10 स्‍मार्टफोन जो 2015 में हो सकते हैं लांच

By Rahul
|

एक जमाना था जब स्‍मार्टफोन का साइज किसी ईट से कम नहीं होता था साथ ही ये इतने भारी होते थे कि पॉकेट तो दूर आप इन्‍हें हाथ में भी आसानी से नहीं ले सकते थे। लेकिन अब जमाना स्‍मार्टवॉच का है जिसमें आप कॉल करने के साथ मेल और मैसेज भी भेज सकते हैं।

 

आने वाले दिनों में स्‍मार्टफोन की कीमत और कम होने के आसार लग रहे हैं, फिलहाल 8 रुपए से स्‍मार्टवॉच की कीमत शुरु होती है। वहीं स्‍मार्टफोन की बात करें तो नेक्‍सस 6, सैमसंग नोट 4 इस समय सबसे लेटेस्‍ट स्‍मार्टफोन में शुमार है। उम्‍मीद ही जा रही है इस साल यानी 2015 में इनके अपग्रेड वर्जन लांच हो सकते हैं। आईए नजर डालते हैं 10 ऐसे स्‍मार्टफोन्‍स पर जो 2015 में आ सकते हैं।

Samsung Galaxy S6

Samsung Galaxy S6

5.5 इंच की सुपर एमोल्‍ड स्‍क्रीन
एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप ओएस
20 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
ऑक्‍टाकोर प्रोसेसर
3जी, वाईफाई
32 जीबी इंटरनल मैमोरी, 128 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
4 जीबी रैम
3300 एमएच लाईपॉलिमर बैटरी

Samsung Galaxy Note 5

Samsung Galaxy Note 5

5.9 इंच की सुपर एमोल्‍ड स्‍क्रीन
4 जीबी रैम 16, जीबी, 32 जीबी और 64 जीबी इंटरनल मैमोरी
ऑक्‍टाकोर प्रोसेसर
फिंगरप्रिंट सेंसर
5 मेगापिक्‍सल सेल्‍फी कैमरा
हार्ट रेट सेंसर

Apple iPhone 7
 

Apple iPhone 7

क्‍वॉड कोर ए8 प्रोसेसर
14 मेगापिक्‍सल कैमरा
256 जीबी मैमोरी
4जी

HTC One M9

HTC One M9

5.2 इंच की स्‍क्रीन
1440 x 2560 रेज्‍यूलूशन
2.5 गीगाहर्ट स्‍नैपड्रैगन 805 प्रोसेसर
एंड्रायड 5.0 ओएस
128 जीबी मैमोरी

LG G4

LG G4

ऑक्‍टाकोर प्रोसेसर
6 नेटर्वक सपोर्ट
4जी सपोर्ट
1.5 गीगाहर्ट एआरएम कार्टेक्‍स ए 15 कोर
1.2 गीगाहर्ट एआरएम कार्टेक्‍स ए7 कोर
20.7 मेगापिक्‍सल कैमरा

Sony Xperia Z4

Sony Xperia Z4

5.2 इंच की स्‍क्रीन
क्‍यूएचडी स्‍क्रीन
स्‍नैपड्रेगन 810 प्रोसेसर
4 जीबी रैम
गूगल एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप ओएस

OnePlus Two

OnePlus Two

वन प्‍लस टू
5.5 इंच की 1080 पिक्‍सल फुल स्‍क्रीन
13 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा
5 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा
64 जीबी मैमोरी
क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर

Microsoft Lumia 1030

Microsoft Lumia 1030

5.8 इंच क्‍वॉड एचडी स्‍क्रीन
विंडो 8.2 ओएस
स्‍नैपड्रैगन 805 प्रोसेसर
3 जीबी रैम
32 जीबी और 64 जीबी मैमोरी
41 मेगापिक्‍सल प्‍योर व्‍यू कैमरा
4300 एमएएच बैटरी

HTC Butterfly 2

HTC Butterfly 2

5.0 इंच की एलसीडी स्‍क्रीन
एंड्रायड 4.4 किटकैट ओएस
क्‍वॉड कोर 2500 मेगाहर्ट प्रोसेसर
3जी, वाईफाई
16 जीबी इंटरनल मैमोरी, 32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
2 जीबी रैम
2700 एमएएच लाईपॉलीमर बैटरी

Samsung Galaxy F

Samsung Galaxy F

5.1 इंच की सुपर एमोल्‍ड स्‍क्रीन
इंटरनल 16 जीबी और 32 जीबी मैमोरी
3 जीबी रैम
माइक्रोएसडी कार्ड
16 मेगापिक्‍सल मेन कैमरा
2 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा
एंड्रायड 4.4.4 किटकैट ओएस

 
Best Mobiles in India

English summary
Top 10 Upcoming Rumored Smartphones Expected To Launch in 2015

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X