काफी काम आएंगे ये पॉकेट गैजेट

|

हम जब भी अपने दोस्‍तों के साथ पिकनिक या फिर कालेज के टूर पर जाते हैं तो अपने साथ कुछ गैजेट भी लेकर चलते हैं जैसे मोबाइल फोन, म्‍यूजिक प्‍लेयर, गेमिंग डिवाइस लेकिन इन सभी को रन करने के लिए बैटरी की जरूरत पड़ती है। अब ऐसे में इन्‍हें चार्ज करना है तो आपके पास एक अच्‍छी पॉकेट पॉवर बैंक होनी चाहिए जो इन सभी गैजेट्स को चार्ज कर सके।

पढ़ें: 2 जीबी रैम के साथ 5 इंच स्‍क्रीन दोनों मिलेंगे इन 10 स्‍मार्टफोनों में

इसी तरह से जहां पेन ड्राइव की मदद से आप अपने पीसी का डेटा सेव कर सकते हैं उसी तरह मोबाइल का डेटा भी पेन ड्राइव में सेव किया जा सकता है। इसके लिए आपके पास ओटीजी पेन ड्राइव होनी चाहिए जो मोबाइल और पीसी दोनों में प्रयोग की जा सकती है। ऐसे ही कई दूसरे पॉकेट गैजेट है जो हमारी रोजमर्रा के कामों में काफी काम आ सकती हैं। आईए नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही पॉकेट गैजेटों पर,

पॉवर बैंक

पॉवर बैंक

पॉवर बैंक आजकल के जमाने में काफी पॉपुलर गैजेट बनता जा रहा है। सफर के दौरान या फिर घर से मीटिंग के जल्‍दी निकलना हो अगर आपकी पॉकेट में पॉवर बैंक हैं तो आईपॉड या फिर स्‍मार्टफोन को कभी भी चार्ज कर सकते हैं। बाजार में आपको 2,500 एमएएच से लेकर 12,000 एमएएच तक की पॉवर बैंक मिल जाएगी।

स्‍मार्टफोन और पीसी के लिए यूएसबी

स्‍मार्टफोन और पीसी के लिए यूएसबी

शायद आपमें से कई लोगों को न पता हो कि अब पीसी की तरह स्‍मार्टफोन में भी पेन ड्राइव से डेटा ले सकते हैं। इसके लिए आपको यूएसबी ओटीजी पेन ड्राइव लेनी पड़ेगी साधारण पेन ड्राइव के मुकाबले ओटीजी सिर्फ 100 या फिर 200 रुपए महंगी पड़ती है लेकिन इसे पीसी और मोबाइल दोनों में प्रयोग कर सकते हैं।

ट्रैवल चार्जर
 

ट्रैवल चार्जर

अगर आप घूमने के काफी शौकीन हैं तो अपने पास हमेशा एक ट्रेवल चार्जर रखें। क्‍योंकि हर देश में अलग-अलग चार्जिंग पोर्ट होते हैं जिसमें जरूरी नहीं आपका चार्जर फिट बैठे ऐसे में ट्रेवल चार्जर की मदद से आप अपनी डिवाइस चार्ज कर सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड साइज पॉवर बैंक

क्रेडिट कार्ड साइज पॉवर बैंक

हम आपके पहले पॉवर बैंक के बारे में बता चुके हैं लेकिन ये पॉवर बैंक खासतौर पर आईफोन के लिए है जिसे आप अपनी पर्स में क्रेडिट कार्ड की तरह रख सकते हैं। यानी आपको हमेशा अलग से आईफोन का चार्जर लेकर चलने की कोई जरूरत नहीं।

क्रेडिट कार्ड साइज़ पेन ड्राइव

क्रेडिट कार्ड साइज़ पेन ड्राइव

ऐसा अक्‍सर देखा गया है जल्‍दबाजी में हम कई चीजें भूल जाते हैं लेकिन अपनी पर्स कभी नहीं भूलते। क्रेडिट कार्ड साइज पेन ड्राइव आप अपनी पर्स में बड़े आराम से रख सकते हैं। यानी जब भी आपको जरूरत पड़े पर्स से पेन ड्राइव निकाल कर प्रयोग कर सकते हैं।

पॉकेट स्‍पीकर

पॉकेट स्‍पीकर

म्‍यूजिक का मजा घर में ही क्‍यों आप बाहर भी ले सकते हैं, इसके लिए पॉकेट स्‍पीकर हैं न, इन्‍हें अपने बैंग में डालिए और कहीं भी अपने फोन से कनेक्‍ट करके पार्टी करिए।

 

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X