2013 के टॉप 5 टैबलेट जो हैं आपकी पहली पसंद

By Rahul
|

पिछले साल ढेरों टैबलेट मार्केट में आए, उनमें से कई लोगों को पसंद आए तो कईयों को लोगों ने सिरे से नकार दिया। मार्केट में टैबलेट की कई रेंज उपलब्‍ध हैं लेकिन हम आज आपको रेंज नहीं बल्‍कि टैबलेट के फीचर और लोगों की पसंद के हिसाब से टॉप 5 टैबलेट्स के बारे में बताएंगे। इनमें एप्‍पल का आईपैड एयर, मिनी, गूगल नेक्‍सस 7, सोनी एक्‍सपीरिया जी और डेल लेटीट्यूड शामिल है।

आईपैड एयर
एप्‍पल का आईपैड एयर न सिर्फ बेहद पतला है बल्‍कि भार में भी दूसरे टैबलेट्स से काफी कम है। 5 साल पहले एप्‍पल ने आईपैड सीरीज पेश की थी। आईपैड एयर में 9.7 इंच की स्‍क्रीन दी गई है साथ ही 64 बिट आईओएस 7 ओएस। कीमत- 35,900 रुपए के करीब

आईपैड मिनी
अगर आईपैड एयर सबसे बेस्‍ट टैबलेट है तो आईपैड मिनी बेस्‍ट टैबलेट में दूसरे नंबर पर आता है क्‍योंकि इस छोटे से टैबलेट में 7.9 इंच की रेटिना डिस्‍प्‍ले दिया गया है साथ ही इसे कैरी करना बेहद आसान है। कीमत-28,900 रुपए के करीब

ipad air

ipad air

एप्‍पल का आईपैड एयर न सिर्फ बेहद पतला है बल्‍कि भार में भी दूसरे टैबलेट्स से काफी कम है। 5 साल पहले एप्‍पल ने आईपैड सीरीज पेश की थी। आईपैड एयर में 9.7 इंच की स्‍क्रीन दी गई है साथ ही 64 बिट आईओएस 7 ओएस।
कीमत- 35,900 रुपए के करीब

ipad mini

ipad mini

अगर आईपैड एयर सबसे बेस्‍ट टैबलेट है तो आईपैड मिनी बेस्‍ट टैबलेट में दूसरे नंबर पर आता है क्‍योंकि इस छोटे से टैबलेट में 7.9 इंच की रेटिना डिस्‍प्‍ले दिया गया है साथ ही इसे कैरी करना बेहद आसान है।
कीमत-28,900 रुपए के करीब

Google nexus 7

Google nexus 7

गूगल नेक्‍सस 7 पॉवरफुल टैबलेट लर्वस का एक पसंदीदा टैबलेट है जिसमें दुनियां का सबसे पॉवरफुल ऑपरेटिंग सिस्‍टम दिया गया है। गूगल नेक्‍सस का नया वर्जन पहले के मुकाबले ज्‍यादा हल्‍का और फुल एचडी स्‍क्रीन के साथ आप खरीद सकते हैं। इसमें एंड्रायड का 4.3 ओएस वर्जन दिया गया है।
कीमत- 20,999 रुपए के करीब

Sony experia tablet z

Sony experia tablet z

सोनी के टैबलेट सॉफ्टवेयर के मामले में भले ही बाजार में धूम न मचा पाए हो लेकिन इनमें कुछ खास फीचर दिए गए हैं जिनकी वजह से इनकी मार्केट में एक अलग पहचान है। सोनी एक्‍सपीरिया जी न सिर्फ वाटरप्रूफ टैबलेट है बल्‍कि इसमें धूल का भी कोई असर नहीं होता।
कीमत- 44,990 रुपए के करीब

Dell Latitude 10

Dell Latitude 10

विंडो 8 लवर्स के लिए मार्केट में कम ही टैबलेट मौजूद है इनमें से से एक है डेल का लेटीट्यूड टैब 10। इंटल एटम Z2760 प्रोसेसर से लैस डेल लेटीट्यूड में 12 घंटे बैटरी बैकप लाइफ दी गई है। टैब को मिलिट्री ग्रेड मेटेरियल से बनाया गया है।
कीमत- 42,490 रुपए

गूगल नेक्‍सस 7
गूगल नेक्‍सस 7 पॉवरफुल टैबलेट लर्वस का एक पसंदीदा टैबलेट है जिसमें दुनियां का सबसे पॉवरफुल ऑपरेटिंग सिस्‍टम दिया गया है। गूगल नेक्‍सस का नया वर्जन पहले के मुकाबले ज्‍यादा हल्‍का और फुल एचडी स्‍क्रीन के साथ आप खरीद सकते हैं। इसमें एंड्रायड का 4.3 ओएस वर्जन दिया गया है। कीमत- 20,999 रुपए के करीब

सोनी एक्‍सपीरिया टैबलेट जेड
सोनी के टैबलेट सॉफ्टवेयर के मामले में भले ही बाजार में धूम न मचा पाए हो लेकिन इनमें कुछ खास फीचर दिए गए हैं जिनकी वजह से इनकी मार्केट में एक अलग पहचान है। सोनी एक्‍सपीरिया जी न सिर्फ वाटरप्रूफ टैबलेट है बल्‍कि इसमें धूल का भी कोई असर नहीं होता। कीमत- 44,990 रुपए के करीब

डेल लेटीट्यूड 10
विंडो 8 लवर्स के लिए मार्केट में कम ही टैबलेट मौजूद है इनमें से से एक है डेल का लेटीट्यूड टैब 10। इंटल एटम Z2760 प्रोसेसर से लैस डेल लेटीट्यूड में 12 घंटे बैटरी बैकप लाइफ दी गई है। टैब को मिलिट्री ग्रेड मेटेरियल से बनाया गया है। कीमत- 42,490 रुपए

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X