श्याओमी का रेड्मी “2A” लॉन्च

By Super
|

चीन की प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी श्याओमी ने अपने रेडमी 2 ए मोबाइल का अपग्रेडेड वर्जन चाइना की मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस बात की जानकारी श्याओमी के सीईओ ली उन ने अपने वीबो अकाउंट से दी। इसमें उन्होंने बताया है कि यह स्मार्टफोन सीएनयू 549 (लगभग 5,700 रुपये) में मिलेगा।

पढ़ें: भारत में दिवाली के पहले लॉन्च हो सकता है आईफोन 6S और 6S Plus

श्याओमी का रेड्मी “2A” लॉन्च

नये रेडमी 2 ए स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम व 16जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। आपको बताते चले कि श्याओमी रेडमी 2 ए मोबाइल को पहले मार्च माह में चीन में सीएनयू 599 (करीब 6,250 रुपये) में लॉन्च किया गया था। इसमें 1जीबी रैम व 8जीबी की रोम थी। बाकी सभी स्पेसिफिकेशन लगभग बराबर ही हैं।

पढ़ें: आपके फोन में हो सकता है एडल्‍ट प्‍लेयर का हमला, कैसे करें बचाव ?

श्याओमी का रेड्मी “2A” लॉन्च

चलिए इसके प्रमुख फीचर्स को जान लेते हैंः

प्रोसेसरः रेडमी 2 ए स्मार्टफोन 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर लीडकोर (एल1860सी) कॉरटेक्स ए 7 प्रोसेसर के साथ आता है।
डिस्प्लेः इसमें 4.7 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 312 पीपीआई है।
रैमः इसमें 2 जीबी रैम दी गई है।
रोम: इंटरनल मैमोरी 16 जीबी उपलब्ध करवाई गई है जिसे एसडी कार्ड द्वारा 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमराः इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा उपलब्ध करवाया गया है।
बैटरीः इसमें 2200 एमएएचकी बैटरी दी गई है जोकि फास्ट चार्जिंग फीचर्स के साथ आती है।
कनेक्टीविटीः रेडमी ए 2 में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस/ए-जीपीएस और डायरेक्ट व वायरलेस डिस्प्ले फंक्शनलिटी आदि सपोर्ट दिया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi CEO Lei Jun has announced a new version of his company's Redmi 2A smartphone model. The new, enhanced Redmi 2A will go on sale in China tomorrow.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X