जाता था, लेकिन आज वह इतने छोटे हैं कि हमारी जेब में भी समा जाते हैं। नीचे स्लाइडर में देखिए कौन से हैं ये गैजेट्स-

#1

#1

सबसे पहला कंप्यूटर था ENIAC, यह एक पूरे कमरे की जगह लेता था। यह काफी बड़ा था। इसे सरकार की ओर से स्पोंसर किया गया था। लेकिन आज कंप्यूटर बेहद छोटा हो गया है। हर घर में आज कंप्यूटर मौजूद है, और बहुत थोड़ी सी जगह लेते हैं।

#2

#2

विंडोज लैपटॉप आज सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाते हैं। लैपटॉप और डेस्कटॉप दोनों में काफी तेजी से बदलाव हो रहे हैं। यह लैपटॉप पहले के कंप्यूटर ENIAC से काफी छोटा है। आज एक लैपटॉप को हम अपने बैग में रख कर घूम सकते हैं।

#3
 

#3

यह है सबसे पहला टेलीविज़न सेट आरसीए 630-टीएस। 1946-47 में सबसे अधिक बिकने वाला टेलीविज़न सेट था। आज के टेलीविज़न से ये कई ज्यादा बड़ा था।

#4

#4

आज का टीवी केवल एक डिस्प्ले है। ये कमाल है टेक्नोलॉजी का। यदि इस टीवी को पहले के टीवी से तोला जाए तो ये बेहद छोटे हैं।

#5

#5

ये है मोटोरोला का सबसे पहला फोन। तब के फोन का साइज़ काफी बड़ा था। यह फोन यूजर फ्रेंडली भी नहीं था।

#6

#6

आज का बेहद छोटा है। हमारी आधी दुनिय इसमें समाई है।

#7

#7

250 एमबी की ये हार्ड ड्राइव एक्सपेरिमेंट के लिए थी। 1979 में बनाई गयी थी। फोटो में यह केवल एक हार्ड ड्राइव है न कि कंप्यूटर।

#8

#8

128 जीबी का ये माइक्रोएसडी कार्ड बेहद छोटा है।

#9

#9

पहली पेनड्राइव आईबीएम द्वारा बनाई गयी थी। इसमें केवल 8एमबी स्टोरेज थी और इसकी कीमत बहुत ज्यादा थी।

#10

#10

आज की पेनड्राइव तो आपको पता ही है। साइज़ में छोटी और स्टोरेज में कमाल!

अन्य टेक स्टोरीज

अन्य टेक स्टोरीज

एंड्रायड यूजर्स के लिए बेस्ट हैं ये फोटो एडिटिंग एप्स!

ड्यूल सिम फोन खरीदने की सोंच रहे हैं तो ये रहे बेस्ट ऑप्शन

ऑनलाइन डाउनलोड करें अपना आधार कार्ड!

हिंदी गिज़बॉट

हिंदी गिज़बॉट

ऐसे ही स्टोरीज के लिए पढ़ते रहे हिंदी गिज़बॉट और लाइक करें हमारा फेसबुक पेज!

 
Best Mobiles in India

English summary
We look at 5 inventions that have changed with time and today are really small and tiny from what they really were. These technologies are being rapidly used today and can fit into your pocket or your Bag.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X