ट्विटर को तलाश है नए सीईओ की

By Rahul
|

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने कहा है कि उसे ऐसे मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) की तलाश है, जिसकी इसके प्रति पूर्णकालिक प्रतिबद्धता हो। सीईओ पद छोड़ रहे डिक कोस्टोलो का विकल्प चुनने के लिए कंपनी के बोर्ड ने एक चुनाव समिति गठित की है और अधिकारियों की खोज करने वाली कंपनी स्पेंसर स्टुअर्ट की भी सेवा ली है।

 

पढ़ें: जीमेल में छिपे है ये 10 फीचर, क्‍या आप जानते हैं

 
ट्विटर को तलाश है नए सीईओ की

मीडिया वेबसाइट सीएनईटी की रपट के मुताबिक, सीईओ का चुनाव कंपनी के अंदर और बाहर दोनों ही स्तरों पर किया जा रहा है और इसमें जितना समय जरूरी होगा, लगाया जाएगा।

पढ़ें: देखिए कैसे जानवर भी यूज़ करते हैं कंप्‍यूटर

इस बीच कंपनी के सह-संस्थापक और अध्यक्ष जैक डोर्सी एक जुलाई को कंपनी के अंतरिम सीईओ की भूमिका अपनाने जा रहे हैं। यह कयास लगाया जा रहा है कि वह कंपनी के स्थायी सीईओ बन जाएंगे। डोर्सी अभी मोबाइल भुगतान स्टार्टअप कंपनी 'स्क्वे यर' के भी सीईओ हैं।

ट्विटर को तलाश है नए सीईओ की

ट्विटर के सबसे शुरुआती और सबसे बड़े निवेशकों में से एक क्रिस सक्का ने हाल ही में कहा था कि सीईओ चुनाव की प्रक्रिया में लापरवाही बरती जा रही है। इसके जवाब में ट्विटर ने कहा था कि वह मुस्तैदी से काम कर रही है। कंपनी के मुख्य स्वतंत्र निदेशक और चुनाव समिति के प्रमुख पीटर करी ने कहा है कि कंपनी जहां नए सीईओ का चुनाव कर रही है, वहीं बोर्ड को डोर्सी की नेतृत्व क्षमता पर पूरा भरोसा है।

 
Best Mobiles in India

English summary
As Twitter’s board searches for someone to lead the company in the wake of Dick Costolo’s departure, the board has a message for co-founder and interim CEO Jack Dorsey give up your other company or don’t expect to be asked to stay.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X