ब्राजील ने बनाया वर्ल्‍ड रिकार्ड, बना सबसे ज्‍यादा एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने वाला देश

|

तकनीक के मामले में हमारे दिमाग में एक ही देश का नाम सबसे पहले आता है वो हैं चाइना, भले ही हम चाइना का नाम सुनते ही प्रोडेक्‍ट की कीमत क्‍वालिटी के बारे में ये सोंचने लगते हों कि चाइना का माल है तो खराब हो जाएगा लेकिन जरा सोंचिए तकनीक के मामले में चाइना काफी आगे हैं। इसीलिए मोबाइल हो या टैबलेट सभी में चाइनीज पार्ट लगे रहते हैं।

मोबाइल फोन यूजरों की बात तो चाइना में 1.3 बिलियन मोबाइल यूजर है जबकि इस लिस्‍ट में यूएस दूसरे नंबर पर है जहां पर 333 मिलियन फोन यूजर हैं। ऐसे ही कई फैक्‍ट्स है जिनके बारे में आप जानकर हैरान रह जाएंगे। जैसे

चाइना
मोबाइल फोन - 1.2 बिलियन
स्‍मार्टफोन 246 मिलियन
फैक्‍ट- 52 प्रतिशत से ज्‍यादा चाईनीज स्‍मार्टफोन का प्रयोग करते हैं, इसके साथ 27 प्रतिशत ऐसे चाइनीज है जिनके मोबाइल में 21 से अधिक एप्‍लीकेशन हैं।

China

China

मोबाइल फोन - 1.2 बिलियन
स्‍मार्टफोन 246 मिलियन
फैक्‍ट- 52 प्रतिशत से ज्‍यादा चाईनीज स्‍मार्टफोन का प्रयोग करते हैं, इसके साथ 27 प्रतिशत ऐसे चाइनीज है जिनके मोबाइल में 21 से अधिक एप्‍लीकेशन हैं।

U.S

U.S

मोबाइल फोन 333 मिलियन
230 मिलियन स्‍मार्टफोन
यूएस में 18 साल से लेकर 54 साल के हर व्‍यक्ति के पास स्‍मार्टफोन हैं उनमें से 40 प्रतिशत ऐसे लोग हैं जिनकी उम्र 65 साल से ज्‍यादा है और उनकी सालाना इनकम 50 लाख के करीब है।

Japan

Japan

मोबाइल फोन- 128 मिलियल
78 मिलियन स्‍मार्टफोन
फैक्‍ट- जापानी मोबाइल यूजर एप्‍लीकेशनों को काफी पसंद करते हैं। जापान में ज्‍यादातर यूजरों के मोबाइल में एवरेज 41 एप्‍लीकेशन मिल जाएंगी लेकिन वे सोशल नेटवर्किंग के मामले में जापानी थोड़े उदासीन होते हैं।

Brazil

Brazil

मोबाइल फोन - 259 मिलियन
55 मिलियन स्‍मार्टफोन
ब्राजील में स्‍मार्टफोन यूजर सोशल नेटवर्किंग को ज्‍यादा पसंद करते हैं। ब्राजील ही एक ऐसा देश है जहां पर सबसे ज्‍यादा सोशल नेटवर्किंग एप्‍लीकेशन डाउनलोड की जाती हैं।

India

India

मोबाइल फोन 700 मिलियन
44 मिलियन स्‍मार्टफोन
भारत में पुरुष वर्ग मोबाइल फोन का प्रयोग एप्‍लीकेशन और इंटरनेट सर्फिंग के लिए करते हें जबकि वुमेन मोबाइल यूजर ज्‍यादातर फोन का इस्‍तेमाल कॉल करने के लिए करतीं हैं। इसके अलावा भारत में लोग मोबाइल को चैटिंग के लिए भी काफी प्रयोग करते हैं।

यूनाइटेड नेशन
मोबाइल फोन 333 मिलियन
230 मिलियन स्‍मार्टफोन
यूएस में 18 साल से लेकर 54 साल के हर व्‍यक्ति के पास स्‍मार्टफोन हैं उनमें से 40 प्रतिशत ऐसे लोग हैं जिनकी उम्र 65 साल से ज्‍यादा है और उनकी सालाना इनकम 50 लाख के करीब है।

जापान
मोबाइल फोन- 128 मिलियल
78 मिलियन स्‍मार्टफोन
फैक्‍ट- जापानी मोबाइल यूजर एप्‍लीकेशनों को काफी पसंद करते हैं। जापान में ज्‍यादातर यूजरों के मोबाइल में एवरेज 41 एप्‍लीकेशन मिल जाएंगी लेकिन वे सोशल नेटवर्किंग के मामले में जापानी थोड़े उदासीन होते हैं।

ब्राजील
मोबाइल फोन - 259 मिलियन
55 मिलियन स्‍मार्टफोन
ब्राजील में स्‍मार्टफोन यूजर सोशल नेटवर्किंग को ज्‍यादा पसंद करते हैं। ब्राजील ही एक ऐसा देश है जहां पर सबसे ज्‍यादा सोशल नेटवर्किंग एप्‍लीकेशन डाउनलोड की जाती हैं।

भारत
मोबाइल फोन 700 मिलियन
44 मिलियन स्‍मार्टफोन
भारत में पुरुष वर्ग मोबाइल फोन का प्रयोग एप्‍लीकेशन और इंटरनेट सर्फिंग के लिए करते हें जबकि वुमेन मोबाइल यूजर ज्‍यादातर फोन का इस्‍तेमाल कॉल करने के लिए करतीं हैं। इसके अलावा भारत में लोग मोबाइल को चैटिंग के लिए भी काफी प्रयोग करते हैं।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X