आपके फोन में हो सकता है एडल्‍ट प्‍लेयर का हमला, कैसे करें बचाव ?

By Super
|

गत दिनों इंटरनेट सिक्योरिटी रिसर्चरों द्वारा नए एंड्रॉयड रैन्समवेयर की पहचान की गई थी जोकि पोर्नोग्राफी एप का इस्तेमाल करके लोगों से पैसों की वसूली करता था। यह यूजर्स की व्यक्तिगत जानकारियां सार्वजनिक करने या फिर डिवाइस से डाटा को डिलीट करने की धमकी देकर रुपयों की वसूलने भी करता है।

आपके फोन में हो सकता है एडल्‍ट प्‍लेयर का हमला, कैसे करें बचाव ?

एडल्ट प्लेयर नाम का यह ऐप यूजर्स को पोर्न सामग्री उपलब्ध कराता है और जब यूजर्स उसे प्ले करता है तो मोबाइल के फ्रंट कैमरा से यूजर की तस्वीरें खींच लेता है। उसके बाद मोबाइल लॉक हो जाता है और स्क्रीन पर ग्राहक से पेबल पर 500 डॉलर (लगभग 33,250) की रकम की मांग की जाती है। यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर नहीं हैं। इसे सीधे वेबपेज से ही डाउनलोड किया जा सकता है।

पढ़ें: ये 6 पोर्न साइट सबसे ज्‍यादा देखी जाती हैं भारत में

आपके फोन में हो सकता है एडल्‍ट प्‍लेयर का हमला, कैसे करें बचाव ?

आपको बताते चले कि आपको अगर लगता है कि आपके मोबाइल में ऐसे ही किसी ऐप होने का खतरा है तो अपने डिवाइस को हमेशा सेफ मोड में यूजर करे। इसके लिए हम आपको कुछ टिप्स दे हैंः

मालवेयर से करें बचावः अनेक ऐसे ऐप्स हैं जिसके साथ मैलवेयर आ जाते हैं। कोशिश करें कि संबंधित ओएसे जैसे गूगल स्टोर से ऐप इंस्टाॅल करें। मैलवेयर से मोबाइल धीमे हो जाते हैं इसलिए समय-समय पर ऐसे ऐप को हटाते रहें।

मालवेयर हटाने का तरीकाः मोबाइल की सेटिंग्स में जाकर एप्लीकेशन पर क्लिक करें। वहां आपको सभी ऐप दिखाई देंगे। अविश्वसनीय ऐप का चुनाव करें और उन्हें अनइंस्टॉल कर दें।

अविश्वसनीय स्रोत से डाउनलोड से बचेंः हमेशा याद रखें कि केवल संबंधित ओएस से ऐप इंस्टाॅल करें। अविश्वसनीय वेब से कोई भी ऐप, गेम, वीडियो आदि कभी भी डाउनलोड न करें।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Security researchers have discovered a new type of mobile malware that pretends to be a porn app, but secretly takes photos of users and then locks their phones, demanding a ransom.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X