ऐसे प्रोडेक्‍ट जिन्‍हें आप रीसाइकिल कर सकते है?

|

2010 में पूरे अमेरिका से 250 मिलियन टन कूड़ा निकलता था, हो सकता है ये आकड़े आपको ज्‍यादा न लग रहे हों लेकिन अगर इसे दूसरे नजरिए से देखें तो पूरे अमेरिका में हर व्‍यक्ति करीब 2 किलो कूड़ा निकालता है जिसमें से 0.6849245 किलो कूड़ा रीसाइकिल करने वाला होता है।

 

अमेरिका में हर साल निकलने वाले इतने कूड़े से कई बड़े पार्क बनाए जा सकते हैं। हम में कई लोगों शायद इस बारे में न पता हो कि हमारे घर में निकलने वाले कूड़े में कई चीजें ऐसी होती हैं जिन्‍हें हम दोबारा रीसाइकिल कर सकते हैं। हम आपको आज कुछ ऐसी ही घरेलू चीजों के बारे में बताएंगे जिन्‍हें फेंकने की बचाए आप रीसाइकिल करने के लिए कबाड़ी वाले या फिर किसी रीसाइकिल करने वाले को दे सकते हैं।

एथलीट जूते
एथलीट शूज अक्‍सर हम खराब होने पर फेंक देते हैं लेकिन स्‍पोर्ट शू बनाने वाली कंपनी नाइक ने रीयूज ए शूज रीसाइकिल बिन का नया कांसेप्‍ट पेश किया है जिसकी मदद से नाइक पूराने एथलीट शू को रीसाइकिल करके उसे जूतों के नीचे प्रयोग होने वाली रबर में प्रयोग करेगा जो धावक को ट्रैक पर फिसलने से बचाती है।

साइकिल
आकड़ों के अनुसार अमेरिका में हर साल 15 मिलियन से अधिक सइकिल फेंक दी जाती है, लेकिन इन्‍हें अगर कूड़े में फेंकने की बजाए किसी ऐसी कंपनी को दे दी जाएं जो इन्‍हें फिर से रिन्‍यू करने के बाद उन लोगों को दे जो आर्थिक रूप से कमजोर है जो शायद साइकिलों का ढेर जमा न हो।

बाइक के पुर्जे
हर महिन बाइकों के कई ऐसे खराब पुर्जे निकलते हैं जिन्‍हें दोबारा प्रयोग नहीं किया जा सकता लेकिन ये होते धातू के ही है। अगर इन पुर्जो को रीसाइकिल किया जाए जो शायद कई दूसरी बाइको में ये फिर से काम आ जाएं।

Athletic shoes

Athletic shoes

एथलीट शूज अक्‍सर हम खराब होने पर फेंक देते हैं लेकिन स्‍पोर्ट शू बनाने वाली कंपनी नाइक ने रीयूज ए शूज रीसाइकिल बिन का नया कांसेप्‍ट पेश किया है जिसकी मदद से नाइक पूराने एथलीट शू को रीसाइकिल करके उसे जूतों के नीचे प्रयोग होने वाली रबर में प्रयोग करेगा जो धावक को ट्रैक पर फिसलने से बचाती है।

Bicycles

Bicycles

आकड़ों के अनुसार अमेरिका में हर साल 15 मिलियन से अधिक सइकिल फेंक दी जाती है, लेकिन इन्‍हें अगर कूड़े में फेंकने की बजाए किसी ऐसी कंपनी को दे दी जाएं जो इन्‍हें फिर से रिन्‍यू करने के बाद उन लोगों को दे जो आर्थिक रूप से कमजोर है जो शायद साइकिलों का ढेर जमा न हो।

Bike tools and gear
 

Bike tools and gear

हर महिन बाइकों के कई ऐसे खराब पुर्जे निकलते हैं जिन्‍हें दोबारा प्रयोग नहीं किया जा सकता लेकिन ये होते धातू के ही है। अगर इन पुर्जो को रीसाइकिल किया जाए जो शायद कई दूसरी बाइको में ये फिर से काम आ जाएं।

Brita water filters

Brita water filters

हम सभी के घरों में रोज ढेरों प्‍लास्‍टिक निकलती है जिसे हम फेंक देते हैं। लेकिन वाटरप्‍योरिफायर फिल्‍टर बनाने वाली कंपनी ब्रिटा अपने प्रोडेक्‍ट को पूरी तरह से इको फ्रेंडली बनाने के लिए उसमें रीसाइकिल पार्टस का प्रयोग कर रही है।

