क्‍या करें अगर आपका फोन चार्ज नहीं हो रहा ?

By Gizbot Bureau
|

शाम को थक हार कर घर आने पर आप क्‍या करते हैं सबसे पहले खुद को थोड़ा चार्ज करने के लिए चाय या फिर पानी पीते हैं। इसी तरह हमारा स्‍मार्टफोन भी दिन भर के कामों से थक कर शाम को चार्जिंग मागंता है। मगर कभी-कभी छोटी-मोटी दिक्‍कतों की वजह से फोन चार्ज नहीं होता।

 

भारत में कहां-कहां है OnePlus Service Centre ? भारत में कहां-कहां है OnePlus Service Centre ?

ऐसे में सीधे सर्विस सेंटर या फिर फोन शॉप में जाने से पहले कुछ चीजों को खुद परखना काफी जरूरी है हो सकता है किसी छोटी दिक्‍कत की वजह से फोन चार्ज न हो रहा हो।

फोन रीस्‍टार्ट करे

फोन रीस्‍टार्ट करे

अगर आपको फोन चार्ज नहीं हो रहा है तो सबसे पहले चार्जिंग एडॉप्‍टर निकाल कर उसे दोबारा चार्ज करें। 

Check the USB cable

Check the USB cable

एक बार अपनी यूएसबी केबल को किसी दूसरे फोन में भी लगाकर देख लें हो सकता है यूएसबी केबल में कुछ खराबी हो। 

मैन सॉकेट एडाप्‍टर

मैन सॉकेट एडाप्‍टर

अगर यूएसबी केबल सहीं है तो मेन एडाप्‍टर में दूसरी यूएसबी केबल लगाकर देखें। 

यूएसबी पोर्ट के पिन चेक करें
 

यूएसबी पोर्ट के पिन चेक करें

कभी-कभी यूएसबी पोर्ट के पिन भी टूट जाते हैं जिससे फोन में करेंट नहीं पहुंचता और वो चार्ज नहीं हो पाता। 

दूसरी यूएसबी केबल का प्रयोग न करें

दूसरी यूएसबी केबल का प्रयोग न करें

हर फोन को चार्ज करने के लिए अलग-अलग चार्जिंग करेंट की जरूरत होती है इसलिए उसी पोर्ट से अपना फोन चार्ज करें जिससे आपका फोन चार्ज होता हो। 

Use recovery mode

Use recovery mode

फोन में दिए गए रिकवरी मोड का प्रयोग करें। हो सकता है किसी सॉफ्टवेयर फॉल्‍ट की वजह से फोन चार्ज न हो रहा हो। 

फोन का पोर्ट साफ रखें

फोन का पोर्ट साफ रखें

अपने फोन को हमेशा साफ रखें कभी-कभी फोन में धूल जमने की वजह से वो चार्ज नहीं होता। 

बैटरी बदलें

बैटरी बदलें

अगर आपका फोन काफी पुराना है तो उसकी बैटरी पॉवर कम हो चुकी होगी या फिर बैटरी बिल्‍कुल खराब हो गई होगी। ऐसे में नई बैटरी फोन में डाल लें। 

बेकार की ऐप अनइंस्‍टॉल कर दें

बेकार की ऐप अनइंस्‍टॉल कर दें

वैसे ऐसा कम ही होता है फोन में इंस्‍टॉल कोई एप उसकी चार्जिंग का प्रभावित करती है लेकिन कई बार बैटरी क्‍लीनर ऐप फोन की चार्जिंग में दिक्‍कत दे सकती है। अगर इस तरह की कोई एप प्रयोग कर रहे हैं तो अनइंस्‍टॉल कर दे। आजकल के स्‍मार्टफोन में ऐसी ऐप्‍स की जरूरत नहीं पड़ती। 

चार्जिंग के दौरान फोन प्रयोग न करें

चार्जिंग के दौरान फोन प्रयोग न करें

अगर जरूरत न हो तो चार्जिंग के दौरान फोन का इस्‍तेमाल न करें, इससे फोन के हीट होने की संभावना ज्‍यादा रहती है खासकर गेम्‍स जैसे हैवी टास्‍क चार्जिंग के दौरान न करें।  

 
Best Mobiles in India

English summary
It was a tiring day at work, you come back home and plug in the socket for charging your iPhone, and oops!...it doesn't. Nightmare, right!

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X