ये हैं भारतीय मर्द, महिला दिवस पर गूगल पर सबसे अधिक ये किया सर्च!

भारत में महिला दिवस पर देखिए क्या हुआ सबसे ज्यादा सर्च।

By Agrahi
|

वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी 'मेन विल बी मेन', यानी आदमी, आदमी ही रहेगा। हम ऐसा गूगल इंडिया के पिछले 7 दिनों के सर्च डाटा को देखकर कह रहे हैं। इस हफ्ते 8 मार्च को जहां दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया, वहीं भारत में जो सबसे अधिक गूगल सर्च किया गया वह है 'मेन्स डे' यानी पुरुष दिवस।

इंस्टाग्राम पर कैसे शेयर करें मल्टीपल फोटो?इंस्टाग्राम पर कैसे शेयर करें मल्टीपल फोटो?

ये हैं भारतीय मर्द, महिला दिवस पर गूगल पर सबसे अधिक ये किया सर्च!

पुरुष दिवस, जब पुरुष को भी थोड़ी लाइमलाइट मिल सके। लगता है भारत में अधिकतर पुरुष अपने दिन का इंतजार कर रहे हैं, जानना चाहते हैं कि आखिर कब उन्हें वो स्पेशल ट्रीटमेंट मिलेगा जो महिला दिवस पर महिलाओं को मिलता है। तभी तो कहते हैं 'मेन विल बी मेन'।

अप्रैल से जियो की सेवा में होंगे ये 5 बड़े बदलावअप्रैल से जियो की सेवा में होंगे ये 5 बड़े बदलाव

गूगल इंडिया के सर्च डाटा में सबसे मजेदार की बात है कि इस मेन्स डे (पुरुष दिवस) के बारे में सर्च करने वाले मर्दों की तादाद सबसे अधिक हरयाणा में रही, हरयाणा इस लिस्ट में टॉप पर है। इसके बाद नंबर आता है पंजाब, दिल्ली, कर्नाटक और फिर तेलंगाना का। वहीं इस लिस्ट में जहां हरयाणा टॉप रहा तो यूपी सबसे नीचे है।

खैर जब बात बराबरी की है तो पुरुषों का भी पूरा हक़ है कि उन्हें भी महिलाओं की तरह लाइमलाइट और स्पेशल फील कराया जाए, इसलिए पुरुष दिवस के लिए 19 नवंबर की डेट तय है। हालाँकि काफी कम लोग इसके बारे में जानते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Shocking! This What Indian MEn Has search on International Women's day. Read more detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X