Carpeting

Carpeting

कारपेटिंग हम सभी अपने घर को खूबसूरत बनाने के लिए उसमें वूडेन फ्लोर और वॉल का प्रयोग करते हैं। अगर आपके घर का वुडेन फ्लोर खराब हो गया है और उसे आप फेंकने की बजाए किसी कारपेंटर की मदद से रीसाइकिल कर सकते हैं जैसे अगर आपका बेड खराब हो गया है जो उसकी लकड़ी से स्‍टूल तो बन ही सकता है।

Compact fluorescent light bulbs

Compact fluorescent light bulbs

सीएफएल में रोशनी के लिए मरकरी का प्रयोग किया जाता है। लेकिन हम से सभी लोग फ्यूल सीएफएल का ऐसे ही कूड़े में फेंक देते हैं जो हमारे पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचाता है। इसके लिए आप नजदीकी इलेक्‍ट्रिक स्‍टोर में जाकर सीएफएल को रीसाइकिल करने के लिए दे सकतीं हैं।

Cosmetics

Cosmetics

आजकल सभी कास्‍मेटिक की पैकिंग प्‍लास्‍टिक की आती है जिसे आसानी से रीसाइकिल किया जा सकता है। इसके लिए आप कबाड़ी वाले को ये ट्यूब दे सकते हैं जो इसे रीसाइकिल फैक्‍ट्री तक पहुंचाता है।

Crayonsक्रेयान

Crayonsक्रेयान

क्रेयान यानी कलर पेंसिल जो बच्‍चों की पसंदीदा चीज होती है लेकिन बच्‍चे नए क्रेयान कलर भी एक ही दिन में बेकार कर देते हैं और हम उन्‍हें फेंक देते हैं। इसके लिए पूरे विश्‍व में नेशनल क्रेयान रीसाइकिल प्रोग्राम चल रहा है जिसमें आप अपने घर के बेकार क्रेयान कलर को डोनेट कर सकते हैं।

ब्रिटा वॉटर फिल्‍टर
हम सभी के घरों में रोज ढेरों प्‍लास्‍टिक निकलती है जिसे हम फेंक देते हैं। लेकिन वाटरप्‍योरिफायर फिल्‍टर बनाने वाली कंपनी ब्रिटा अपने प्रोडेक्‍ट को पूरी तरह से इको फ्रेंडली बनाने के लिए उसमें रीसाइकिल पार्टस का प्रयोग कर रही है।

कारपेटिंग
कारपेटिंग हम सभी अपने घर को खूबसूरत बनाने के लिए उसमें वूडेन फ्लोर और वॉल का प्रयोग करते हैं। अगर आपके घर का वुडेन फ्लोर खराब हो गया है और उसे आप फेंकने की बजाए किसी कारपेंटर की मदद से रीसाइकिल कर सकते हैं जैसे अगर आपका बेड खराब हो गया है जो उसकी लकड़ी से स्‍टूल तो बन ही सकता है।

फ्लोरोसेंट बल्‍ब
सीएफएल में रोशनी के लिए मरकरी का प्रयोग किया जाता है। लेकिन हम से सभी लोग फ्यूल सीएफएल का ऐसे ही कूड़े में फेंक देते हैं जो हमारे पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचाता है। इसके लिए आप नजदीकी इलेक्‍ट्रिक स्‍टोर में जाकर सीएफएल को रीसाइकिल करने के लिए दे सकतीं हैं।

कास्‍मेटिक
आजकल सभी कास्‍मेटिक की पैकिंग प्‍लास्‍टिक की आती है जिसे आसानी से रीसाइकिल किया जा सकता है। इसके लिए आप कबाड़ी वाले को ये ट्यूब दे सकते हैं जो इसे रीसाइकिल फैक्‍ट्री तक पहुंचाता है।

क्रेयान
क्रेयान यानी कलर पेंसिल जो बच्‍चों की पसंदीदा चीज होती है लेकिन बच्‍चे नए क्रेयान कलर भी एक ही दिन में बेकार कर देते हैं और हम उन्‍हें फेंक देते हैं। इसके लिए पूरे विश्‍व में नेशनल क्रेयान रीसाइकिल प्रोग्राम चल रहा है जिसमें आप अपने घर के बेकार क्रेयान कलर को डोनेट कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X