ई-मेल हैक हो जाए तो क्‍या करें?

|

क्‍या आपकी ई-मेल हैकरों की नजरों से सुरक्षित है, क्‍या आपने अपनी ईमेल को सुरक्षित रखने के पुख्‍ता इंतजाम किए हैं। इन सब सवालों के जवाब अगर ना में है तो आपकी मेल में सेव निजी जानकारी किसी भी समय हैकरों द्वारा हैक की जा सकती है। पूरी दुनिया में ढेरों हैकर आपकी ईमेल को हैक करने की कोशिश करते रहते हैं इनमें से कई कामयाब भी होते हैं।

इसके लिए जरूरी है आप अपनी मेल की सुरक्षा का पूरा ध्‍यान रखें। लेकिन अगर फिर भी आपकी मेल हैक हो जाती है तो घबराएं नहीं इसके लिए हम आपको 7 ऐसे तरीके बताते हैं जिनकी मदद से आप न सिर्फ अपनी मेल हैक होने से बचा सकते हैं बल्‍कि अपनी मेल में सेव निजी जानकारी भी सेव कर सकते हैं।

पढ़ें: कैसे क्‍लीन करें लैपटॉप हिस्‍ट्री

अपने ई-मेल प्रोवाइडर द्वारा दी गई जानकारी पढ़े
सभी बड़े ई-मेल प्रोवाइडर जैसे याहू, जीमेल और माइक्रोसॉफ्ट मेल की सुरक्षा से जुड़ी सभी जानकारी साइट में देते हैं। अगर कभी आपकी मेल आईडी हैक हो जाती है तो अपने मेल सर्विस प्रोवाइडर के हेल्‍प सेक्‍शन में जाकर मेल से जुड़ी जानकारी पढ़े। जैसे मेल हैक होने के बाद क्‍या करना चाहिए?, या फिर कहीं ऐसा तो नहीं कि आपका पासवर्ड या फिर यूजर नेम गलते हो, या फिर कोई वायरस आपके पीसी में आ गया हो जिसकी वजह से मेल न ओपेन हो रही हो।

अपने ई-मेल प्रोवाइडर को कॉल करें
अगर आपकी मेल हैक हो जाती है तो अपने ईमेल प्रावाइड को कॉल करें। सभी ई-मेल प्रोवाइडरों के कस्‍टमर केयर फोन नंबर उनकी साइट में दिए होते हैं।

पढ़ें: ऑनलाइन शॉपिंग करते समय कैसे बचाएं पैसे ?

अपने दोस्‍तों और फैमली मेंमर को इसकी जानकारी दें
मेल हैक होने के बाद अपने दोस्‍तों और परिवार के अन्‍य सद्स्‍यों को इसकी जानकारी दे दें। क्‍योंकि कहीं ऐसा न हो आपकी मेल द्वारा आपके दोस्‍तों को कोई गलत मेल जाए या फिर मेल में आपके द्वारा पैसों और कोई निजी जानकारी की मांग की जाए।

मेल की सेटिंग और सिक्‍योंरिटी सेट करें
मेल हैक होने से बचने के लिए आप अपनी मेल की सिक्‍योरिटी सेटिंग में जाकर स्‍पैम मेल और कई दूसरे सेटिंग सेट कर लें। इसके अलावा अपने बैंक खाते और फोन नंबर जैसी दूसरी जानकारियों को सुरक्षित फोल्‍डर में सेव रखें।

अपना पासवर्ड और यूजर आईडी बदल दें
अगर आपके ई-मेल आईडी का पासवर्ड और यूजर आईडी काफी लोगों को पता है तो उसे बदल दें और जहां तक हो सके अपनी मेल आईडी और पासवर्ड को स्‍ट्रांग यानी मजबूत रखें। अपने नाम या फिर टेलिफोन या फिर एकाउंट नंबर को पासवर्ड या यूजर नेम कभी न बनाएं क्‍योंकि इसे कोई भी चुरा कर आपकी मेल हैक कर सकता है।

