देखिए वीडियो: मुंबई में ड्रोन से हुई पिज्‍जा डिलीवरी

|

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई अपने यातायात जाम की वजह से प्रसिद्ध है। अभी तक आपने अमेजन ड्रोन के बारे में ही सुना और पढ़ा होगा जो भविष्‍य में डिलीवरी के लिए प्रयोग किए जाएंगे लेकिन यहां एक पिज्जा आउटलेट ने देश में पहली बार ड्रोन के जरिये अपने ग्राहक को पिज्जा पहुंचाने की उपलब्धि हासिल की है फ्रांसिस्को पिज्जेरिया के मुख्य कार्यकारी मिखेल रजनी के अनुसार ‘हम सभी ने वैश्विक ई-कामर्स कंपनी अमेजन द्वारा ड्रोन के इस्तेमाल के बारे में पढ़ा है। हमने सफलतापूर्वक 11 मई को अपने आउटलेट से डेढ़ किलोमीटर दूर एक ग्राहक को पिज्जा की डिलिवरी ड्रोन के जरिये की है। उन्होंने कहा अभी ये सिर्फ परीक्षण के लिए एक प्रयोग किया गया। लेकिन इससे इस बात को बल मिलता है कि भविष्य में इसका इस्तेमाल नियमित रूप से होने लगेगा।

 

रजनी ने कहा कि फोर रोटर ड्रोन ने सेंट्रल मुंबई के लोवर पारेल क्षेत्र से उड़ान भरकर पास की वर्ली क्षेत्र की उंची इमारत में पिज्जा की डिलिवरी की। उन्होंने दावा किया देश में पहली बार ड्रोन के जरिये पिज्जा की डिलिवरी की गई है। भारत में पिछले दो साल से परिचालन कर रही फ्रांसिस्को पिज्जेरिया पिज्जा आउटलेट ने डिलिवरी का वीडियो बनाया है जो काफी पसंद किया जा रहा है। ड्रोन से पिज्‍जा डिलीवरी करने से पहले कंपनी ने एक वाहन इंजीनियर की मदद ली गई।

<center><iframe width="100%" height="360" src="//www.youtube.com/embed/0if2PM6OBrI?feature=player_embedded" frameborder="0" allowfullscreen></iframe></center>

रजनी के अनुसार ड्रोन की मदद से डिलीवरी करना काफी आसान होगा फिलहाल कंपनी को पिज्जा डिलीवरी के लिए दोपहिया वाले एजेंट का सहारा लेना पड़ा है। प्रत्येक ऐसे कस्टमाइज्ड ड्रोन की लागत 2,000 डॉलर बैठती है , अभी ड्रोन के इस्तेमाल के मामले में कई नियामकीय पाबंदियां हैं जैसे ड्रोन को 400 फीट से अधिक उंचाई पर उड़ान की अनुमति नहीं है।

इसके अलावा कई तकनीकी दिक्कतें हैं मसलन इसके परिचालन का दायरा 8 किलोमीटर है जिसके बाद बैटरी खत्म हो जाती है, हालांकि, चार्जिंग स्टेशनों जैसे उचित ढांचे से इस समस्या को सुलझाया जा सकता है। 4 रोटर के ड्रोन संस्करण की क्षमता सीमित है, लेकिन 8 रोटर के ड्रोन के मामले में क्षमता बढ़ाकर 8 किलोग्राम तक की जा सकती है।

1

1

भारत में पहली बार ड्रोन की मदद से किसी प्रोडेक्‍ट की डिलीवरी की गई है।

2

2

ड्रोन द्वारा पिज्‍जा डिलीवरी मंबई में दो साल से चल रही फ्रांसिस्को पिज्जेरिया नाम की कंपनी ने की है।

3

3

कंपनी के अनुसार ये डिलीवरी सिर्फ एक प्रयोग के तौर पर की गई है।

4
 

4

आउटलेट से डेढ़ किलोमीटर दूर एक ग्राहक को पिज्जा की डिलीवरी की गई।

5

5

कस्टमाइज्ड ड्रोन की लागत 2,000 डॉलर बैठती है , अभी ड्रोन के इस्तेमाल के मामले में कई नियामकीय पाबंदियां हैं जैसे ड्रोन को 400 फीट से अधिक उंचाई पर उड़ान की अनुमति नहीं है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X