चाइनीज कंपनी का दावा ये है दुनिया का सबसे स्‍लिम स्‍मार्टफोन

|

कुछ समय पहले जियोनी ने दुनिया का सबसे स्‍लिमेस्‍ट स्‍मार्टफोन जियोनी ई-लाइफ S5.5 लांच किया था, मगर अब चाइनीज़ स्‍मार्टफोन कंपनी वीवो X5 मैक्स को दुनिया का सबसे स्‍लिम होने का दावा कर रही है।

कंपनी ने इसे कल एक ईवेंट के दौरान लांच किया इसके साथ वीवो Y22, वीवो X 3S, वीवो Y15 और वीवो Y22 हैंडसेट भी बाजार में उतारे। वीवो X5 मैक्‍स को सबसे पहले चाइनीज मार्केट में उतारा गया था, ये 4.75mm मोटा है, कंपनी का कहना है उसने इस फोन में इंडस्‍ट्री की सबसे पतली चेंसिस प्रयोग की है जिसका साइज 3.98mm है।

इस हफ्ते के टॉप 10 स्‍मार्टफोन जिनमें आपको मिलेगा बेस्‍ट बैटरी बैकप

चाइनीज कंपनी का दावा ये है दुनिया का सबसे स्‍लिम स्‍मार्टफोन

इसके अलावा वीवो एक्‍स 4 मैक्‍स की दूसरी सबसे बड़ी खासियत है इसमें हाईफाई 2.0 सपोर्ट दिया गया है साथ में ज्‍यादा बेहतर म्‍यूजिक एक्‍सपीरियंस के लिए यामाहा की YSS-205X चिप लगी हुई है।

वीवो एक्‍स 5 मैक्‍स में एंड्रायड का 4.4.4 किटकैट ओएस दिया गया है जो फनटच 2.0 यूआई पर रन करता है। इससे पहले श्‍याओमी और ओप्‍पो जैसी कंपनियां भी कलर ओएस और एमआईयूआई इंटरफेज़ अपने फोन में दे चुकीं हैं।

चाइनीज कंपनी का दावा ये है दुनिया का सबसे स्‍लिम स्‍मार्टफोन

वीवो एक्‍स 5 मैक्‍स में 64 बिट का ऑक्‍टाकोर क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर दिया गया है साथ में 2 जीबी रैम लगी हुई है। इसके दूसरे फीचरों पर नजर डालें तो फोन में 5.5 इंच की फुल एचडी स्‍क्रीन दी गई है। फोन की इंटरनल मैमोरी 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं। इसके कैमरा फीचरों पर नजर डालें तो फोन में 13 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा और 5 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इसमें ड्युल सिम के साथ 4जी एलटीई सपोर्ट दिया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The newest contender for the world's slimmest smartphone title, the Vivo X5Max, has been launched in India, priced at Rs. 32,980.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X