हवा से चार्ज होगा आपका फोन

|

हवा से बिजली बनाने की बात करें तो आपके मन में विंड मील या फिर ऐसे ही कई दूसरे तरीके याद आएंगे लेकिन अगर कोई हवा से मोबाइल चार्ज करने का दावा करें तो ये आपको किसी जादू से कम नहीं लगेगा। निकोना लैब ने एक ऐसा ही स्‍मार्टफोन केस बनाया है जो हवा से फोन को चार्ज करता है। हालाकि इस केस को अभी आइफोन के लिए डिजाइन किया गया है।

पढ़ें: लोग आग लगा रहे हैं फेसबुक परपढ़ें: लोग आग लगा रहे हैं फेसबुक पर

हवा से चार्ज होगा आपका फोन

अगर आपके फोन में बैटरी खत्‍म हो जाए तो बस सिर फोड़ने के ही काम आ सकता है। मगर निकोना लैब द्वारा बनाया गया केस ऐसी दिक्‍कत आने ही नहीं देगा। ये केस फोन में आने वाले सिग्‍नल को आरएफ हारवेस्‍टिंग एंटीना की मदद से बिजली में बदल कर फोन को चार्ज करता है।

हवा से चार्ज होगा आपका फोन

पढ़ें: जानिए कितने में मिल रहा है 13 एमपी कैमरा, 8 जीबी मैमोरी वाला फोन

निकोना लैब का कहना है 90 प्रतिशत एनर्जी फोन को वाई-फाई और ब्‍लूटूथ से कनेक्‍ट करने में चली जाती है। लैब की साइट के अनुसार ये केस न सिर्फ फोन को प्रोटेक्‍ट करता है बल्‍कि सिग्‍नल की क्‍वालिटी बताने वाला इंडीकेटर, आरएफडीसी कनर्वटर, बैटरी लाइफ एक्‍टेंशन, आरएफ हारवेस्‍टिंग एंटीना जैसे फीचर दिए गए हैं।

अभी इस केस को बनाने के लिए किकस्‍टार्टर पर कैंपेन चल रहा है। प्री ऑडर करने वालो को केस $99 में दिया जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
With emerging quick charging technologies from various companies, it's time to see who's who when it comes to getting your smartphone battery fully juiced up from 0 to 100% fastest.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X