अपने ई-मेल फोल्‍ड को चेक करें
अपने ई-मेल एकाउंट को मॉनिटर करते रहे और जो भी फालतू की मेल हो उसे डिलीट कर दें। कभी-कभी फालतू साइटों के प्रमोशनल ऑफर और कई दूसरे बेकार मेल आती रहती है जिन्‍हें डिलीट कर दें वरना धीरे-धीरे ऐसी मेलों का ढेर लग जाएगा और जिससे आपको अपनी जरूरी मेल ढूड़ने में काफी दिक्‍कत होगी ऐसे में आपको हर मेल ओपेन करके देखनी पड़ेगी।

पढ़ें: विंडो लैपटॉप का बैटरी बैकप कैसे बढ़ाएं

Check your email provider's site information.

Check your email provider's site information.

सभी बड़े ई-मेल प्रोवाइडर जैसे याहू, जीमेल और माइक्रोसॉफ्ट मेल की सुरक्षा से जुड़ी सभी जानकारी साइट में देते हैं। अगर कभी आपकी मेल आईडी हैक हो जाती है तो अपने मेल सर्विस प्रोवाइडर के हेल्‍प सेक्‍शन में जाकर मेल से जुड़ी जानकारी पढ़े। जैसे मेल हैक होने के बाद क्‍या करना चाहिए?, या फिर कहीं ऐसा तो नहीं कि आपका पासवर्ड या फिर यूजर नेम गलते हो, या फिर कोई वायरस आपके पीसी में आ गया हो जिसकी वजह से मेल न ओपेन हो रही हो।

Call your email provider to report the incident

Call your email provider to report the incident

अगर आपकी मेल हैक हो जाती है तो अपने ईमेल प्रावाइड को कॉल करें। सभी ई-मेल प्रोवाइडरों के कस्‍टमर केयर फोन नंबर उनकी साइट में दिए होते हैं।

Alert family, friends and acquaintances
 

Alert family, friends and acquaintances

मेल हैक होने के बाद अपने दोस्‍तों और परिवार के अन्‍य सद्स्‍यों को इसकी जानकारी दे दें। क्‍योंकि कहीं ऐसा न हो आपकी मेल द्वारा आपके दोस्‍तों को कोई गलत मेल जाए या फिर मेल में आपके द्वारा पैसों और कोई निजी जानकारी की मांग की जाए।

Examine your personal email settings.

Examine your personal email settings.

मेल हैक होने से बचने के लिए आप अपनी मेल की सिक्‍योरिटी सेटिंग में जाकर स्‍पैम मेल और कई दूसरे सेटिंग सेट कर लें। इसके अलावा अपने बैंक खाते और फोन नंबर जैसी दूसरी जानकारियों को सुरक्षित फोल्‍डर में सेव रखें।

Change your password and user ID

Change your password and user ID

अगर आपके ई-मेल आईडी का पासवर्ड और यूजर आईडी काफी लोगों को पता है तो उसे बदल दें और जहां तक हो सके अपनी मेल आईडी और पासवर्ड को स्‍ट्रांग यानी मजबूत रखें। अपने नाम या फिर टेलिफोन या फिर एकाउंट नंबर को पासवर्ड या यूजर नेम कभी न बनाएं क्‍योंकि इसे कोई भी चुरा कर आपकी मेल हैक कर सकता है।

Look in your email folders

Look in your email folders

अपने ई-मेल एकाउंट को मॉनिटर करते रहे और जो भी फालतू की मेल हो उसे डिलीट कर दें। कभी-कभी फालतू साइटों के प्रमोशनल ऑफर और कई दूसरे बेकार मेल आती रहती है जिन्‍हें डिलीट कर दें वरना धीरे-धीरे ऐसी मेलों का ढेर लग जाएगा और जिससे आपको अपनी जरूरी मेल ढूड़ने में काफी दिक्‍कत होगी ऐसे में आपको हर मेल ओपेन करके देखनी पड़ेगी।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X