लग सकती है जियो अधिकारी की क्लास, ट्राई कर रही है धन धना धन की जांच

ट्राई ने कहा है कि वो रिलायंस जियो के नए ऑफर धन धना धन की जांच कर रही है।

By Agrahi
|

रिलायंस जियो शुरुआत से ही सभी अन्य टेलिकॉम कंपनियों का हॉट टारगेट बना हुआ है। कंपनी अपने सस्ते और फ्री ऑफर्स से अन्य कंपनियों को अच्छे से चिढ़ा भी रही है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि जियो ने एक के बाद एक फ्री ऑफर्स 6 महीनों से भी अधिक समय के लिए उपलब्ध कराएं हैं। जबकि हर ऑफर पर अन्य टेलिकॉम कंपनियों ने विरोध जताया था।

 
लग सकती है जियो अधिकारी की क्लास, ट्राई कर रही है धन धना धन की जांच

टेलिकॉम रेगुलेटरी ऑफ़ इंडिया (ट्राई) भी कई बार जियो को चेतावनी दे चुकी है। ट्राई ने हाल ही में जियो को अपना समर ऑफर वापस लेने को कहा था। जिस पर जियो ने एक्शन लिया और ऑफर को बंद कर दिया। हालाँकि यह काम करने में जियो कम से कम एक हफ्ते का समय लगा।

लग सकती है जियो अधिकारी की क्लास, ट्राई कर रही है धन धना धन की जांच

अब सुनने में आया है कि ट्राई जियो के नए ऑफर धन धना धन को रिव्यु कर रही है। ट्राई की ओर से जानकारी मिली है कि जियो के नए धन धना धन ऑफर की सभी जानकारी ट्राई को मिल चुकी है, जरुरत पड़ने पर ट्राई जियो के किसी अधिकारी को बुला कर पूछताछ कर सकती है।

जियो का धन धना धन ऑफर

जियो का धन धना धन ऑफर

धन धना धन ऑफर में जियो दो ऑफर पेश कर रहा है। इनमें एक 309 रुपए का है और दूसरा ऑफर 509 रुपए का है। रिलायंस जियो के हर ऑफर की तरह इस ऑफर में भी रिलायंस जियो डाटा के अलावा सभी सेवाएं मुफ्त दे रहा है। जिसमें कॉलिंग, फ्री रोमिंग, एसएमएस और एप्स शामिल हैं।

309 रुपए का प्लान

309 रुपए का प्लान

रिलायंस जियो के 309 रुपए वाले धन धना धन ऑफर में यूज़र्स को 1 जीबी डाटा प्रतिदिन मुफ्त मिलता है। जिसके बाद यदि यूज़र्स को डाटा की जरुरत हो तो यूज़र्स एक दिन का इंटरनेट प्लान ले सकते हैं। हालाँकि 1 जीबी प्रतिदिन के हिसाब से काफी है। जियो यूज़र्स इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा ले सकते हैं।

509 रुपए का धन धना धन ऑफर
 

509 रुपए का धन धना धन ऑफर

309 रुपए के धन धना धन ऑफर की ही तरह रिलायंस जियो के इस ऑफर में जियो यूज़र्स हर दिन डाटा मिलता है। इसमें लिमिट डबल है, यूज़र्स एक दिन में 2जीबी 4जी डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। बाकि सुविधाएं 309 रुपए के ऑफर के ही समान हैं।

ऑफर की वैलिडिटी

ऑफर की वैलिडिटी

रिलायंस जियो के पहले धन धना धन ऑफर की वैलिडिटी 84 दिनों की है, यानी कि पूरे 3 महीने। यूज़र्स 309 रुपए में 84 दिन तक 84 जीबी डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं 509 रुपए के रिचार्ज पर 168 जीबी डाटा यूज़र्स को मिलेगा। जिसमें अन्य सभी सेवाएं मुफ्त हैं।

प्राइम मेंबर्स के लिए है ऑफर

प्राइम मेंबर्स के लिए है ऑफर

रिलायंस जियो के ये दोनों ऑफर केवल प्राइम मेंबर्स के लिए हैं। बिना प्राइम मेंबरशिप के सब्सक्रिप्शन के यह ऑफर यूज़र्स को नहीं मिलेंगे।

अब भी ले सकते हैं प्राइम मेंबरशिप

अब भी ले सकते हैं प्राइम मेंबरशिप

यदि आप उन यूज़र्स में से हैं जिन्होंने जियो की प्राइम मेंबरशिप नहीं ली है, और धन धना धन ऑफर का लाभ लेना चाहते हैं तो आप अब भी प्राइम मेंबर बन सकते हैं। इसके लिए आपको 309+99, यानी 408 रुपए का या फिर 509+99 यानी 608 रुपए का रिचार्ज कराना होगा।

हर नेटवर्क पर फ्री है कॉल

हर नेटवर्क पर फ्री है कॉल

अन्य टेलिकॉम की तरह जियो की अनलिमिटेड कॉलिंग में कोई शर्तें नहीं है। यूज़र्स अपने जियो नंबर से किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इस पर कोई मिनट की लिमिट नहीं है।

एसटीडी भी है फ्री

एसटीडी भी है फ्री

जियो यूज़र्स को धन धना धन ऑफर में एसटीडी और लोकल दोनों ही कॉलिंग सुविधा अनलिमिटेड मिलती हैं। यानी पूरे देश में आप कहीं भी भी कॉल कर सकते हैं वो भी एक दम फ्री।

जियो से संबंधित न्यूज़

जियो से संबंधित न्यूज़

फ्री इंटरनेट नहीं, ये हैं रिलायंस जियो के 20 असली फायदेफ्री इंटरनेट नहीं, ये हैं रिलायंस जियो के 20 असली फायदे

इन जियो यूज़र्स को 309 रुपए में मिलेगा 448जीबी 4जी डाटाइन जियो यूज़र्स को 309 रुपए में मिलेगा 448जीबी 4जी डाटा

कुछ सुना आपने रिलायंस जियो का लैपटॉप आने वाला हैकुछ सुना आपने रिलायंस जियो का लैपटॉप आने वाला है

हिंदी गिज़बॉट

हिंदी गिज़बॉट

जियो से जुड़ी या टेक्नोलॉजी से जुड़ी अन्य ख़बरों के लिए पढ़ते रहे हिंदी गिज़बॉट, अपडेट्स के लिए हमारा फेसबुक पेज भी आप लाइक कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Trai is reviewing jio's dhan dhana dhan offer. Trai can call any officer of jio to ask the details and more. Read more details in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X