44 साल बाद लौटा तो उसे बड़ी अजीब लगी ये दुनिया

By Rahul
|

नाम- ओटिस जॉनसन, उम्र-69 साल, पता-न्‍यूयार्क, 44 साल जेल में रहने के बाद बाहर की दुनिया ओटिस को किसी अजूबे से कम नहीं लग रही है।

पढ़ें: ये सीक्रेट कोड्स खोल देंगे आपके फोन के सारे राज..!!

जब वे जेल गए थे तो उनकी उम्र 25 साल थी उन्‍हें एक पुलिस ऑफीसर का कत्‍ल करने के जुर्म में 44 साल की सजा सुनाई गई थी। 1960 में जब वे जेल गए थे उस समय मोबाइल फोन की न तो इतनी भरमार थी और नहीं लोग टेक्‍नालॉजी से घिरे हुए थे।

44 साल बाद लौटा तो उसे बड़ी अजीब लगी ये दुनिया

पढ़ें: प्रोफेशनल कैमेरा भी फेल है Iphone की इन तस्वीरों के सामने..!

अलजजीरा को दिए गए अपने एक इंटरव्‍यू में ओटिस ने बताया जब वे न्‍यूयार्क के टाइम्‍स स्‍क्‍वॉयर गए तो उन्‍हें यकीन नहीं हुआ कि वे उसकी जगह खड़े हैं जहां 44 साल पहले आए थे। चारों तरफ नियॉन लाइट्स के बिलबोर्ड लगे हुए थे, लोग अपने मोबाइल में आखें गड़ाए हुए कहां जा रहे थे शायद उन्‍हें ही नहीं पता, कानों में हेडफोन लगाए हुए लोग एफबीआई और सीआईए के एजेंट जैसे दिख रहे थे। एक तरह से ओटिस के लिए पूरी दुनिया की नई हो चुकी थी जहां पर लोग तारों के जाल के बीच घिरे हुए थे।

अलजजीरा द्वारा ओटिस का लिया गया ओटिस जॉनसन

Best Mobiles in India

English summary
Otis Johnson was recently released from prison after being locked away for 44 years. He was 25 when his sentence started, and 69 when he was released.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X