4जी यूज़र बनें और पाएं 2जीबी फ्री इन्टरनेट डाटा

वोडाफोन अपनी 4जी सेवाओं का विस्तार कर रहा है। यूज़र को 4जी में उग्रादे करने पर 2जीबी फ्री डाटा मिलेगा।

By Agrahi
|

रिलायंस जियो 4जी के बाद से देश की सभी टेलिकॉम कंपनियों का जोर अपनी 4जी सेवाओं के विस्तार में है। वोडाफोन ने हाल ही में महाराष्ट्र में अपनी 4जी सेवाएं पेश की थीं। जहां नागपुर से सेवा की शुरुआत हुई थी, इसके बाद अन्य शहरों में भी 4जी सेवाएं दी गई।

 
4जी यूज़र बनें और पाएं 2जीबी फ्री इन्टरनेट डाटा

अपने एंड्रायड स्‍मार्टफोन से कर सकते हैं ये ख़ास कामअपने एंड्रायड स्‍मार्टफोन से कर सकते हैं ये ख़ास काम

अब कंपनी ने ओडिशा में सुपरनेट 4जी की शुरुआत की है। यहां 4जी की शुरुआत भुवनेश्वर से हुई है। कंपनी के अनुसार अगले साल मार्च तक ओडिशा के सभी प्रमुख शहरों तक इसे पहुंचाने की योजना बनाई है।

 

23 रुपए में अनलिमिटेड कॉल और डाटा23 रुपए में अनलिमिटेड कॉल और डाटा

वोडाफोन इंडिया के निदेशक (ऑपरेशंस) अरविंद वोहरा ने बताया, "डिजिटल भारत के एक दृढ़ साझेदार के रूप में हम ओडिशा में वोडाफोन सुपरनेट 4जी सेवाओं की शुरुआत कर खुश हैं। आज से भुवनेश्वर के हमारे उपभोक्ता और जल्द ही समूचे ओडिशा के उपभोक्ता दुनिया की सबसे बड़ी 4जी नेटवर्क का अनुभव ले सकेंगे।"

4जी यूज़र बनें और पाएं 2जीबी फ्री इन्टरनेट डाटा

दूरसंचार प्रदाता अपने ग्राहकों को मुफ्त में 4जी सिम बदलेगी तथा 2 जीबी डेटा भी देगी। इसके अलावा जो ग्राहक 1 जीबी से अधिक के पैक से रिचार्ज करेंगे, उन्हें दुगुना डेटा दिया जाएगा। वोहरा ने कहा कि इसके साथ ही वोडाफोन प्ले सेवा का तीन महीने तक मुफ्त एक्सेस भी दिया जाएगा।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Vodafone starts 4G services in Odisha as well. Read more in Hindi

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X