वोडाफोन इंडिया की हालत ख़राब, आईडिया या जियो में हो सकता है विलय

रिलायंस जियो ने अपने स्पेशल फ्री ऑफर्स से सभी की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। वोडाफोन इंडिया का हो सकता है विलय।

By Agrahi
|

रिलायंस जियो के मार्किट में आने से भारतीय टेलिकॉम सेक्टर का नक्षा ही बदल चुका है। कई कंपनियां जियो के आने के बाद से ही संकट में हैं, तो कुछ के ऊपर अब संकट मंडरा रहा है। बड़ी-छोटी जियो ने सभी टेलिकॉम कंपनियों को हिला कर रख दिया है।

 

हैप्पी न्यू इयर ऑफर के साथ फ्लिप्कार्ट पर मिलेगा ज़ोलो एरा 2एक्सहैप्पी न्यू इयर ऑफर के साथ फ्लिप्कार्ट पर मिलेगा ज़ोलो एरा 2एक्स

अपने सस्ते और फ्री डाटा प्लान, वॉयस कॉल्स आदि के ऑफर के साथ कंपनी ने अब तक 50 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर जोड़ लिए हैं। कहा जा रहा है कि मार्च एंड तक कंपनी के सब्सक्राइबर का आंकड़ा 100 मिलियन पार कर चुका होगा।

भीम एप: 70 लाख डाउनलोड और 10 लाख से ज्यादा ट्रांजेक्शनभीम एप: 70 लाख डाउनलोड और 10 लाख से ज्यादा ट्रांजेक्शन

आईडिया सेलुलर या रिलायंस जियो में मर्ज हो सकती है वोडाफोन इंडिया

भारत में पहले से ही अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रही कंपनियां एयरटेल और वोडाफोन समेत अन्य कंपनियां भी जियो को टक्कर देने के लिए कई तरह के प्लान पेश कर रहे हैं। जिससे अधिक से अधिक ग्राहकों को आकर्षित कर सकें, हालांकि जियो के फ्री ऑफर के आगे कोई अन्य ऑफर टिकता नज़र नहीं आ रहा है।

1 सेकेंड में किसी को भेजिए BHIM ऐप से पैसे1 सेकेंड में किसी को भेजिए BHIM ऐप से पैसे

अब खबर है कि देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन घाटे में चल रही है, जिस कारण कंपनी का किसी अन्य टेलिकॉम के साथ विलय हो सकता है।

रिलायंस जियो या आईडिया सेलुलर में हो सकता है विलय

रिलायंस जियो या आईडिया सेलुलर में हो सकता है विलय

खबरों की मानें तो वोडाफोन भारत की किसी अन्य टेलिकॉम कंपनी के साथ विलय कर सकती है। जिसमें रिलायंस जियो और आईडिया सेलुलर का नाम सबसे ज्यादा चर्चाओं में है।

कम कमाई हो सकती है कारण

कम कमाई हो सकती है कारण

कहा जा रहा है कि रिलायंस जियो के बाद से वोडाफोन की कमाई में जबरदस्त कमी आई है, जिस कारण कंपनी इस विलय के बारे में विचार कर रही है। कहा यह भी जा रहा है कि कंपनी के लंदन कार्यालय में अब चर्चाएं काफी तेज हो चुकी हैं।

हाल ही में पेश किए हैं कई सस्ते ऑफर
 

हाल ही में पेश किए हैं कई सस्ते ऑफर

जियो का मुकाबला करने के लिए वोडाफोन ने हाल ही में कई सस्ते और फ्री डाटा ऑफर अपने यूज़र्स के लिए पेश किए हैं। जो कि कंपनी को डाटा वॉर में मजबूत दावेदार बनाए हुए है। कंपनी के सबसे लेटेस्ट ऑफर में यूज़र्स मात्र 16 रुपए में एक घंटे के लिए अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

वोडाफोन की और से नहीं कोई पुष्टि

वोडाफोन की और से नहीं कोई पुष्टि

वोडाफोन के अन्य कंपनी में विलय करने की खबरें भले ही तेज हो चुकी हों, लेकिन वोडाफोन की और से फिलहाल कोई बयान नहीं आया है। न ही इस बारे में कोई पुष्टि की गई है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Vodafone India could merge with reliance jio or idea cellular. Read more in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X