क्‍या आप जानते हैं फेसबुक के नए फीचरों के बारे में,

|

फेसबुक दुनिया में सबसे ज्‍यादा प्रयोग किया जाने वाला सोशल नेटवर्किग प्‍लेटफार्म है। रोज इसमें लाखों यूजर आते हैं। मगर फेसबुक केवल चैटिंग के लिए ही प्रयोग नहीं किया जाता। इसे कॉरपरोट सेक्‍टर में भी काफी प्रयोग किया जाता है।

फेसबुक में चैट, वीडियो चैट, ऑडियो चैट जैसे कई फीचर दिए गए हैं। मगर इनके अलावा ऐसे कई दूसरे फीचर है जिनके बारे में शायद आपको न पता हो।

Audio clips

Audio clips

सोशल नेटवर्किंग साइट की मैसेंजर एप की मदद से यूजर न सिर्फ यूजर वॉयस मैसेज भेज सकते हैं बल्‍कि टेक्‍ट और फोटो भी भेज सकते हैं। हाल ही में फेसबुक ने अपनी मैसेंजर में ऑडियो क्‍लिप भेजने का फीचर जोड़ा है।

FB@Work

FB@Work

आप चाहें तो अपने फेसबुक एकाउंट में एक अलग से वर्क एकाउंट भी बना सकते हैं जिसे आप अपने ऑफीशियली कामों के लिए प्रयोग कर सकते हैं।

Warning!

Warning!

फेसबुक में वॉरनिंग लेबल का फीचर दिया गया है जिसमें येजर उन वीडियो में वॉरिंग लेबल लगा सकते हैं जो वीडियो समाज में वॉयलेंस को बढ़ावा देते हैं।

Reading

Reading

फेसबुक फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने एक नया पेज बनाया है "A Year of Books" जिसमें अभी तक 1000000 लाइक आ चुके है।

Photos

Photos

आईओएस में अगर आप फेसबुक यूज कर रहे हैं तो उसमें फोटो अपलोड करते समय वो खुद ही अपनी क्‍वालिटी एडजस्‍ट कर लेती है साथ ही फोटो के कलर भी ऑटो एडजस्‍ट हो जाते हैं।

Thanks

Thanks

रोज करोड़ो लोग फेसबुक यूज करते हैं, अगर आप अपने दोस्‍त को थैंक्‍स कहना चाहते हैं तो इसके लिए फेसबुक में वीडियो कार्ड बना सकते हैं।

Publish

Publish

अगर अाप फेसबुक में अपने पोस्‍ट प्रमोट करना चाहते हैं तो इसके लिए फेसबुक में एक नया फीचर आ चुका है जो न सिर्फ आपके लाइक बढ़ाता है बल्‍कि उसे प्रमोट भी करता है।

Friends

Friends

फेसबुक में अगर आप किसी अंजान व्‍यक्ति को फ्रेंड रिक्‍वेट भेज रहे हैं तो आपको पहले एक वार्निंग आती है कि आप इसे जानते हैं उस वार्निंग को इगनोर करने पर अापके फ्रेंड रिक्‍वेट कैंसिल हो जाती है।

Rooms

Rooms

फेसबुक ने हाल ही में रूम का फीचर लांच किया है ये एक नई ऐप है जिसकी मदद से यूजर उन लोगों से जुड़ सकता है जो रूम ऐप में उस समय होंगे।

Save it

Save it

अगर आपको अपने फीड पोस्‍ट में कोई लिंक पसंद नहीं आता तो उसके नीचे दिए गए सेव बटन पर क्लिक करके उस लिंक को हटा सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Facbook the world's largest social media website headed by Mark Zuckerberg has over billions of users who connect to other people across the world along with their country.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X